HISRTORY MODEL PAPER 2022 CLASS 12TH
INTERMEDIATE EXAMINATION–2022
Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)
Model Set-3
HISTORY ( ELECTIVE )
इतिहास ( एच्छिक )
- A. ( Theory/सैद्धांतिक )
Time : 3 Hours 15 Minutes [Full Marks : 100 ]
समय : 3 घंटे 15 मिनट [ पूर्णांक : 100 ]
Instructions for the candidates :
खण्ड ‘अ’ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के पत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं , जिनमें से कोई एक सही है। इन 100 प्रश्नों में से किन्ही 50 प्रश्न के सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें।
50x1=50
1.मोहनजोदड़ो का शाब्दिक मतलब है
(A) मतकों का टीला
(B) महान का टीला …
(C) जीवितों का टीला
(D) इनमें से कोई नहीं
2.राखालदास बनर्जी को मोहनजोदड़ो के अवशेष किस वर्ष मिले?
(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में ।
(C) 1922 ई० में
(D) 1923 ई० में
3.हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है? : ।
(A) पूर्व-पाषाण युग
(B) नव-पाषाण युग …’
(C) लौह युग
(D) कांस्य युग
4.हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिन्धु
(B) व्यास
(C) सतलज
(D) रावी
- निम्न किस स्थल में खाँचेदार खेत के प्रमाण मिले हैं?
(A) बनवाली
(B) लोथल
(C) कालीबंगा
(D) राखीगढ़ी
6.महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धान्तों में नया सिद्धान्त क्या जोड़ा?
(A) अहिंसा .
(B) ब्रह्मचर्य
(C) सत्य
(D) अपरिग्रह
- कलिंग युद्ध कब हुआ था?
(A) 261 ई० पू०
(B) 251 ई० पू०
(C) 263 ई० पू०
(D) 253 ई० पू०
- यूरोप का समुद्रगुप्त कौन था?
(A) हिटलर
(B) नेपोलियन
(C) बिस्मार्क –
(D) मुसोलिनी
- गुप्तों के काल में कौन चीनी यात्री भारत आया?
(A) ह्वेनसांग
(B) फाह्यान
(C) इत्सिंग
(D) वांगह्वेनत्से
- पुराणों की संख्या कितनी है?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 19
- धम्म की शुरूआत किसने की थी?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(A) चन्द्रगुप्त माय
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादत्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
- गंगापुत्र किसे कहा जाता था?
(A) अर्जुन
(B) विदुर
(C) भीष्म
(D) पाण्डु
(B) यजुर्वेद
- वर्णालंकार की संकल्पना सबसे पहली बार मिलती है
(A) ब्राह्मणों में
(B) उपनिषदों में
(C) धर्म सूत्रों में
(D) स्मृतियों में
- गोत्र के अन्दर विवाह करना कौन-सा विवाह है?
(A) अंतर्विवाह
(B) बहिर्विवाह
(C) ब्रह्म विवाह
(D) राक्षस विवाह
- घटोत्कच किसका पुत्र था?
(A) युधिष्ठिर
(B) अर्जुन
(C) दुर्योधन
(D) भीम
- चौथी बौद्ध परिषद् किस शासक के काल में हुई थी?
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) अजातशत्रु
(D) कनिष्क
- निम्न में से किस वेद में 10 मंडल, 1028 सूक्त तथा 10,580 ऋचाएँ हैं?
(A) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
- महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धान्तों में नया सिद्धान्त क्या जोड़ा?
(A) अहिंसा
(B) ब्रह्मचर्य
(D) अपरिग्रह
- भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था?
(A) सम्यक् दृष्टि
(B) सम्यक् वाक्
(C) सम्यक् चरित्र
(D) सम्यक् स्मृति
- ‘बुद्धचरित’ की रचना किसने की?
(A) कालिदास
(B) अश्वघोष
(C) वाणभट्ट ।
(D) चाणक्य
- निम्न में से गौतम बुद्ध के शिष्य थे
(A) आनन्द एवं उपालि
(B) कश्यप
(C) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन
(D) इनमें से सभी
- नाथमुनि का सम्बन्ध है
(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) शैव धर्म से
(D) वैष्णव धर्म से
- इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था?
