दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में इस पोस्ट में हम ने हिंदी कक्षा 12 के चैप्टर 7 का अध्यन करेंगे है जो आप के परीक्षा की तैयारी कर सकते है
Bihar board Important Questions for Class 12th Hindi Chapter Wise
bihar Important Questions for Class 12th Hindi Chapter Wise in hindi medium Pdf free download was designed by expert teachers from latest edition of NCERT books to get good marks in board exams. Here we have given Hindi Class 12th Important Questions.
Hindi class 12th chapter 7 important objective question. 12th Hindi objective question for board exam. bseb Hindi class 12th chapter 7. 7 chapter objective question of Hindi class 12th .
1.“पत्र वियोग’ शीर्षक कविता किसकी रचना है? [2018A,LA.]
- (A) जयशंकर प्रसाद
- (B) सुभद्रा कुमारी चौहान
- (C) रघुवीर सहाय
- (D) शमशेर बहादुर सिंह
- Ans. (B)
2.सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कहाँ हुआ था?
- (A) वाराणसी
- (B)कानपुर
- (C) इलाहाबाद
- (D) फैजाबाद
- Ans. (C)
3.सभद्रा कुमारी चौहान को किस पार्टी का एम०एल०ए० चुना गया था?
- (A) समाजवादी पार्टी
- (B) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
- (C) भारतीय जनता पार्टी
- (D) काँग्रेस
- Ans. (D)
4.सुभद्रा कुमारी चौहान किस वर्ग की कवयित्री मानी जाती है?
- (A) कटु यथार्थभाव धारा
- (B) राष्ट्रीय भाव धारा
- (C) भक्ति भाव धारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (B)
5.सुभद्रा कुमारी चौहान की कौन-सी कृति नहीं है?
- (A) बिखरे मोती
- (B) मुकुल
- (C) प्रायश्चित
- (D) त्रिधारा
- Ans. (C)
6.सुभद्रा कुमारी चौहान की कौन सी कृति है?
- (A) इरावती
- (B) पद्मावती
- (C) काठ का सपना
- (D) सभा के खेल
- Ans. (D)
7.सुभद्रा जी के साहित्य में अपने यग के मल उदेश. उसके भिन्न-भिन्न रूप, अपनी आमरणहीन प्रकत शैली में प्रकट हए हैं।” यह किसका कथक है?
- (A) मुक्ति बोध
- (B) अशोक वाजपेयी
- (C) रघवीर सहाय
- (D) जयशंकर प्रसाद
- Ans. (A)
8.सभदा कमारी चौहान के अनुसार, माँ के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है?
- (A) भाई के मृत्यु होने पर
- (B) पिता की मत्य होने पर
- (C) पुत्र की मृत्यु होने पर
- (D) पति की मत्य होने पर
- Ans.(C)
9.’पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता में कवयित्री का खिलौना क्या है?
- (A) उनका पुत्र
- (B) उनका तोता
- (C) उनका छोटा भाई
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (A)
10.सभद्रा कुमारी चौहान अपनी पढ़ाई छोड़कर किस आन्दोलन में
सक्रिय भूमिका निभाने लगी?
- (A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
- (B) असहयोग आन्दोलन
- (C) भारत छोड़ो आन्दोलन :
- (D) दिल्ली चलो आन्दोलन
- Ans. (B)
11.’पत्र वियोग’ कविता में कवयित्री ने अपने असामायिक मृत-पत्र के लिए किस शब्द का प्रयोग नहीं किया है?
- (A) खिलौना
- (B) छौना
- (C) खोया धन
- (D) अनमोल रतन
- Ans. (D)
12.सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन सूना-सूना क्यों हो रहा है?
- (A) पति के दूर जाने के कारण
- (B) जेल जाने के कारण
- (C) पुत्र के असमय निधन के कारण
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans: (C)
13.सुभद्रा कुमारी चौहान स्वयं को असहाय क्यों कहती है?
- (A) पिता वियोग के कारण
- (B) पुत्र-वियोग के कारण
- (C) पति-वियोग के कारण
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (B)
14.’पुत्र वियोग’ कविता में कवयित्री के किसके लिए पत्थर को देवता
मानकर पूजा की?
- (A) अपने लिए
- (B) पति के लिए
- (C) भाई के लिए
- (D) पुत्र के लिए
- Ans. (D)
15.’गुलामी का नशा’ किसकी रचना है?
- (A) सुभद्रा कुमारी चौहान की
- (B) ठाकुर रामनाथ सिंह की
- (C) ठाकुर लक्ष्मण सिंह की
- (D) इनमें किसी की नहीं
- Ans. (B)
16.सुभद्रा कुमारी चौहान के पति का नाम क्या था?
- (A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह
- (B) ठाकर दीनदयाल सिंह
- (C) ठाकुर रामेश्वर सिंह
- (D) ठाकुर रामप्रीत सिंह
- Ans. (A)
17.”बिखरे मोती’ क्या है?
- (A) उपन्यास
- (B) काव्य संकलन
- (C) निबंध संकलन
- (D) कहानी संग्रह
- Ans. (D)
18.“सरोज स्मृति’ किसकी रचना है?
- (A) पंत
- (B) निराला
- (C) महादेवी वर्मा
- (D) सुभद्रा कुमारी चौहान
- Ans. (B)
19.क्रास्थवेट गर्ल्स स्कूल में सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रिय मित्र कौन
थीं?
- (A) महादेवी वर्मा
- (B) मन्नु भंडारी
- (C) ममता कालिया
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (A)
20.सुभद्रा कुमारी चौहान का प्रतिनिधि कविता संग्रह कौन है?
- (A) त्रिधारा
- (B) मुकुल
- (C) अनामिका
- (D) गीतिका
- Ans. (B)
21.सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ?
- (A) 16 अगस्त, 1904 को
- (B) 20 जुलाई, 1920 को
- (C) 18 मई, 1930 को
- (D) 12 अगस्त, 1905 को
- Ans. (A)
22.सुभद्रा कुमारी चौहान के पिता का नाम क्या था? 12020A, I.Sc.)
- (A) ठाकुर राजनाथ सिंह
- (B) ठाकुर हरिनाथ सिंह
- (C) ठाकुर रामनाथ सिंह
- (D) ठाकुर जगमोहन सिंह
- Ans. (C)
23.सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता कौन-सी है?
- (A) प्यारे नन्हे बेटे को
- (B) पुत्र वियोग
- (C) हार-जीत
- (D) गाँव का घर
- Ans. (B)
24.’पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किस काव्य-संग्रह से ली गई है?
- (A) ‘चित्राधार’ से
- (B) ‘लहर’ से
- (C) ‘मुकुल’ से
- (D) ‘दीपशिखा’ से
- Ans. (C)
25.’कुली प्रथा’ किसकी कृति है?
- (A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह की
- (B) मुल्कराज आनंद की
- (C) प्रेमचंद की
- (D) ममता कालिया की
- Ans. (A)
26.पत्र वियोग किसकी रचना है? 2018A, LA.]
- (A) सुभ्रदा कुमारी चौहान
- (B) रघुवरी सहाय
- (C) अज्ञेय
- (D) मुक्तिबोध
- Ans. (A)