POL.SCIENCE October 5, 2021bbphelpLeave a Comment on POL.SCIENCE Welcome to your POL.SCIENCE Name Email 1. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमन्त्री ने की थी ?(A) मनमोहन सिंह(B) नरसिम्हा राव(C) राजीव गाँधी(D) वी. पी. सिंह 2.“विश्व के सन्दर्भ में सोचो, देश के हित में करो।" यह सूत्र किसने प्रचारित किया ?(A) मार्शल मैकलुहान(B) आर. रॉबर्टसन(C) अमर्त्य सेन(D) मनमोहन सिंह 3. किसने कहा कि “साम्राज्यवाद पूँजीवाद का अन्तिम चरण है" ?(A) एच. जे. लास्की(B) वी. आई. लेनिन(C) के. एन. क्रूमाह(D) सामिर अमीन 4. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है ?(A) रेडक्रॉस सासाइटी(B) एमनेस्टी इन्टरनेशनल(C) यूनिसेफ(D) इनमें से कोई नहीं 5. पहला पर्यावरण शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?(A) जिनेवा में(B) वियना में(C) मॉण्ट्रियल में(D) क्योटो में 6. ओजोन परत में हो रहे तीव्र क्षय के कारण कौन-सी किरण पृथ्वी के वातावरण को नुकसान पहुँचा रही है ?(A) गामा-रे(B) एक्स-रे(C) इन्फ्रारेड-रे(D) अल्ट्रावायलेट-रे 7. सामरिक सुरक्षा उपक्रम या नक्षत्र युद्ध कार्यक्रम किस देश ने बनाया ?(A) संयुक्त राज्य अमेरिका(B) सोवियत संघ(C) चीन(D) फ्रांस 8. 'साझी त्रासदी' का सूत्र किसने दिया ?(A) इन्दिरा गाँधी(B) गैरेट हार्डिन(C) एच. ब्रूण्डटलैण्ड(D) बी.बी. घाली 9. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?(A) 1971(B) 1974(C) 1980(D) 1998 10. सी.टी.बी.टी. प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कब स्वीकारा गया ?(A) 1995(B) 1996(C) 1997(D) 1998 11. विश्व में शान्ति बनाए रखने का दायित्व किस पर है ?(A) महासभा(B) सुरक्षा परिषद(C) आर्थिक व सामाजिक परिषद्(D) महासचिव 12. 'शान्ति हेतु एकजुट हो जाओ' योजना का प्रस्तावक कौन था ?(A) डीन अचेसन(B) ए. ग्रोमाइको(C) एन्थोनी एडिन(D) मार्शल टीटो 13. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितनी धाराएँ हैं ?(A) 111(B) 112(C) 115(D) 120 14. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय अवस्थित कहाँ है ?(A) जिनेवा में(B) बर्लिन में(C) न्यूयार्क में(D) हेग में 15. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई ?(A) 1946 में(B) 1947 में(C) 1948 में(D) 1944 में 16. मानवाधिकार परिषद् की स्थापना कब हुई ?(A) 2005(B) 2004(C) 2006(D) 2008 17. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस महासचिव की वाय दुर्घटना में मृत्यु हुई ?(A) ट्रागिव लॉर्ड(B) डैग हैमरशोल्ड(C) ऊथांट(D) डॉ. बी. बी. घाली 18. संयुक्त राष्ट्र पदबन्ध की रचना किसने की ?(A) एफ. डी. रूजवेल्ट(B) जोसेफ स्टालिन(C) विन्सटन चर्चिल(D) च्यांग काई शेक 19. 1972 में भारत-पाक के बीच हुए समझौते को क्या कहते हैं ?(A) शिमला समझौता(B) लाहौर समझौता(C) कराची समझौता(D) नई दिल्ली समझौता 20. चीन ने विदेश व्यापार हेतु खुले द्वार की नीति कब अपनाई ?(A) 1978 में(B) 1975 में(C) 1985 में(D) 1990 में 21. दक्षेस में कुल कितने देश हैं ?(A) 5(B) 6(C) 7(D) 8 22. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई ?(A) 1957(B) 1992(C) 2005(D) 2006 23. 1957 में अपनी स्थापना के समय यूरोपीय संघ का क्या नाम था ?(A) यूरोप का आर्थिक समुदाय(B) आर्थिक समुदाय(C) यूरोप का इस्पात व कोयला समुदाय(D) यूरोपीय संघ 24. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के उपरान्त कौन-सा देश महाशक्ति के रूप में उभरा ?(A) जर्मनी(B) इटली(C) अमेरिका(D) चीन 25. निम्नलिखित में कौन नाटो का सदस्य नहीं है ?(A) भारत(B) ब्रिटेन(C) फ्रांस(D) जर्मनी 26. स्टालिन संविधान कब लागू हुआ ?(A) 1936 में(B) 1924 में(C) 1977 में(D) 1999 में 27. वारसा सन्धि को सबसे पहले किस राज्य ने छोड़ा ?