Bihar board Class 12th Hindi chapter -3 Important Questions answer
दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में इस पोस्ट में हम ने हिंदी कक्षा 12 के चैप्टर 3 का अध्यन करेंगे है जो आप के परीक्षा की तैयारी कर सकते है
Bihar board Important Questions for Class 12th Hindi Chapter Wise
bihar Important Questions for Class 12th Hindi Chapter Wise in hindi medium Pdf free download was designed by expert teachers from latest edition of NCERT books to get good marks in board exams. Here we have given Hindi Class 12th Important Questions.
Hindi class 12th chapter 3 important objective question. 3th Hindi objective question for board exam. bseb Hindi class 12th chapter 3. 3 chapter objective question of Hindi class 12th .
1.तुलसीदास के दीक्षा गुरू थे [2019A, I.Sc.]
- (A) अग्रदास
- (B) नरहरिदास
- (C) सूरदास
- (D) महादास
- Ans. (B)
2.तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था? [2020A, I.Sc.
- (A) विभावरी
- (B) रत्नावली
- (C) प्रभावली
- (D) गीतावली
- Ans. (B)
3.’तुलसीदास’ की माता का क्या नाम था? [2020A, I.A.]
- (A) मुनिया
- (B) चुनिया
- (C) हुलसी
- (D) फूलो
- Ans. (C)
4.तुलसीदास का जन्म कब हुआ?
- (A) 1540 ई० में
- (B) 1543 ई० में
- (C) 1545 ई० में
- (D) 1550 ई० में
- Ans. (B)
5.तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
- (A) हिमाचल प्रदेश
- (B) आन्ध्रप्रदेश
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) मध्यप्रदेश
- Ans. (C)
6.काशी में कितने वर्षों तक रहकर तुलसीदास ने शिक्षा प्राप्त की?
- (A) दस वर्षों त
- (B) पंद्रह वर्षों तक
- (C) बीस वर्षों तक
- (D) पच्चीस वर्षों तक
- Ans. (A)
7.रामचरितमानस’ किसकी रचना है?
- (A) सूरदास
- (B) तुलसीदास
- (C) कबीरदास
- (D) नाभादास
- Ans. (B)
8.तुलसीदास किस शाखा के कवि है?
- (A) राममार्गी
- (B) कृष्णमार्गी
- (C) प्रेममार्गी
- (D) ज्ञानमार्गी
- Ans. (A)
9.दूसरे पद में तुलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है? ‘
- (A) निर्बल के रूप में
- (B) दाता के रूप में
- (C) भिखारी के रूप में
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (C)
10.तुलसीदास को किस चीज की भूख है?
- (A) यश की
- (B) भक्ति की
- (C) धन की
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (B)
11.तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है?
- (A) मैथिली
- (B) बज्रभाषा
- (C) खड़ी-बोली
- (D) अवधि
- Ans. (D)
12.तुलसीदास ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है? ..
- (A) गणेश जी की
- (B) भगवान शिव की
- (C) सीता जी की
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (C)
13.तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई. है?
- (A) वात्सल्य रस
- (B) भक्ति रस
- (C) रौद्र रस
- (D) शृंगार रस
- Ans. (B)
14 .तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस रूप में दिया है?
- (A) रामभक्त के रूप में
- (B) महाकवि के रूप में
- (C) दीन के दुखिया के रूप में
- (D) सीता के दास के रूप में
- Ans. (D)
15.’कबर्द्धक अंब अवसर पाई’ में ‘अंब’ सम्बोधन किसके लिए है?
- (A) सीता के लिए
- (B) राधा के लिए
- (C) अंजनी के लिए
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (A)
16.कौन तुलसीदास के मित्र नहीं थे?
- (A) महाराजा मान सिंह
- (B) टोडरमल
- (C) सूरदास
- (D) नाभादास
- Ans. (C)
17.कौन-सी रचना तुलसी दास की है?
