Hindi Daily Test-1 OTHER September 9, 2022bbphelpLeave a Comment on Hindi Daily Test-1 Hindi Daily Test-1 Welcome to your HINDI DAILY TEST 1. गाँधीजी' को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी? ।(A) मुखिया ने(B) ग्रामीण ने(C) मठ के महंत ने(D) उनके भाई ने 2.नामवर सिंह को किस पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?(A) 'कविता के नए प्रतिमान'(B) वाद-विवाद-संवाद(C) दुसरी परम्परा की खोज(D) आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियाँ 3. 'दलित साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र' आलोचना पुस्तक किसने लिखा?(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि(B) प्रेमचंद(C) जगदीशचन्द्र माथुर(D) नामवर सिंह 4. तिरिछ विषखापर, जहरीला लिजार्ड में कितना जहर होता है?(A) गेहूँमन साँप से ज्यादा(B) काले नाग से सौ गुना ज्यादा(C) करैत साँप से भी ज्यादा(D) नागिन से थोड़ा कम 5. 'हँसते हुए मेरा अकेलापन' के लेखक हैं(A) मोहन राकेश(B) मलयज(C) उदयप्रकाश(D) अज्ञेय 6. 'तिरिछ' कहानी किस प्रकार की है?(A) उत्तर आधुनिक त्रासदी(B) उत्तर आधुनिक कामेडी(C) सुखान्तिकी(D) हँसी लानेवाली 7. किस पाठ में उक्ति आयी है?— 'जहाँ भय है, वहाँ मेधा नहीं हो सकती।'(A) ओ सदानीरा(B) अर्धनारीश्वर(C) सिपाही की माँ(D) 'शिक्षा' 8. 'शिक्षा' शीर्षक निबंध किसने लिखा है?(A) जे० कृष्णमूर्ति(B) उदय प्रकाश –(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'(D) अज्ञेय 9. जायसी किस शाखा के कवि हैं? ..(A) ज्ञानमार्गी(B) प्रेममार्गी(C) राममार्गी(D) कृष्णमार्गी 10. सत्संग में किनकी अभिरुचि थी?(A) तुलसीदास(B) सूरदास(C) कबीरदास(D) जयशंकर प्रसाद 11.सूरदास के दीक्षागुरु कौन थे?(A) महाप्रभु वल्लभाचार्य(B) महाप्रभु रामानन्दाचार्य(C) रामानन्द(D) विट्ठलनाथ 12. 'नाभादास' किसके शिष्य थे? ।(A) अग्रदास के(B) रामानंद के(C) वल्लभाचार्य के(D) विट्ठलनाथ के 13.तुलसीदास के माता-पिता का क्या नाम था?(A) हुलसी एवं आत्माराम दुब(B) लसी एवं आत्मा दुबे(C) कुलफी एवं परमात्मा दुबे(D) राबड़ी एवं परमात्मा दुबे 14.नाभादास के दीक्षा-गुरु कौन थे?(A) स्वामी रामानन्दाचार्य(B) स्वामी रामानंद(C) स्वामी अग्रदास(D) स्वामी तुलसीदास 15.भूषण के पिता का क्या नाम था?(A) मधुकर त्रिपाठी(B) श्याम तिवारी(C) गणपति झा(D) रत्नाकार त्रिपाठी 16.बाल कृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं?(A) आदिकाल(B) भक्तिकाल(C) रीतिकाल(D) आधुनिक काल 17.बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कहाँ था?(A) समस्तीपुर, बिहार(B) पटना, बिहार(C) वाराणसी, उत्तर प्रदेश.(D) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 18. 'उसने कहा था' किस वर्ष की रचना है?(A) 1915(B) 1920(C) 1922(D) 1925 19. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था?(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश(B) इटारसी, मध्य प्रदेश(C) जयपुर, राजस्थान(D) लमही, वाराणसी 20. जयप्रकाश नारायण के बचपन का नाम क्या था?(A) अनत(B) अभिमन्यु(C) राहुल(D) बाउल 21. नामवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?(A) जीअनपुर में(B) आवाजपुर में(C) कमालपुर में(D) जमालपुर में 22. किस पाठ की पंक्ति है—'कामिनी तो अपने साथ यामिनी की शांति लाती(A) प्रगीत और समाज(B) सिपाही की माँ(C) शिक्षा(D) अर्धनारीश्वर 23. 'अर्द्धनारीश्वर' का किस विधा से संबंध है—(A) निबंध(B) कहानी(C) एकांकी(D) व्यंग्य 24. दिनकर को कौन-सा पुरस्कार मिला था?(A) पद्म भूषण(B) पद्म विभूषण(C) पद्मश्री(D) पदम 25. किस पाठ में आया है—'दोपहर में उस सूने आँगन में पैर रखते ही मुझे ऐसा जान पड़ा, मानों उस पर किसी शाम की छाया मँडरा. रही हो'।(A)रोज़ '(B) 'अर्धनारीश्वर(C) 'तिरिछ'(D) 'ओ सदानीरा' 26. जयप्रकाश नारायण को लोग क्या कहने लगे?(A) लोकनायक(B) जननायक(C) नरनायक(D) देशनायक 27. 'रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पालिटी' पुस्तक किसने लिखी?(A) महात्मा गाँधी(B) जवाहर लाल नेहरू(C) जयप्रकाश नारायण(D) लोकमान्य तिलक 28. रामधारी सिंह 'दिनकर' का जन्म कब हुआ था?(A) 22 सितम्बर, 1907(B) 23 सितम्बर, 1908(C) 24 सितम्बर, 1909(D) 25 सितम्बर, 1910 29. "दिनकर' को किस गद्य-पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?(A) अर्धनारीश्वर(B) शुद्ध कविता की खोज(C) संस्कृति के चार अध्याय(D) दिनकर की डायरी 30. 'अज्ञेय' जी का जन्म कहाँ हुआ था?(A) इटारसी, मध्यप्रदेश(B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार(C) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश(D) कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश Time is Up! Post Views: 171