Political Science August 18, 2021bbphelpLeave a Comment on Political Science Welcome to your Political Science Name Email 1. भारत में विविधता में एकता' की विशेषता किसने बतायी?(A) महात्मा गाँधीमा(B) सुभाष चन्द्र बोस(C) राजेन्द्र प्रसाद(D) जवाहरलाल नेहरू 2. संविधान में भारत के किस राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त था?(A) जम्मू-कश्मीर(B) सिक्किम(C) नगालैण्ड(D) अरुणाचल प्रदेश 3. संविधान की प्रस्तावना में बन्धुता का आदर्श क्यों रखा गया?(A) सामाजिक विकास हेतु(B) सामाजिक न्याय हेतु(C) स्वतन्त्रता हेतु(D) राष्ट्रीय एकता हेतु 4. राज्यों के पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था?Add description here!(A) गोविन्द वल्लभ पन्त(B) सरदार के. एम. पन्निकर(C) पण्डित हृदयनाथ कुंजरू(D) न्यायमूर्ति फजल 5. 1956 में कौन-से द्विभाषी राज्य बने?(A) बम्बई व पंजाब(B) उत्तर प्रदेश व बिहार(C) केरल व तमिलनाडु(D) पश्चिम बंगाल व उड़ीसा 6. भाषाई आधार पर सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई ?(A) आन्ध्र प्रदेश(B) मध्य प्रदेश(C) उत्तर प्रदेश(D) अरुणाचल प्रदेश 7. भाषा को नहीं बल्कि सामरिक महत्व के तत्व को देखते हुए सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई?(A) आन्ध्र प्रदेश(B) नगालैण्ड(C) मेघालय(D) गोवा 8. गोवा भारत संघ का राज्य किस वर्ष बना?(A) 1967 में(B) 1987 में ।(C) 1985 में(D) 1950 में 9. भारत में लौह पुरुष के नाम से कौन जाने जाते हैं(A) महात्मा गाँधीमा(B) जवाहरलाल नेहरू(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल गा(D) इनमें से कोई नहीं 10. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?(A) पं. नेहरू(B) सरदार पेटली(C) डॉ. राधाकृष्णन्(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 11. भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था?(A) सी. राजगोपालाचारी(B) सी. आर. दास ,(C) लॉर्ड माउण्टबेटन मामा(D) राजेन्द्र प्रसाद | 12. भारत में वर्तमान में कुल कितने संघ शासित प्रदेश हैं?(A) 6(B) 7(C) 8(D) 9 13. ताशकन्द समझौता पर कब हस्ताक्षर हुए थे?(A) 1966 में(B) 1972 में(C) 1998 में(D) 2002 में 14. किस भाषा के आधार पर 1953 में आन्ध्र प्रदेश का गठन हुआ था?(A) तेलुगु(B) मलयालम(C) कन्नड़(D) तमिल 15. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?(A) अम्बेडकर(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद(C) डॉ. राधाकृष्णन(D) इनमें से कोई नहीं 16. कौन भारतीय व्यक्ति भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था?(A) सी. आर. दास(B) सी राजगोपालाचारी(C) पं. जवाहरलाल नेहरू(D) इनमें से कोई नहीं 17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?(A) डब्ल्यू. सी. बैनर्जीया(B) महात्मा गाँधी(C) ए. ओ. ह्यूम(D) एनी बेसेन्टी 18. भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन-सा है?(A) आन्ध्र प्रदेश(B) मध्य प्रदेश(C) उत्तर प्रदेश(D) अरुणाचल प्रदेश 19. भारत में कुल कितने राज्य हैं?(A) 26(B) 27(C) 28(D) 29 20. भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री कौन थे?(A) अम्बेडकर(B) सरदार पटेल(C) पं. नेहरू(D) इनमें से कोई नहीं 21. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी?(A) 1905(B) 1906(C) 1907(D) 1908 22. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी भारत की सात बहनों में शामिल नहीं है?(A) नगालैण्ड(B) मिजोरम लिया(C) मेघालय(D) उत्तराखण्ड 23. भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था?(A) 26 जनवरी 1950(B) 26 जनवरी 1951(C) 26 जनवरी 1952(D) इनमें से कोई नहीं 24. भारत के पहले गृहमन्त्री कौन थे?(A) के. एम. मुंशीका(B) डॉ. अम्बेडकर(C) सरदार पटेल(D) पंडित नेहरू 25. भारत के लौह पुरुष के रूप में कौन जाना जाता है?(A) सुभाष चन्द्र बोस(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल(C) भगत सिंह(D) लाला लाजपत राय 26. भारत और पाकिस्तान ने सिन्धु नदी जल समझौते पर हस्ताक्षर किये ?(A) 1962(B) 1966(C) 1960(D) 1971 27. भारतीय राजनीतिक दलीय व्यवस्था को किस श्रेणी में रखा गया है?(A) एक-दलीय व्यवस्था(B) द्वि-दलीय व्यवस्था(C) बहु-दलीय व्यवस्था(D) एकल दल प्रभुत्व व्यवस्था उत्तर :C 28. कांग्रेस के युवा तुर्कों में किसे जाना जाता है?(A) लाल बहादुर शास्त्री(B) कामराज(C) निजलिंगप्पा माटा(D) चन्द्रशेखर 29. भारत में कम्युनिस्ट पार्टी को सत्ता में आने का सर्वप्रथम अवसर कब मिला?(A) 1952 के पहले चुनाव के बाद(B) 1957 में दूसरे चुनाव के बाद(C) 1962 के तीसरे चुनाव के बाद(D) 1967 के चौथे चुनाव के बाद 30. भारत की किस पार्टी को दक्षिणपंथी पार्टियों की कोटि में रखा जा सकता है?(A) बहुजन समाज पार्टी(B) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(C) भारतीय जनता पार्टी(D) क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी Time is Up!