History Daily Online Test 2 October 26, 2022bbphelpLeave a Comment on History Daily Online Test 2 Welcome to your History Daily Online Test 2 Name 31. विष्णु को अपना पति कौन मानती थीं?(A) मीरा(B) अंडाल(C) कराइकल(D) इनमें से सभी 32. काशी में किस प्रसिद्ध सन्त का जन्म हुआ?(A) मीरा(B) कबीर(C) गुरुनानक(D) बल्लभाचार्य 33. 'सुल्तान उल हिन्द' किसे कहा गया?(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती(B) शेख सलीम चिश्ती .(C) निजामुद्दीन औलिया(D) फरीदउद्दीन गंज-ए-शकर 34. फतेहपुर सीकरी को राजधानी किसने बनाया?(A) अकबर(B) जहाँगीर(C) शाहजहाँ(D) बाबर 35. 'गोपुरम' का सम्बन्ध है(A) गाय से(B) नगर से . .(C) व्यापार से(D) मंदिर से 36. विजयनगर शासकों के जो उड़ीसा के समकालीन राजवंश के शासक थे, उनका नाम था(A) राजपति(B) गजपति(C) अश्वपति(D) राष्ट्रपति 37. विजयनगर साम्राज्य की अन्तिम राजधानी जो तिरुपति के समीप थी.का नाम क्या था?(A) चन्द्रगिरि(B) पेनुकोण्डा(C) त्रिवेन्द्रम(D) इनमें से कोई नहीं 38. उड़ीसा के गजपति राज्य की स्थापना हुई थी(A) 1535 ई० में(B) 1435 ई० में(C) 1635 ई० में(D) 1235 ई० में 39. किस विदेशी यात्री ने अपने यात्रा वृत्तान्त 'तीन समुद्रों पार की यात्रा' लिखकर भारत-रूस मैत्री का आधार तैयार किया(A) निकोलो कोण्टी(B) अफनासी निकितन(C) जी०एस० लिविदेव(D) डेमिंगौस पेइज 40. महानवमी के डिब्बे को किस विदेशी यात्री ने 'विजय का भवन' की संज्ञा दी?(A) डेमिंगौस पेइज(B) फर्नाओ नूनीज(C) अब्दुर्रज्जाक(D) निकोली कोण्टी 41. आमुक्तमाल्याद किसने लिखी?(A) हरिहर-1(B) बुक्का -I(C) देवराय-I(D) कृष्णदेवराय 42. 'दीन-ए-इलाही' संबंधित है(A) बाबर(B) हुमायूँ(C) अकबर(D) औरंगजेब 43. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया?(A) जहाँगीर(B) शाहजहाँ(C) बाबर(D) अकबर 44. आइने के अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थीं(A) पाँच(B) तीन(C) चार(D) सात 45. परगना मुगल काल में था(A) एक प्रशासनिक प्रमंडल(B) प्रांतों की राजधानी(C) विशालतम प्रांत(D) इनमें से कोई भी नही 46. अकबरनामा एवं 'आइन-ए-अकबरी' के अनुवादक कौन थे?(A) वेबरीज(B) जैरेट(C) ब्लाकमैन(D) सभी 47. साम्राज्यवादी इतिहासकार है(A) अब्दुल कादिर बदायूँनी(B) डब्ल्यू०एच० मोरलैण्ड(C) आर०पी० त्रिपाठी(D) आर०एस० शर्मा 48. “जीतल" क्या था? .(A) शस्त्र(B) वाद्य यंत्र(C) सिक्का(D) उपाधि 49. निम्नलिखित में कौन मुगल बादशाह 'आलमगीर' के नाम से जानाजाता था?(A) जहाँगीर(B) शाहजहाँ(C) औरंगजेब(D) बहादुर शाह 50. निम्नलिखित इतिहासकारों में कौन अकबर का समकालीन था?(A) फरिस्ता(B) बदांयूनी(C) मतुल्ला दाउद(D)मुहम्मद खान 51. मुगल सम्राटो में समान्यतया महानतम सम्राट माना जाता है(A) जलालुद्दीन अकबर को(B) नसीरुद्दीन हुमायूँ को(C) जहाँगीर को(D)औरंगजेब को 52. सुलह-ए-कुल का अर्थ है(A) अच्छा कुल(B) पूर्ण/सार्वभौमिक शांति(C) पूर्ण अशांति(D)सुंदर कुल 53. मुगलकालीन चित्रकला किसके काल में चरमोत्कर्ष पर पहुँची?(A) हुमायूँ(B) अकबर(C) जहाँगीर(D)शाहजहाँ 54. गुलबदन बेगम ने किसके आग्रह पर हुमायूँनामा लिखा.(A) अकबर(B) हुमायूँ(C) बाबर(D)अबुल फजल 55. दारा एवं शाहजहाँ के पास आगरा में रहती थी(A) जहाँआरा(B) रोशनआरा .(C) गौहरआरा(D)ये सभी 56. भारत में सुलह-ए-कुल की नीति का प्रतिपादन किसने किया?(A) हुमायूँ(B) अकबर(C) जहाँगीर(D)औरंगजेब 57. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?(A) शाहजहाँ(B) मुहम्मद शाह(C) औरंगजेब(D) बहादुर शाह जफर 58. स्थाई बन्दोबस्त जुड़ा था(A) वारेन हेस्टिंग्स से(B) वेलजली से(C) कॉर्नवालिस से(D) रिपन से 59. कम्पनी काल में अक्सर शक्तिशाली जमींदारों के लिए जो शब्द प्रयोग किया जाता था, वह था(A) कोतवाल(B) राजा(D) जोतदार(C) रैयत 60. महाराजा मेहताब चंद्र का जीवनकाल था(A) 1820-1879(B) 1920-1939(C) 1729-1799(D) इनमें से कोई नहीं Time is Up!