home science online test-1 OTHER October 9, 2021bbphelp1 Comment on home science online test-1 Welcome to your CLASS 12TH HOME SCIENCE TEST Name Email 1. खुशी एक संवेग है –(A) धनात्मक(B) ऋणात्मक(C) (A) एवं (B) दोनों(D) इनमें से कोई नहीं 2. मानसिक विकास की प्रक्रिया प्रारंभ होती है –(A) जन्म के पहले(B) जन्म के बाद(C) जन्म से ही(D) इनमें से कोई नहीं 3. किस काल में बालक अधिकांश बातें घरवालों के अनुकरण द्वारा सीखता है ?(A) शैशवावस्था(B) बाल्यावस्था(B) किशोरावस्था(D) बुढ़ापा 4. बच्चों के स्थायी दाँत कब से निकलने लगते हैं ?(A) 2 वर्ष की उम्र से(B) 4 वर्ष की उम्र से(C) 6 वर्ष की उम्र से(D) 8 वर्ष की उम्र से 5. पोलियो रोग प्रायः किस उम्र के बच्चे को अधिक होता है ?(A) 1 से 2 वर्ष के बच्चे को(B) 3 से 4 वर्ष के बच्चे को(C) नवजात शिशु को(D) इनमें से कोई नहीं 6. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक व्यवहार बाल्यावस्था में विकसित होता है ?(A) सामाजिक विभेदन(B) मित्रता(C) सहानुभूति(D) प्रतियोगिता 7. विकास होता है........(A) सामान्य से विशिष्ट की तरफ(B) विशिष्ट से सामान्य की तरफ(C) सामान्य तथा विशिष्ट दोनों बराबर(D) कोई भी नहीं 8. मानसिक विकास होता है.........(A) नियमित एवं क्रमबद्ध रूप से(B) अनियमित एवं क्रमबद्ध रूप से(C) अनियमित तथा अव्यवस्थित रूप से(D) किसी भी तरह से नहीं 9. बच्चे के वंशानुक्रम से संबंधित शारीरिक क्षमताओं के विकास को कहा जाता है........(A) परिपक्वता(B) अपरिपक्वता(C) यौवनावस्था(D) कोई भी नहीं 10. आकार, लंबाई एवं वजन में होने वाले प्रत्येक परिवर्तन कहलाते हैं.........(A) वृद्धि(B) उतार(C) चढ़ाव(D) कमी 11. अतिसार का प्रकोप ज्यादा कब होता है ?(A) शीतकालीन में(B) गर्मी तथा बरसात में(C) वसंत ऋतु में(D) इनमें से कोई नहीं 12. जनसंख्या शिक्षा का प्रमुख रूप से किससे संबंध है ?(A) परिवार नियोजन से(B) छोटे परिवार से(C) जनसंख्या की स्थिति से(D) सभी परिवारों के लिए 13. कोटीने बैक्टीरियम डिपीथीरिए नामक जीवाणु से कौन रोग फैलता है ?(A) खसरा(B) गलाघोंटू(C) हैजा(D) पेचिस 14. अतिसार में क्या वर्जित करना चाहिए ?(A) तले भोज्य पदार्थ(B) नींबू पानी(C) उबला पानी(D) खिचड़ी 15. अति सुक्ष्म जीवों को निष्क्रिय किया जा सकता है.(A) उबाल कर(B) बर्फ जमाकर(C) निर्जलीकरण द्वारा(D) उपर्युक्त सभी 16. खेसारी दाल खाने से हो जाता है........(A) रतौंधी(B) पैरों में लकवा(C) अलसर(D) तेज बुखार 17. सबसे शुद्ध जल होता हैं.......(A) नदी का(B) वर्षा का जल(C) समुद्र का(D) कुएँ का जल 18. भारत की स्वास्थ्य समस्या क्या है ?(A) संक्रामक रोग की समस्या(B) बढ़ती जनसंख्या की समस्या(C) पोषण की समस्या(D) इनमें से सभी 19. धात्री अवस्था में कितनी अतिरिक्त कैलोरी की आवश्यकता होती हैं ?(A) 200(B) 800(C)700(D) 900 20. गर्भवती स्त्री को कितनी कैलोरी की आवश्यकता होती हैं ?(A) 1000 कैलोरी प्रतिदिन(B) 2000 कैलोरी प्रतिदिन(C) 2200-2800 कैलोरी प्रतिदिन(D) इनमें से कोई नहीं 21. स्वच्छ जल होता है – [BM 2020](A) रंगहीन(B) गंधहीन(C) कीटाणु रहित(D) उपर्युक्त सभी 22. निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता गर्भावस्था में बढ़ जाती है ?(A) प्रोटीन(B) कैल्सियम(C) खनिज लवण(D) इनमें से सभी 23. भोजन को बचाना चाहिए –(A) धूप से(B) मक्खियों से(C) हवा से(D) जल से 24. गेहूँ, चावल तथा बाजरा में अधिकतर मिलाये जाते हैं –(A) डण्ठल(B) कंकड़,पत्थर तथा मिट्टी(C) लोहे का चूर्ण(D) टेलकम पाउडर 25. कैल्सियम का सर्वोत्तम स्रोत है –(A) मांस(B) सब्जियाँ(C) दूध से बने पदार्थ(D) इनमें से सभी 26. एक ग्राम कार्बोहाइड्रेट में कितनी कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है ?(A) दो(B) तीन(C) चार(D) पाँच 27. विटामिन 'सी' का रासायनिक नाम है –(A) थायमिन(B) एस्कार्बिक एसिड(C) राइबोफ्लेबिन(D) निकोटिक एसिड 28. मानव शरीर में सबसे अधिक लोहा की उपस्थिति होती है – (A) यकृत (B) मांसपेशियों (C) हीमोग्लोबिन (D) गुर्दे 29. यकृत में कितना प्रतिशत लौह तत्त्व पाया जाता है ?(A) 75%(B) 15%(C) 10%(D) 40% 30. खाद्य पदार्थों को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?(A) दो(B) तीन(C) पाँच(D) आठ Time is Up! Post Views: 375
Sir mere ek glt hai h home science ke test no 1 me