History Menthi Test-3 OTHER July 4, 2022bbphelpLeave a Comment on History Menthi Test-3 History Menthi Test-3 Welcome to your History Menthi Test -3 Name 1. सिन्धु सभ्यता को किस श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया है?(A) ऐतिहासिक काल(B) आद्य ऐतिहासिक काल(C) पूर्व ऐतिहासिक काल(D) इनमें से कोई नहीं 2. सिंधुघाटी निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था?(A) सोना(B) चाँदी(C) लोहा(D) ताँबा 3.कालीबंगन स्थित है(A) सिन्ध में(B) पंजाब में(C) राजस्थान में(D) बंगाल में 4. भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास हुआ(A) गोदावरी के मैदान में(B) गंगा के मैदान में(C) सिंधु के मैदान में(D) महानदी के मैदान में 5. हडप्पा की बस्तियों की खदाई की(A) सर जॉन मार्शल(B) सर विलियम जोन्स(C) मार्टिमर ह्वीलर(D) (A) और (C) दोनों 6. "भुद्राराक्षस" किसकी रचना थी?(A) कौटिल्य(B) विशाखदत्त(C) मेगास्थनीज(D) इनमें से कोई नहीं 7. वेदों की संख्या कितनी है?(A) 4(B) 5(C) 3(D) 8 8. अशोक किस वंश का शासक था?(A) नन्द वंश(B) मौर्य वंश(C) गुप्त वंश(D) चोल वंश 9.'राजतरंगिणी' के लेखक कौन थे?(A) पतंजलि(B) वाणभट्ट(C) विशाखादत्त(D) कल्हण 10. पतंजलि के महाभाष्य से हमें जानकारी मिलती है(A) गुप्त काल की(B) मौर्य काल की(C) प्राक् मौर्य काल की(D) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में 11. पंच चिह्न वाले सिक्के बने होते थे(A) सोने के(B) चाँदी के(C) ताँबे के(D) (B) एवं(C) दोनों के 12. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई?(A) संस्कृत(B) पाली(C) प्राकृत(D) हिन्दी 13. महाभारत में 'गंगापत्र' के नाम से किसे जाना जाता है?(A) शांतनु(B) भीष्म(C) दुर्योधन(D) शकुनी 14. महर्षि व्यास द्वारा उत्पन्न संतान थी(A) पाण्डु(B) धृतराष्ट्र(C) विदुर(D) ये सभी 15. ऋग्वेद के पुरुष सुक्त में सर्वप्रथम किस वर्ण का उल्लेख मिलता(A) ब्राह्मण(B) क्षत्रिय(C) वैश्य(D) शूद्र 16.त्रिपिटक साहित्य है(A) जैन धर्म का(B) बौद्ध धर्म का(C) शैव धर्म का(D) वैष्णव धर्म का 17. "हीनयान' और 'महायान' सम्प्रदाय किस धर्म से सम्बन्धित है?(A) जैन(B) बौद्ध(C) हिन्दू(D) सिक्ख 18. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन-सा सर्वप्रथम भारत आया?(A) ह्वेनसांग(B) इब्नबतूता(C) मार्कोपोलो(D) फाह्यान 19. महात्मा बद्ध को महापरिनिर्वाण(A) कपिलवस्तु में(B) पाटलिपुत्र में(C) कुशीनगर में(D) गया में 20. महावीर का जन्म हुआ था-(A) लुम्बनी में(B) पावा में(C) कुण्डलवन (वैशाली) में(D) सारनाथ में 21. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?(A) वर्द्धमान(B) सिद्धार्थ(C) देवदत्त(D) राहुल 22. जैन धर्म के 24वें तीर्थकर कौन थे?(A) ऋषभदेव(B) आदिनाथ(C) पार्श्वनाथ(D) महावीर स्वामी 23. इब्नबतूता किस देश का निवासी था?(A) मिस्र(B) पुर्तगाल(C) मोरक्को(D) फ्रांस 24. भारत की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में हुए अनुवादों से अलबरूनी परिचित था, वह थीं(A) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत(B) हिन्दी, संस्कृत, तथा तमिल(C) हिन्दू, उर्दू तथा संस्कृत(D) संस्कृत, तेलुगू, मलयालम 25. इनबतूता की भारत यात्रा को जिस शताब्दी से संबंधित माना जाता है, वह थी(A) ग्यारहवीं(B) बारहवीं(C) चौदहवीं(D) तेरहवीं 26. किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है?(A) अलबरूनी(B) अब्दुर्रज्जाक(C) इब्नबतूता(D) बर्नियर 27. यात्रियों का राजकुमार किसे कहा गया है?(A) फाह्यान(B) ह्वेनसांग(C) अलबरूनी(D) इब्नबतूता 28. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का आरंभ किस संत ने किया?(A) कबीर(B) नानक(C) रामानंद(D) चैतन्य महाप्रभु 29.जगन्नाथ का शाब्दिक अर्थ है(A) सम्पूर्ण विश्व का स्वामी(B) विष्णु एवं शिव का अवतार(C) सभी का हितैषी(D) इनमें से कोई नहीं 30. निजामुद्दीन औलिया किस सुफी सिलसिले से संबंधित है?(A) चिश्ती(B) सुहारवादी(C) कादिरी(D) इनमें से कोई नहीं Time is Up! Post Views: 164