(A) फारसी
(B) उर्दू
(C) अंग्रेजी
(D) अरबी
- दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की?
(A) बलबन
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) अकबर
(C) सत्य
15 मार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की, उसका नाम था—
(A) बैनिस
(B) पेरिस
(C) बोन
(D) बर्लिन
16.मेहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली के काजी नियक्त किया था
(A) अलबरूनी को
(B) इनबतूता को
(C) बर्नियर को
(D) अब्दुर्रज्जाक को
- तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबंध लगाया?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
- शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है
(A) दिल्ली में
(B) आगरा में
(C) फतेहपुर सिकरी में
(D) अजमेर में
- मारिची थी
(A) बौद्ध देवी
(B) जैन देवी
(C) हिन्दू देवी
(D) इनमें से कोई नहीं
- ‘बीजक’ में किसके उपदेश संग्रहित हैं?
(A) कबीर
(B) गुरुनानक
(C) चैतन्य
(D) रामानन्द
- कराइकल अम्मइयार नामक महिला किसकी भक्त थीं?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) राम
(D) कृष्ण
- बल्लभाचार्य का जन्म हुआ—
(A) आगरा
(B) बैंगलोर
(C) वाराणसी
(D) श्री रंगपटनम
- निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) अजमेर
(D) फतेहपुर सीकरी
- कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू किया?
(A) इल्तुतमिश
(B) जलालुद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) रजिया
- विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(A) हरिहर और बुक्का
(B) देवराय प्रथम
(C) कृष्णदेव राय
(D) सदाशिव राय
- विजयनगर के शासकों ने अपने-आपको क्या कहा?
(A) राव
(B) राज
(C) सामन्त
(D) राय
- यवन शब्द जिस भाषा का है, वह है
(A) हिन्दी
(B) हिन्दवी
(C) संस्कृत
(D) अपभ्रंश
- यात्री बरबोसा का सम्बन्ध था—
(A) फ्रांस से
(B) पुर्तगाल से
(C) नीदरलैंड से
(D) इंग्लैंड से
- बहमनी राज्य की स्थापना हुई थी
(A) 1347 ई० में
(B) 1247 ई० में
(C) 1447 ई० में
(D) 1547 ई० में
- विजयनगर साम्राज्य में कितने राजवंशों ने शासन किया था?
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
- विजयनगर के ध्वंश के पश्चात् इसकी पहचान की गई
(A) हम्पी नाम से
(B) वारिगल नाम से
(C) तालीकोट नाम से
(D) वनिहट्टी नाम से
- 16वीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिल हर्ड.
वे थीं
(A) मुगल राज्य
(B) व्यापार
(C) मुद्रा और बाजार
(D) इनमें सभी
- मुगल काल में भारतीय-फारसी स्रोत किसान के लिए आमतौर पर क्या प्रयोग करते थे?
(A) रैयत या रिआया
(B) मुजरियान
(C) आसामी या किसान
(D) इनमें सभी
- भारत में सत्रहवीं सदी में जो भी फसल के रूप में अफ्रीका और स्पेन के रास्ते आयी थी, उसकी नाम था
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) कपास
- जजिया किससे लिया जाता था?
(A) व्यापारियों से
(B) बुद्धिजीवियों से
(C) सैनिकों से
(D) जिम्मियों से
- तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया? .
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
- अकबर का वित्तमन्त्री कौन था?
(A) बीरबल
(B) मानसिंह
(C) टोडरमल
(D) अबुलफजल
- 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था?
(A) चंगेज खान
(B) नादिर शाह
(C) हेमू
(D) बाजीराव
- भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) बलबन
- ताजमहल का निर्माण किसने किया था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
- मुगल सम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कौन था?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) इनमें से कोई नहीं
- रिपब्लिक के लेखक हैं
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) सुकरात
(D) अबुल फजल
- हुमायूँ का भाई कौन था?
