Geography Menthi Test-1 July 2, 2022bbphelpLeave a Comment on Geography Menthi Test-1 Welcome to your Geography Menthi Test-1 Name 1.नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं?(A) रैटजेल(B) टेलर(C) हम्बोल्ट(D) ब्लाश 'सम्भववाद' 2.शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वान ने किया?(A) विडाल डि लॉ ब्लाश(B) लुसियन फैबरे(C) फ्रांसिस बेकन(D) जीन ब्रुन्स 3.भूगोल का जनक माना जाता है(A) यूनान को(B) एशिया को(C) अफ्रीका को(D) इनमें से कोई नहीं 4.निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या-वृद्धि सर्वाधिक(A) एशिया(B) अफ्रीका(C) दक्षिण अमेरिका(D) उत्तरी अमेरिका 5.निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है?(A) संयुक्त अरब अमीरात(B) फ्रांस(C) जापान(D) लैटविया 6.भारत में एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित हैं?(A) 5(B) 15(C) 12(D) 0.4 7.निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है?(A) दक्षिण अमेरिका(B) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नअदकी द्वीप समूह)(C) अफ्रीका(D) एशिया 8.प्रौढ़ आयु वर्ग से तात्पर्य है(A) 15 से 59 वर्ष(B) 10 से 40 वर्ष(C) 20 से 60 वर्ष(D) 5 से 35 वर्ष 9.निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है?(A) 0-14 वर्ष(B) 15-59 वर्ष(C) 60 वर्ष से अधिक(D) 90 वर्ष से अधिक 10. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला है?(A) दक्षिण अफ्रीका(B) भारत(C) नार्वे(D) चीन 11. हॉर्टिकल्चर सम्बन्धित है(A) फूल से(B) अत्र से(C) दाल से(D) फल एवं सब्जी से 12.शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?(A) रोगी(B) ज्वार(C) मूंगफली(D) गन्ना 13. गेहूँ की खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?(A) 5°C-10°C(B) 10° C -20°C(C) 20°C-30°C(D) 30°C-40°C 14. ब्राजील में कॉफी बागान को क्या कहा जाता है?(A) फेजेण्डा(B) एजेण्डा(C) निल्पा(D) लदांग 15.निम्न में कौन खाद्य फसल है? '(A) गेहूँ(B) गन्ना(C) कॉफी(D) चुकन्दर 16.निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है?(A) अजेंटाइना के पंपास क्षेत्र(B) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र(D) अमेजन बेसिन 17.निम्न में से कौन-सी कषि के प्रकार का विकास यरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया?(A) कोलखोज(B) अंगूरोत्पादन(C) मिश्रित कृषि(D) रोपण कृषि 18. बागाती कृषि सर्वाधिक मात्रा में कहाँ विकसित है?(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया(B) अमेजन बेसिन(C) मध्य अमेरिका(D) कांगो बेसिन 19. सर्वोत्तम किस्म का कोयला है(A) एन्थेसाइट(B) बिटुमिनस(C) लिग्नाइट(D) पीट 20. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है?(A) कॉफी(B) चाय(C) गेहूँ(D) कपास 21. निम्न में से कौन-सा एक प्रकार का उद्योग अन्य उद्योगों का कच्चे माल का उत्पादन करता है?(A) कुटीर उद्योग(B) छोटे पैमाने के उद्योग(C) आधारभूत उद्योग(D) स्वच्छंद उद्योग 22.निम्नलिखित में कौन औद्योगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक(A) बाजार(B) पूँजी(C) जनसंख्या घनत्व(D) ऊर्जा 23. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?(A) आखेट(B) मछली पकड़ना(C) कृषि(D) व्यापार 24. शिक्षा, कानून क्रियाकलाप हैं.(A) प्राथमिक(B) द्वितीयक(C) तृतीयक(D) चतुर्थक 25. तृतीय क्रियाकलाप से संबंधित है(A) व्यापार(B) परिवहन(C) संचार और सेवाएँ(D) इनमें से सभी 26.ओपेक (आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिग कंट्रीज) का मुख्यालय कहाँ है?(A) वियना(B) जकार्ता(C) हनोई(D) जेनेवा 27. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है?(A) रे-टोमिलिंसन(B) जॉन बार्जर(C) टिम-बर्नस-ली(D) विंट सर्फ 28. 'बिग इंच' पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है(A) दूध(B) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)(C) पेट्रोलियम(D) जल 29. विश्व का व्यस्ततम समुद्रीमार्ग कौन-सा है?(A) केप मार्ग(B) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय मार्ग(C) उत्तरी अटलांटिक मार्ग(D) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग 30. संसार के अधिकांश महान पत्तन इस प्रकार वर्गीकृत किए गए हैं(A) नौसेना पत्तन(B) विस्तृत पत्तन(C) तैल पत्तन(D) औद्योगिक पत्तन Time is Up!