Psychology online test-3 by bbp help PSYCHOLOGY January 7, 2022January 7, 2022bbphelpLeave a Comment on Psychology online test-3 by bbp help Welcome to your PsychoLogy Quiz test 3 1. एम. एम. पी. आई. का पूरा नाम क्या है?(i) मिनेसोटा बहुपक्षीय व्यक्तित्व सूची(ii) आइजनेक व्यक्तित्व प्रश्नावली(iii) रोर्शा मसिलक्ष्म परीक्षण(iv) संप्रत्यक्षण परीक्षण 2. संप्रत्यक्षण परीक्षण को किसने विकसित किया था?(i) मॉर्गन एवं मरे(ii) हर्मन रोर्शा(iii) आइजनेक(iv) कैटेल 3. रोजेनज्विग का चित्रगत कुंठा अध्ययन किसके द्वारा भारतीय जनसंख्या पर उपयोग करने हेतु रूपान्तरित किया गया था?(i) आइजनेक(ii) कैटेल(iii) ऑलपोर्ट(iv) पारीक 4. संवेदनात्मक अहं किससे सम्बन्धित है?(i) आत्मसम्प्रत्यय(ii) आत्मरक्षा(iii) आत्मसम्मान(iv) उपरोक्त सभी 5. स्ट्रेस शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?(i) स्ट्रिक्टर(ii) स्ट्रिक्मटर(iii) स्ट्रैक्चर(iv) स्ट्रिक्र 6. किन हार्मोनों की वजह से रक्तचाप स्तर में परिवर्तन आता है ?(i) एड्रिनलीन तथा कॉर्टिसोल(ii) कटिसाल एवं एडि(iii) नलीन तथा सोल(iv) कार्टिसाल एवं सिस्ट्रोल 7. “असामान्य व्यवहार या असामान्य व्यक्ति का अध्ययन ही असामान्य मनोविज्ञान है।" यह कथन किसका है?(i) जेम्स ड्रेवर(ii) ब्राउन(iii) आइजनेक(iv) किस्कर 8. Father of Medicine के नाम से किस मनोवैज्ञानिक को जाना जाता था?(i) हिप्पोक्रेटीज(ii) आइजनेक(iii) अरस्तु(iv) प्लेटो 9. सामूहिक पागलपन के प्रमाण किस शताब्दी से किस शताब्दी तक मिले?(i) 10वीं से 15वीं तक(ii) 11वीं से 16वीं तक(iii) 10वीं से 14वीं तक(iv) 10वीं से 16वीं तक 10. Pathology of Brain नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे?(i) हॉलर(ii) पिनेल(iii) बेन्जामिन रश(iv) क्रेपलिन 11. किस मनोवैज्ञानिक ने मेस्मेरिज्म चिकित्सा सिद्धान्त की स्थापना की?(i) मेक्सवेल(ii) जीन एस्क्यूरल(iii) ग्रिंजिगर(iv) ऐन्टन मेस्मर 12. किस सन् तक आंगिक दृष्टिकोण अपनी चरम सीमा पर था?(i) 1925(ii) 1914(iii) 1912(iv) 1915 13. असामान्य मनोविज्ञान के आधुनिक युग के जनक कौन माने जाते हैं?(i) सिग्मण्ड फ्रॉयड(ii) जेम्स ब्रेड(iii) ली बॉल(iv) मेस्लो 14. व्यक्ति की शारीरिक बनावट को किस मनोवैज्ञानिक ने तीन भागों में बाँटा था?(i) सिग्मण्ड फ्रॉयड(ii) मेक्सवेल(iii) पिनेल(iv) शैल्डन 15. "दुश्चिता रोग की प्रमुख विशेषता रोगी की व्यापक और दिशाहीन चिन्ता है।" यह कथन किसका है?(i) कोलमैन(ii) कैमरान(iii) कोलीन(iv) ग्रेगरी 16. मनोविदलता की चिकित्सा के सम्बन्ध में सर्वप्रथम किस चिकित्सक ने अध्ययन किया?(i) मोरेल ने(ii) क्रेपलिन ने(iii) ब्लूलर ने(iv) कोलमैन ने 17. शारीरिक बनावट पर सर्वाधिक प्रभाव किस तत्व या शक्ति का पड़ता है ?(i) परिवार(ii) शारीरिक बनावट(iii) वंशानुक्रम(iv) शारीरिक रचना 18. मन:स्नायु विकृति के रोग का मस्तिष्क लक्षण है(i) भय(ii) आशंका(iii) रोग(iv) कष्ट 19. दुर्भीति या फोबिया क्या है?(i) चिन्ता क्षोभोन्माद(ii) मानसिक विकृति(iii) अतार्किक चिन्ता(iv) असंगत भय 20. दुर्भीति का ठीक उपचार क्या है?(i) आत्म-निर्देशन(ii) आत्म-पुनर्बल(iii) कल्पनात्मक गुण(iv) शल्य क्रिया 21. मन:स्नायु विकृति के रचनाकार कौन हैं?(i) फिशर(ii) कोलमैन(iii) मेयर(iv) रोगेन ग्रेगरी 22. निम्नलिखित में से दुर्भीति का लक्षण है(i) पेट में विकार(ii) सिरदर्द(iii) शरीर में दर्द(iv) मन्द हृदय गति 23. मनोविदलता के रोगी का उपचार होता है(i) इन्सुलिन से(ii) आघात चिकित्सा से(iii) शल्य क्रिया से(iv) औषधि से 24. किस मनोविकृति में विद्युत पद्धति का प्रयोग किया जाता है?(i) चिन्ता पर(ii) भ्रम पर(iii) विषाद पर(iv) उत्साह पर 25. आधुनिक युग में मानसिक स्वास्थ्य पर किसका प्रभाव पड़ता है?(i) अपराधों का(ii) जीवन की अस्थिरता का(iii) आराधना का(iv) भौतिकता का Time is Up! Post Views: 210