(A) कामरान
(B) असकरी
(C) हिन्दाल
(D) ये सभी
- रज्मनामा के नाम से किस ग्रंथ का फारसी अनुवाद किया गया?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) गीता
(D) उपनिषद्
- अकबर ने किस सन् में दीन-ए-इलाही धर्म चलाया?
(A) 1562
(B) 1564
(C) 1579
(D) 1581/1582
- अकबर के समय राजकुमारों को अधिकतम कितने का मनसबदार बनाया गया?
(A) 5,000
(B) 7,000
(C) 10,000
(D) 12,000
- दीवान-ए-अशरफ का अर्थ है
(A) भूमि विभाग का अध्यक्ष
(B) वन विभाग का अध्यक्ष
(C) राजस्व विभाग का अध्यक्ष
(D) सेना विभाग का अध्यक्ष
- सिद्ध-कान्हू ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया?
(A) मुण्डा विद्रोह
(B) संथाल विद्रोह
(C) संन्यासी विद्रोह
(D) हो विद्रोह
- ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई?
(A) 1600 AD
(B) 1605 AD
(C) 1610 AD
(D) 1615 AD
- चार्ल्स कॉर्नवालिस का जीवन-काल था
(A) 1838–1905
(B) 1738-1805
(C) 1638-1705
(D) इनमें से कोई नहीं
- पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया?
(A) 1515
(B) 1512
(C) 1510
(D) 1509
- किस युद्ध में विजय के पश्चात् ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने बंगाल,बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी अधिकार प्राप्त कर लिये
(A) प्लासी
(B) बक्सर
(C) पानीपत
(D) हल्दीघाटी
- रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) मद्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
- लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी थी?
(A) अवध
(B) लखनऊ
(C) झाँसी
(D) मेरठ
- 1857 ई० के विद्रोह में शहीद होने वाला पहला व्यक्ति था
(A) तात्या टोपे
(B) मंगल पांडे
(C) नाना साहब
(D) बहादुरशाह
- लखनऊ में अवध के चीफ कमिश्नर की स्वतंत्रता सेनानियों ने हत्या कर दी थी। उस कमिश्नर का नाम था___
(A) ह्यूरोज
(B) विल्सन
(C) हैनरी लारेंस
(D) हैवलॉक
67.1857 ई० के विद्रोह के दिनों में जो भविष्यवाणी की गई थी उनके अनुसार प्लासी की जंग के 100 साल जिस तिथि को पूरा होना था, वह थी
(A) 13 जून, 1957 ई० में
(B) 23 जून, 1857 ई० में
(C) 3 जून, 1957 ई० में
(D) 30 जून, 1857 ई० में
- 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लार्ड क्लाइव
(B) लार्ड बॅटिक
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड डलहौजी
- बुन्देलखण्ड के किस स्थान पर ह्यूरोज के दमन चक्र के सम -विद्रोही नेता तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, राव साहब, बख्तवर्ल मर्दन सिंह एवं अलीबहादुर द्वितीय आदि एकत्रित हुए थे?
(A) झाँसी
(B) सागर
(C) कालपी
(D) ललितपुर
- रानी लक्ष्मीबाई को किस नाम से जाना जाता था?
(A) छबीली
(B) मनु
(C) मणिकर्णिका
(D) इनमें से सभी नामों से
- 1857 के गदर को किसने ‘क्रान्ति’ कहा? ।
(A) कार्ल मार्क्स
(B) आर०सी० मजूमदार
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) टी०आर० होम्स
- 1857 के विद्रोह के समय इंगलेण्ड का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) डिजरैली
(B) राबर्ट पील
(C) पामर्स्टन
(D) ग्लैडस्टोन
- गेटवे ऑफ इण्डिया का निर्माण कब हुआ?
(A) 1910 ई० में
(B) 1912 ई० में
(C) 1911 ई० में
(D) 1914 ई० में
- 1857 ई० के कौन विद्रोह के पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे?
