Home Science Daily Online Test Home Science October 22, 2022bbphelpLeave a Comment on Home Science Daily Online Test Home Science Daily Online Test Welcome to your Home Science Daily Online Test Name 1. निम में से कौन गर्भावस्था की कठिनाई है?(A) गर्भपात(B) अपरिपक्व जन्म(C) गर्भकालीन विषाक्तता(D) इनमें से सभी 2. निम्न में से कौन मास्टर ग्रंथि है?(A) पिट्यूटरी(B) एड्रीनल(C) थॉयरायड(D) पाराथॉयरायड 3. बच्चे को पूरक आहार कितने माह के बाद से देनी चाहिए?(A) छह माह(B) आठ माह(C) तीन माह(D) नौ माह 4. गर्भावस्था में रक्त में किस तत्व की कमी हो जाती है?(A) थायमिन(B) कैल्शियम(C) गियासिन(D) कैलोरी 5. माता का दूध(A) अपमिश्रित नहीं हो सकता(B) यदि बच्चा को डायरिया है तब भी दिया जा सकता है(C) सिर्फ बच्चे के लिए संतोषप्रद होता है(D) हमेशा ताजा होता है। 6. इनमें से कौन प्रसवोपरांत अवधि में माँ की प्रत्यक्ष देखभाल नहीं(A) स्तनपान(B) व्यक्तिगत स्वच्छता(C) विश्राम एवं निद्रा(D) उत्तम पोषाहार 7. कौनसा तत्व विकास को प्रभावित नहीं करता?(A) पोषण(B) धन(C) अन्तःस्रावी ग्रन्थियाँ(D) रोग एवं चोट 8. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं है?(A) सिर संभालना(B) बोलना(C) घुटनों के बल चलना(D) पुकड़ना 9. थायराइड ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन कहलाता है(A) एस्ट्रोजन(B) थायरॉक्सिन(C) इसलिन(D) इनमें से कोई नहीं 10. रोग निरोधी क्षमता कितने प्रकार के होते हैं?(A) 2(B) 3(C) 4(D) 6 11. अंतःस्त्रावी प्रणाली से संबंधित आजकल का सबसे आम रोग है।(A) मधुमेह(B) वृद्धि विकार(C) लैंगिक विकार(D) प्रजनन 12. जल प्रदूषण के कारणों के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित में से .. कौन जिम्मेदार है?(A) वनरोपण(B) तेल रिफाइनरी(C) कागज कारखाना(D) (B) और (C) दोनों 13. डी०टी०पी० का पहला टीका कब लगता है?(A) दो मास पर(B) तीन मास पर(C) चार मास पर(D) एक मास पर 14. संक्रामक रोग से तात्पर्य है(A) रोग का बार-बार होना(B) रोग का लम्बे समय तक बने रहना(C) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लगना(D) इनमें से कोई नहीं 15. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक है?(A) बच्चों के लिए(B) अभिभावकों के लिए(C) शिक्षकों के लिए(D) इन सभी के लिए 16. स्वच्छता के किस कार्य के लिए जल की अधिकतम आवश्यकता होती है?(A) नहाना(B) कपड़ों की धुलाई(C) दाँतों की सफाई(D) हाथों की सफाई 17. भारतीय शिशु की औसत जन्म ऊँचाई क्या है?(A) 30 सेमी(B) 40 सेमी(C) 50 सेमी(D) 80 सेमी 18. सांकेतिक भाषा का प्रयोग होता है(A) अंधों के लिए(B) असामाजिक बच्चों के लिए(C) विकलांग बच्चों के लिए(D) गूंगे और बहरे बच्चों के लिए 19. दुःखद संवेद का उदाहरण है(A) हर्ष(B) स्नेह(C) क्रोध(D) जिज्ञासा 20. कृत्रिम/लुप्त अंग वाले बच्चों की विशेष आवश्यकता कौन कौन सी है?(A) प्राकृतिक चिकित्सा(B) शारीरिक आवश्यकताएँ(C) शैक्षणिक आवश्यकताएँ(D) इनमें सभी 21. बच्चों में असमर्थता हो सकती है(A) जन्म के पूर्व से(B) जन्म के समय से(C) जन्म के बाद से(D) इनमें से सभी 22. सखद संवेद का उदाहरण है?(A) क्रोध(B) स्नेह(C) भय(D) ईर्ष्या 23. आई०सी०डी०एस० की स्थापना किस सन में हुई?(A) 1975(B) 1979(C) 1960(D) 1990 24. किस विटामिन की कमी से बच्चों में अंगों की अस्थियाँ मड जाती हैं?(A) विटामिन-A(B) विटामिन-B(C) विटामिन-C(D) विटामिन-D 25. कार्बोहाइड्रेट का सबसे सरल रूप होता है(A) फ्रक्टोज(B) ग्लूकोज(C) गैलेक्टोज(D) इनमें से सभी 26. ज्यादा ऊष्मा और शक्ति उत्पादन करनेवाला पदार्थ है(A) वसा(B) कार्बोहाइड्रेट(C) प्रोटीन(D) कैल्शियम 27. 'वसा' निम्न पदार्थ में से किसमें पाया जाता है?(A) मक्खन(B) शक्कर(C) चना(D) दाल 28. निम्न में से कौन भोजन को पौष्टिक तत्वों से समद्ध बनाने की विधि है?(A) मिश्रण(B) खमीरीकरण(C) अंकुरीकरण(D) इनमें से सभी 29. वसा का स्रोत है(A) घी(B) अनाज(C) दाल(D) इनमें से सभी 30. निम्न में से बर्तन को किससे साफ करना चाहिए?(A) राख(B) साबुन(C) वीम(D) इनमें सभी Time is Up! Post Views: 126