Class 12th Hindi Menthi Test OTHER June 14, 2022June 14, 2022bbphelpLeave a Comment on Class 12th Hindi Menthi Test Class 12th Hindi Menthi Test Welcome to your HINDI MENTHI TEST -1 Name 1. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है? [2019 C, I.Sc.](A) आदिकाल(B) भक्तिकाल(C) रीतिकाल(D) आधुनिक काल 2.'आर्ट ऑफ कनवरसेशन' कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है? | ..(A) अफ्रीका के(B) भारत के(C) यूरोप के(D) कनाडा के 3.किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है?(A) श्रवणशक्ति(B) वाशक्ति(C) दिव्यशक्ति(D) स्मरणशक्ति 4.बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?(A) क्रोधपूर्ण(B) भारी और बोझिल(C) हल्का और स्वच्छ(D) इनमें से कोई नहीं 5.एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?(A) दो(B) तीन(C) चार(D) पाँच 6'.असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।' यह किसका मत है?(A) एडीसन(B) बेन जानसन(C) मिल्टन(D) स्पेंसर 7.'बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा?(A) एडीसन(B) बेन जानसन(C) स्पेंसर(D) मिल्टन 8.रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला?(A) 10 वर्ष तक(B) 12 वर्ष तक(C) 16 वर्ष तक(D) 18 वर्ष तक 9. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?(A) भजन(B) नांदी पाठ(C) मंगलाचरण(D) आरती 10.कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?(A) मैला आँचल ..(B) गोदान(C) सौ अजान एक सुजान(D) अंतराल 11.कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है?(A) पद्मावती(B) वेणी संहार(C) मेघदूतम्(D) मेघनाथ वध 12.बालकृष्ण ने 'हिन्दी प्रदीप' नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया?(A) 1877(B) 1888(C) 1890(D) 1894 13.बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?(A) आर्यावर्त(B) हुँकार(C) हिन्दी प्रदीप(D) पंजाब केसरी 14.बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है?(A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश(C) मथुरा, उत्तरप्रदेश(D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश 15.भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी(B) डॉ० नगेंद्र(C) रामचंद्र शुक्ल(D) रामविलास शर्मा 16.बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है?(A) बातचीत की शैली(B) भाषण की शैली(C) संवाद की शैली(D) इनमें से कोई नहीं 17.'बातचीत' शीर्षक निबंध के निबंधकार है- 2019A, I.Sc.](A) जयप्रकाश नारायण(B) 'मोहन राकेश(C) नामवर सिंह(D) बालकृष्ण भट्ट 18.राबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी?(A) फ्राइडे के(B) सन्डे के(C) एडीसन के(D) स्टील के 19.'बातचीत' किस विद्या की रचना है?(A) आलोचना(B) गीत(C) शोध(D) निबंध 20.बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था?(A) प्रताप(B) कर्मवीर(C) हिन्दी प्रदीप(D) ज्योत्सना Time is Up! Post Views: 180