(A) गंगाधर नेहरू
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) अरुण नेहरू
(D) जवाहरलाल नेहरू
75.स्वेज नहर व्यापार हेतु खोली गई
(A) 1870 ई० में
(B) 1869 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1860 ई० में
- सात द्वीपों का नगर कहा जाता है—
(A) बम्बई
(B) शिमला
(C) कलकत्ता
(D) बैंगलोर
- “शेर-ए-पंजाब’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) सैफुद्दीन किचलू
(D) लाला लाजपत राय
- 1916 में हए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन का अध्यक्षता किसने की थी?
(A) रासबिहारी बोस
(B) अंबिका चरण मजूमदार
(C) भूपेन्द्रनाथ बोस
(D) इनमें से कोई नहीं
- डांडी किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) गुजरात में
(D) महाराष्ट्र में
- ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया?
(A) गाँधीजी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) सुभाषचंद्र बोस
- चम्पारण सत्याग्रह का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
82.महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ किसने कहा
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं
- गाँधीजी किसे अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक को
(B) दादाभाई नौरोजी को
(C) गोपालकृष्ण गोखले को
(D) लाला लाजपत राय को
- अमृतसर (जालियावाला) में जनसंहार हुआ था
(A) 13 अप्रैल, 1919 में
(B) 13 फरवरी, 1909 में
(C) 13 मार्च, 1929 में
(D) 13 जनवरी, 1919 में
- ‘Unto This Last’ नामक रचना किसकी है?
(A) रस्किन
(B) टॉलस्टॉय
(C) हेनरी डेविड
(D) महात्मा गाँधी
- ‘करो या मरो’ का नारा दिया
(A) गाँधी जी
(B) तिलक
(C) गोखले
(D) सुभाषचन्द्र
- द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(A) 1937 ई०
(B) 1939 ई०
(C) 1942 ई०
(D) 1945 ई०
- सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किसने किया?
(A) गाँधीजी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुलकलाम आजाद
(D) सुभाषचन्द्र बोस
- भारतवर्ष का अंतिम वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) रेडक्लिफ
- पाकिस्तान का गठन हुआ
(A) 1-2 अगस्त, 1947
(B) 14-17 अगस्त, 1947
(C) 12-13 अगस्त, 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
- बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1911
(D) 1914
- क्लीमेंट एटली ने यह घोषणा कब की कि ब्रिटिश शासन जून
1948 ई० तक भारत छोड़ देगा
(A) 20 जनवरी, 1947 ई०
(B) 20 फरवरी, 1947 ई०
(C) 20 मार्च, 1947 ई०
(D) 20 अप्रैल, 1947 ई०
- दिसम्बर, 1943 ई० में लीग ने काँग्रस के ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के नारे के मुकाबले में नया नारा ‘बाँटो और भागो’ अपने किस अधिवेशन में दिया? (A) कराँची अधिवेशन में
(B) लाहौर अधिवेशन में
(C) सूरत अधिवेशन में
(D) इस्लामाबाद अधिवेशन में
- ब्रिटिश सरकार की नीतियों से दुःखी होकर उपवास की घोषणा किसने की?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) विनोबा भावे
(D) ज्योतिबा फुले
- भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) एनी बेसेंट
(B) अरुणा आसफ अली
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विजयालक्ष्मी पण्डित
- कैबिनेट मिशन केन्द्र में अंतरिम सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश करता है
(A) 10 जून, 1946 को
(B) 26 जुलाई, 1947 को
(C) 16 जून, 1946 को
(D) इनमें से कोई नहीं
- संविधान सभा के सामने ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ कब पेश किया गया था?
(A) 13 दिसम्बर, 1946
(B) 13 दिसम्बर, 1947
(C) 13 दिसम्बर, 1948
(D) 13 दिसम्बर, 1949
- भारतीय संविधान कब लागू किया गया था?
(A) 26 जनवरी, 1949
(B) 24 जनवरी 1950
(C) 26 नवम्बर, 1950
(D) 26 जनवरी 1950
- स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) बी०आर० अम्बेडकर
- पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री कौन था?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) लियाकत अली
(C) इकबाल अहमद
(D) मौलाना आजाद