(A) पोलैण्ड(B) युगोस्लोविया(C) अल्बानिया(D) पूर्वी जर्मनी 28. 1917 में रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की ?(A) कार्ल मार्क्स(B) फ्रेडरिक एंजिल्स(C) लेनिन(D) स्टालिन 29. 'वारसा सन्धि' किस देश का सैनिक गुट था ?(A) सोवियत संघ(B) अमेरिका(C) पश्चिम जर्मन(D) फ्रांस 30. परमाणु अप्रसार सन्धि पर किस राज्य ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं ?(A) ईरान(B) उत्तरी कोरिया(C) भारत(D) चीन 31. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?(A) जवाहरलाल नेहरू(B) सुकर्णो(C) अब्दुल नासिर(D) मार्शल टीटो 32. पहला गुट-निरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ ?(A) नई दिल्ली में(B) बेलग्रेड में(C) कैरो में(D) हवाना में 33. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था किस आयोग की अनुशंसाओं पर आधारित है ?(A) काका कालेलकर आयोग(B) मण्डल आयोग(C) सच्चर आयोग(D) पटवर्धन आयोग 34. "मनरेगा" कार्यक्रम की शुरुआत की गई –(A) अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा(B) इन्द्र कुमार गुजराल के द्वारा(C) मनमोहन सिंह के द्वारा(D) एच. डी. देवगौड़ा के द्वारा 35. बिहार विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल कितना है ?(A) 6 वर्ष(B) 5 वर्ष(C) 4 वर्ष(D) 7 वर्ष 36. भारत में गठबन्धन की सरकार के पहले प्रधानमन्त्री कौन थे ?(A) वी. पी. सिंह(B) देवगौड़ा(C) इन्द्रकुमार गुजराल(D) अटल बिहारी वाजपेयी 37. 1989 में किसने राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार का नेतृत्व किया ?(A) वी. पी. सिंह(B) इन्दिरा गाँधी(C) देवीलाल(D) चन्द्रशेखर 38. निम्नलिखित में से कौन नेता वी. पी. सिंह सरकार में उप प्रधानमन्त्री था ?(A) चन्द्रशेखर(B) लालू प्रसाद यादव(C) देवीलाल(D) एस. आर. बोम्मई 39. 2014-19 में लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ?(A) मीरा कुमार(B) श्री ओम बिरला(C) मीरा सिंह(D) सुषमा स्वराज 40. भारतीय जनता पार्टी को किस पार्टी का पुनर्जन्म कहा जाता है ?(A) भारतीय जनता दल(B) भारतीय क्रान्ति दल(C) भारतीय लोक दल(D) इनमे से कोई नही 41. किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया ?(A) 42वाँ(B) 44वाँ(C) 65वाँ(D) 73वाँ 42. पहला पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कौन था ?(A) काका साहब कालेलकर(B) बी. पी. मण्डल(C) बी. आर. अम्बेडकर(D) वी. पी. सिंह 43. अकाली आन्दोलनकारियों की क्या माँग थी ?(A) अलग पंजाब(B) खालिस्तान(C) पृथक् राष्ट्र(D) इनमें से कोई नहीं 44. बोडोलैण्ड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है ?(A) असम(B) नगालैण्ड(C) मेघालय(D) मिजोरम 45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यीय आपातकाल लगाया जा सकता है ?(A) अनुच्छेद 352(B) अनुच्छेद 356(C) अनुच्छेद 360(D) अनुच्छेद 368 46. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति अन्तर्निहित है ?(A) अनुच्छेद 368(B) अनुच्छेद 13(C) अनुच्छेद 72(D) अनुच्छेद 108 47. भारत में संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है ?(A) अनुच्छेद 352(B) अनुच्छेद 356(C) अनुच्छेद 360(D) अनुच्छेद 364 48. नागरिक स्वतन्त्रता संघ से किसका नाम जुड़ा है ?(A) वी. एम. तारकुण्डे(B) राजेन्द्र सच्चर(C) अधिवक्ता मुखी(D) एच. डी. सूरी 49. कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी के संस्थापक नेता कौन थे ?(A) बहुगुणा(B) इन्दिरा गाँधी(C) जगजीवन राम(D) रामविलास पासवान 50. गैर-कांग्रेसवाद का नारा किसने दिया ?(A) राम मनोहर लोहिया(B) कर्पूरी ठाकुर(C) चन्द्रशेखर(D) कामराज Please fill in the comment box below. Time is Up!