History Daily Test Series – 01 October 8, 2022bbphelpLeave a Comment on History Daily Test Series – 01 Welcome to your History Daily Test Series - 01 Name 1. 'दामिन-इ-कोह' क्या था?(A) भूभाग(B) तलवार(C) उपाधि(D) घोड़ा 2. अकबर ने सोच-समझकर जिसको दरबारं की मुख्य भाषा बनाया(A) हिंदवी(B) अरबी(C) फारसी(D) तुर्की 3. अकबर ने जजिया को समाप्त कर दिया था(A) 1564 ई० में(B) 1556 ई० में(C) 1570 ई० में(D) 1605 ई० में 4. यास्सा (राजकीय नियम) किसने लागू किये थे?(A) तैमूर(B) चंगेज खाँ(C) बाबर(D) अकबर 5. फेर्तेहपुर सिकरी को राजधानी किसने बनाया?(A) अकबर(B) जहाँगीर(C) शाहजहाँ(D) बाबर 6. बाबर चंगेज खाँ का कौन-सा वंशज था?(A) पाँचवाँ(B) सातवाँ(C) बारहवाँ(D) चौदहवाँ 7. अकबर का वजीर था(A) बैरम खाँ(B) मुनीम खाँ(C) टोडरमल(D) अब्दुल रहीम 8. संथाल विद्रोह का नेता कौन था?(A) बिरसा मुण्डा(B) सिद्ध(C)कालीराम(D) इनमें से कोई नहीं 9. कॉर्नवालिस कोड बना(A) 1797 ई० में(B) 1775 ई० में(C) 1805 ई. में(D) 1793 ई. में 10. इस्तमरारी बंदोबस्त लागू किए जाने के बाद कितने प्रतिशत से अधिक जमींदारियाँ हस्तांतरित कर दी गई थीं?(A) 75 प्रतिशत(B) 95 प्रतिशत(C) 15 प्रतिशत(D) 45 प्रतिशत 11. अंग्रेजों ने सर्वप्रथम अपनी फैक्ट्री कहाँ स्थापित किया था?(A) हल्दियाँ(B) सूरत(C) कोचीन(D) इनमें से सभी 12. महालवाड़ी बन्दोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया?(A) मार्टिन बर्ड(B) रीड(C) मुनरो(D) बुकानन 13. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था?(A) सिद्धू(B) गोमधर कंवर(C) चित्तर सिंह(D) विरसामुण्डा 14.अवध में 1857 में विद्रोह का नेतृतव किसने किया था?(A) मंगल पांडेय ने(B) तात्या टोपे ने(C) बेगम हजरतमहल ने(D) लक्ष्मीबाई ने 15. बिहार में 1857 के विद्रोह का प्रमुख नेता कौन था/थी?(A) बाजीराव(B) लक्ष्मीबाई(C) दिलीप सिंह(D) कुंवर सिंह 16. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया?(A) बेगम हजरत महल ने(B) खान बहादुर खाँ ने(C) बहादुरशाह द्वितीय ने(D) तत्या टोपे ने 17.'बंगाल आर्मी की पौधशाला' किसे कहा जाता था?(A) हैदराबाद को(B) अवध को(C) झाँसी को(D) कानपुर को 18. सागर में 1 जुलाई 1857 को विद्रोह का आरंभ किसने किया?(A) शेख रमजान(B) बख्तवली(C) मर्दन सिंह(D) बोधन दौआ 19. तात्या टोपे ने अंग्रेजों को अत्यधिक सताया। उसे किस स्थान पर 18 अप्रैल, 1859 को फंसी दी गई?(A) झाँसी(B) शिवपुरी(C) कानपुर(D) दिल्ली 20. 1857 की क्रान्ति से पूर्व अफवाह फैल रही थी, कौन-सी अफवाह सही है?(A) कारतूसों में गाय एवं सुअर की चर्वी भरी हुई है।(B) घी, आटा व शक्कर में गाय व सुअर की हड्डियों का चूरा मिला(C) गाँवों में चपातियाँ एवं छावनी में कमल के फूल भेजे जा रहे हैं(D) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थीं 21. पटना में 1857 के क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया?(A) पीरअली(B) अमर सिंह(C) वाजिद अली(D) कुंवर सिंह 22. सैनिकों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली राइफल का नाम क्या था, जो 1857 के विद्रोह का कारण बनीं?(A) इनफील्ड(B) ब्राउन बेस(C) रेमिंगटन आर 5(D) इनमें से कोई नहीं 23. औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल किये जाते हैं(A) मद्रास, कलकता तथा बम्बई(B) विशाखापट्टनम, कोच्चि तथा मैसूर(C) दिल्ली, सूरत तथा आगरा(D) इनमें से कोई नहीं 24. अखिल भारतीय जनगणना का पहला प्रयास जिस वर्ष किया गया था, वह था(A) 1872 ई० में(B) 1772 ई० में(C) 1716 ई० में(D) 1657 ई० में 25. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्दी बस्ती का नाम था(A) फोर्ट सेंट जॉर्ज(B) फोर्ट सेंट डेविड(C) फोर्ट विलियम(D) इनमें से कोई नहीं 26.नगर का प्रधान अधिकारी कहलाता था(A) पुरपाल(B) नागरक(C) कोतवाल(D) प्रधान 27. 14 नवम्बर किनका जन्म दिवस है?(A) महात्मा गाँधी(B) बाल गंगाधर तिलक(C) जवाहरलाल नेहरू(D) लाल बहादुर शास्त्री 28. नेताजी सभाषचन्द्र बोस ने 1939 में किस पार्टी का गठन किया था?(A) भारतीय स्वतंत्रता पार्टी(B) आजाद हिन्द फौज(C) क्रांतिकारी मोर्चा(D) फॉरवर्ड ब्लॉक 29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?(A) 1881(B) 1885(C) 1888(D) 1890 30. 1942 ई० में कौन आंदोलन हुआ?(A) खिलाफत(B) असहयोग(C) सविनय अवज्ञा(D) भारत छोड़ो Time is Up!