Psychology Menthi Test-1 OTHER July 3, 2022bbphelpLeave a Comment on Psychology Menthi Test-1 Psychology Menthi Test-1 Welcome to your Psychology Menthi Test-1 Name 1. निम्नलिखित में से कौन एक व्यक्ति का शीलगुण है?(A) बुद्धि(B) अभिप्रेरणा(C) सृजनात्मकता(D) संवेग 2.व्यक्ति के जीवन में सफलता का कितना प्रतिशत संवेगात्मक बुद्धि से निर्धारित होता है?(A) लगभग 60 प्रतिशत(B) लगभग 70 प्रतिशत(C) लगभग 80 प्रतिशत(D) लगभग 100 प्रतिशत 3.जिस बच्चे की बुद्धि लब्धि 35-49 होती है, उसे किस श्रेणी में रखा जा सकता है?(A) सौम्य मानसिक दुर्बलता(B) साधारण मानसिक दुर्बलता(C) गम्भीर मानसिक दुर्बलता(D) अति गम्भीर मानसिक दुर्बलता 4. बुद्धि संरचना मॉडल किसने विकसित किया?(A) गार्डनर(B) गिलफोर्ड(C) जेनसन(D) इनमें से कोई नहीं 5. बुद्धि के बहुतत्व सिद्धान्त का प्रतिपादन कौन किया?(A) थर्स्टन(B) बिने(C) रेबर(D) स्पीयर मैन 6.समूह खण्ड सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?(A) गार्डनर(B) स्पीयरमैन(C) बिने(D) अलेक्जेण्डर 7. व्यक्ति की किसी विशेष क्षेत्र की विशेष योग्यता कहलाती है(A) व्यक्तित्व(B) अभिक्षमता(C) अभिवृत्ति(D) अभिरुचि 8.विभेदक परीक्षण का उपयोग किस मनोवैज्ञानिक ने भारतीय अनुकूलन के अनुसार विकसित किया है?(A) होरेस(B) वालाश(C) जे०पी० गिलफोर्ड(D) जे०एम० ओझा 9.प्रतिभाशाली बालकों की सबसे बड़ी विशेषता है—(A) सूझ(B) दृढ़ता(C) मौलिकता(D) संवेगात्मक परिपक्वता 10. व्यक्तित्व का विश्लेषणात्मक सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?(A) कार्ल युग(B) एडलर(C) फ्रायड(D) शेल्डन 11. किसने कहा, "जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है?"(A) युंग(B) कार्डिनर(C) फ्रॉम(D) एडलर 12.निम्नांकित में से कौन युग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत । समझा जाता है?(A) बहिर्मुखी(B) एंडोमॉर्फी(C) अन्तर्मुखी(D) उभयमुखी 13.सीखने के सूझ सिद्धांत के अनुसार प्राणी की सफलता मिलती है(A) संयोगवश(B) क्रमशः(C) एकाएक(D) इनमें से कोई नहीं 14. एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता है?(A) गत्यात्मक मनोविज्ञान(B) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान(C) मानवतावादी मनोविज्ञान(D) वैयक्तिक मनोविज्ञान 15. वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ होता है(A) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर(B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में विभिन्नता से(C) (A) और (B) दोनों(D) इनमें से कोई नहीं 16. निम्नांकित में से कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशित होता है?(A) उपाहं(B) पराह(C) अहं(D) इनमें से कोई नहीं 17. फ्रायड के अनुसार मन के अकारात्मक मॉडल है(A) चेतन(B) उपाह(C) अहम्(D) पराहम 18. पी०एफ० अध्ययन को किसने विकसित किया?(A) रोजेनज्विग(B) हार्पर(C) फ्राम(D) ओइंजर 19. टी०ए०टी० को किसने विकसित किया?(A) फ्रायड और गार्डनर(B) मरे और स्पैरा(C) मॉर्गन और फ्रायड(D) मॉर्गन और मरें 20.इड आधारित है(A) वास्तविकता के सिद्धान्त पर(B) नैतिकता के सिद्धान्त पर(C) सुखेप्सा के सिद्धान्त पर(D) सामाजिकता के सिद्धान्त पर 21.व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्त्वि को विभाजित किया?(A) क्रेश्मर(B) शेल्डन(C) युग(D) इनमें से कोई नहीं 22.टाइप A एवं B के व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?(A) फ्रीडमैन(B) आलपोर्ट(C) कैटेल(D) मास्लो 23.किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील शक्ति पाना है?(A) काल रोजर्स(B) मास्तो(C) कार्ल युग(D) एरिक फ्रॉम 24.सामान्य अनुकुलन संलक्षण की तीसरी अवाधा का नाम क्या।(A) परिश्रांति अवस्था(B) प्रतिरोध अवस्था(C) चेतावनी प्रतिक्रिया अवस्था(D) इनमें से कोई नहीं 25. दवाव प्रतिरोधी व्यक्तित्व में कौन विशेषता नहीं पायी जाती है?(A) दुश्चिंता(B) प्रतिबद्धता(C) चुनौती(D) नियंत्रण 26. आक्रामकता का अध्ययन करने के लिए आप निम्नांकित में से किस विधि को सबसे अधिक उपयुक्त मानते हैं?(A) अन्तनिरी(B) नियंत्रित निरीक्षण(C) प्राकृतिक निरीक्षण(D) इनमें से कोई नहीं 27. व्यक्तियों में शारीरिक बीमारियों में कितने प्रतिशत तक दवाव की भूमिका महत्वपूर्ण है?(A) 45 से 65(B) 51 से 69(C) 52 से 71(D) 50 से 70 28. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में कितनी अवस्थाएँ पायी जाती हैं?(A) तीन(B) दो(C) चार(D) पाँच 29.लक्ष्य प्राप्ति में बाधा और आवश्यकताओं एवं अभिप्रेरकों के अवरुद्ध होने से क्या उत्पन्न होता है?(A) आन्तरिक दबाव(B) कुंठा(C) द्वन्द्व(D) इनमें से कोई नहीं 30. कौन-सी क्रिया जीवन शैली में व्यापक रूप से लोकप्रिय अनुमोदन प्राप्त करने जैसा परिवर्तन लाती है?(A) आहार(B) सकारात्मक चिन्तन(C) व्यायाम(D) सकारात्मक अभिवृत्ति Time is Up! Post Views: 153