Hindi Daily Online Test Sent Up 2023 DAILY ONLINE TEST Hindi October 11, 2022bbphelpLeave a Comment on Hindi Daily Online Test Sent Up 2023 Hindi Daily Online Test Sent Up 2023 Welcome to your Hindi Daily Online Test Sent Up 2023 Name 1."उसने कहा था' शीर्षक का कहानीकार कौन हैं?(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी(B) प्रेमचंद(C) मोहन राकेश(D) यशपाल 2. निम्नांकित में कौन 'उसने कहा था' शीर्षक कहानी का नायक है?(A) बजीरा सिंह(B) लहना सिंह(C) बोधा सिंह(D) हजारा सिंह 3. 'उसने कहा था' किस प्रकार की कहानी है?(A) धर्म प्रधान(B) चरित्र प्रधान(C) भाव प्रधान(D) इनमें से कोई नहीं 4. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया?(A) धर्मयुग(B) समालोचक(C) काशी नगरी प्रचारिणी पत्रिका(D) हिन्दी प्रदीप 5.बालकृष्ण भट्ट की रचना 'बातचीत' है(A) ललित निबन्ध(B) कहानी(C) एकांकी(D) यात्रा-संस्मरण 6. 'ओ सदानारी' के लेखक कौन है?(A) नामवर सिंह(B) मोहन राकेश(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'(D) जगदीश चन्द्र माथुर 7.'ओ सदानारी' किस नदी को निमित बनाकर लिखा गया है?(A) गंगा(B) गंडक(C) कोशी(D) कमला 8. 'अर्द्धनारीश्वर' निबन्ध कब प्रकाशित हुआ था?(A) 1946 में(B) 1961 में(C) 1958 में(D) 1952 में 9. दिनकर को किस कृति पर भारतीय ज्ञान पीठ पुरस्कार मिला था?(A) कुरुक्षेत्र(B) उर्वशी(C) रश्मिरथी(D) रेणुका 10. 'रोज' शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं?(A) प्रेमचंद(B) जयशंकर प्रसाद(C) सच्चिदानंद हीरानन्द वात्सयायन 'अज्ञेय '(D) इनमें से कोई नहीं 11. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुन्दर कहा है?(A) अपराध के बदल दी गई फाँसी(B) देश सेवा के बदले दी गई फाँसी(C) दुर्घटना में हुई मृत्यु(D) उपर्युक्त सभी 12. 'सिपाही की माँ' शीर्षक एकांकी का सबसे सशक्त पात्र कौन है?(A) बिशनी(B) मानक(C) मुन्नी(D) इनमें से कोई नहीं 13. बिशनी और मुन्नी को किसी प्रतीक्षा है?(A) मानक को चिट्ठी की(B) मानक के मनिआर्डर की(C) माक के ब्याह की(D) मानके आगमन की 14. नामवर सिंह के गुरु कौन थे?(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी(B) रामचन्द्र शुक्ल(C) रामवृक्ष बेनीपुरी(D) इनमें से कोई नहीं 15. नामवर सिंह ने किस पत्रिका के सम्पादक रहे हैं?(A) धर्म युग(B) सारिका(C) आलोचना(D) इनमें से कोई नहीं 16. 'जूठन' किनकी आत्मकथा है?(A) मोहन राकेश(B) ओमप्रकाश बाल्मीकि(C) मलयज(D) उदय प्रकाश 17.'जूठन' के हेडमास्टर का नाम क्या है?(A) कलीराम(B) काशीराम(C) सुखदेव सिंह(D) ब्रह्म देव 18. "हँसते हुए मेरा अकेलापन' के लेखक कौन है?(A) मलयज(B) भगत सिंह(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि(D) मोहन राकेश 19."तिरिछ' शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं?(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी(C) उदय प्रकाश(D) प्रेमचंद 20. तिरिछ है(A) एक उपयोगी जन्तु(B) एक विषहीन जन्तु(C) एक विषैला और भयानक जन्तु(D) इनमें से कोई नहीं 21. तुलसीदास कैसे कवि थे?(A) समन्वयवादी(B) पृथकतावादी(C) छायावादी(D) रहस्यवादी 22.'कबहुँक अंब अवसर पाई।' यहाँ अब सम्बोधन किसके लिए है?(A) राम(B) लक्ष्मण(C) सीता(D) रावण 23.भक्तमाल किसकी रचना है?(A) नाभादास(B) सूरदास(C) तुलसीदास(D) कबीरदास 24.भूषण किस काल के कवि है?(A) आदिकाल(B) भक्तिकाल(C) आधुनिक काल(D) रीति काल 25.'सुंघनी साहू' परिवार किनसे सम्बद्ध था?(A) निराला से(B) महादेवी से(C) दिनकर से(D) जयशंकर प्रसाद से 26.'योरप के लोगों में बात करने का हुनर है।' यह किसने कहा है?(A) जे. कृष्णमूर्ति(B) ओम प्रकाश वाल्मीकि(C) नामवर सिंह(D) बालकृष्ण भट्ट 27.'सच है, जबतक मनुष्य बोलता नहीं तब तक उसका, गुण-दोष प्रकट नहीं होता।' यह किसने लिखा है?(A) मलयज(B) गुलेरी(C) बालकृष्ण भट्ट(D) प्रेमचन्द 28. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की लिखी कौन-सी कहानी नहीं है?(A) 'उसने कहा था'(B) 'बुद्ध का काँटा'(C) 'सुखमय जीवन'(D) "तिरिछ' 29. कौन-से रचनाकार बिहार से सम्बन्धित नहीं है?(A) जगदीश चन्द्र माथुर(B) जय प्रकाश नारायण(C) रामधारी सिंह दिनकर(D) शमशेर बहादर सिंह 30. 'कड़बक' में कौन-सी बात पायी जाती है?(A) प्रेम की महिमा(B) ईश्वर की महिमा(C) मनुष्य की महिमा(D) दानव की महिमा 31.'नौ-दो ग्यारह होना' मुहावरे का अर्थ है(A) भाग जाना(B) छिप जाना(C) प्रेम करना(D) सो जाना 32. 'नाक का बाल होना' मुहावरे का अर्थ है(A) घृणा करना(B) प्रिय होना(C) दूर तक देखना(D) ईर्ष्या करना 33. 'जगदीश' का संधि-विच्छेद है(A) जग + दीश(B) जगत् + ईश(C) जग + ईश(D) जगती + श 34. 'रात' का विलोम है(A) सुबह(B) दिन(C) सवेरा(D) दोपहर 35.'लोक' का विशेषण बताएँ 35.'लोक' का विशेषण बताएँ(A) लोकेश(B) लोकेन्द्र(C) लौकिक(D) लोकपरक 36. 'पुरुष' का विलोम है(A) स्त्री(B) नारी(C) महिला(D) बनिता 37. 'महोत्सव' का संधि-विच्छेद है(A) मह + उत्सव(B) महा + उत्सव(C) महोत + उत्सव(D) महोत् + सव 38. 'संतोष' का संधि-विच्छेद है(A) संत + तोष(B) सम् + तोष(C) सत् + तोष(D) संत् + ओष 39. 'पानी' का पर्यायवाची है(A) तालाब(B)सर(C) नीर(D)नदी 40. 'बुराई' में कौन-सा प्रत्यय है?(A)ई(B)राई(C) आई(D) अई Time is Up! Post Views: 83