- (A) सूरसागर
- (B) विनय पत्रिका
- (C) प्रायश्चित
- (D) पद्मावत
- Ans. (B)
18.कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है?
- (A) पार्वती मंगल
- (B) बैराग्य संदीपनी
- (C) आखिरी कलल
- (D) कवितावली
- Ans. (C)
19.’कवितावल्ली’ के रखमाकार हैं- 2018A, I.A. 2020A, LA.]
- (A) जायसी
- (B) तुलसीदास
- (C) कबीरदास
- (D) सूरदास
- Ans. (B)
20.’हनुमानबाहुक’ को तुलसीदास की किस कृति का एक अंग माना जाता है?
- (A) जानकीमंगल
- (B) कवितावली
- (C) गीतावली
- (D) श्रीकृष्ण गीतावली
- Ans. (B)
21.रामचरितमानस का प्रधान रस है
- (A) वीररस
- (B) श्रृंगाररस
- (C) करुणरस
- (D) भक्तिरस
- Ans. (D)
22.निम्नलिखित में ‘रामचरितमानस’ क्या है?
- (A) गीतिकाव्य
- (B) गाथा
- (C) महाकाव्य
- (D) खंडकाव्य
- Ans. (C)
23.इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की नहीं है?
- (A) कवितावली
- (B) बरवैरामायण
- (C) गीतावली
- (D) राधा-स्तुति
- Ans. (D)
24.’मानस’ (‘रामचरितमानस’) का रचना समय क्या है?
- (A) संवत 1631
- (B) संवत 1622
- (C) संवत 1480
- (D) संवत 1632
- Ans. (A)
25.’रामचरितमानस’ की भाषा है
- (A) मैथिली
- (B) संस्कृत
- (C) अवधी
- (D) ब्रजभाषा
- Ans. (C)
26.’विनयपत्रिका’ की भाषा है [2020A, I.A.]
- (A) अवधी
- (B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
- (C) मैथिली
- (D) अंगिका
- Ans. (B)
27.तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था?
- (A) राजापुर (बाँदा, उत्तर प्रदेश)
- (B) अयोध्या में
- (C) हाजीपुर में
- (D) प्रयाग में
- Ans. (A)
28.तुलसीदास का मूल नाम क्या था? [2019 C, I.Sc.]
- (A) बमभोला
- (B) रामबोला
- (C) हरिबोला
- (D) इनमें से कोई नहीं
- Ans. (B)
29.तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे
- (A) नरहरिदास
- (B) रविदास
- (C) शेष सनातन
- (D) मधुसूदन सरस्वती
- Ans. (C)
30.इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है?
- (A) लग्नपत्रिका
- (B) प्रणयपत्रिका
- (C) सीता स्वयंवर
- (D) विनयपत्रिका
- Ans. (D)
31.कौन-सी कृति तुलसी रचित है?
- (A) ‘उत्तररामचरितम’
- (B) ‘रामायण’
- (C) ‘रामचरितमानस’
- (D) ‘खंजननयन’
- Ans. (C)
32.कौन-सी कृति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है?
- (A) ‘वैराग्य संदीपिनी’
- (B) ‘पंचवटी’
- (C) ‘बरवैरामायण’
- (D) ‘जानकी मंगल’
- Ans. (B)
33.पाठयपुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए है?
- (A) ‘दोहावली’ से
- (B) ‘रामलला नहछू’ से
- (C) ‘कवितावली’ से
- (D) ‘विनय के पद’ से
- Ans. (D)
34.तुलसीदास किस काल के कवि थे? [2019A, L.Sc.]
- (A) आदिकाल के
- (B) रीतिकाल के
- (C) आधुनिक काल के
- (D) भक्तिकाल के .
- Ans. (D)
35.कवितावली के रचनाकार है12018A.LA.)
- (A) जायसी
- (B) तुलसीदास
- (C) कबीर
- (D) सूरदास
- Ans. (B)