Political Science class 12th chapter 4 Important question
दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में इस पोस्ट में हम ने Political Science कक्षा 12 के चैप्टर 4 का अध्यन करेंगे है जो आप के परीक्षा की तैयारी कर सकते है
Bihar board Important Questions for Class 12th Political Science Chapter Wise
bihar Important Questions for Class 12th Political Science Chapter Wise in Political Science medium Pdf free download was designed by expert teachers from latest edition of NCERT books to get good marks in board exams. Here we have given Political Science Class 12th Important Questions.
Political Science class 12th chapter 4 important objective question. 4th Political Science objective question for board exam. bseb Political Science class 12th chapter 4. 4 chapter objective question of Political Science class 12th .
1.नेहरू की गुट-निरपेक्षता की नीति का सबसे पहले परीक्षण कब हुआ?
- (A) 1950 में कोरिया की लड़ाई में
- (B) 1962 में चीन के आक्रमण में
- (C) 1965 में पाकिस्तान के आक्रमण में
- (D) 1971 के बांग्लादेश युद्ध में
- उत्तर:A
2.भारत ने किस देश के साथ सन्धि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के पास रखे हुए हैं?
- (A) पाकिस्तान के साथ
- (B) चीन के साथ
- (C) अमरीका के साथ ङ्के
- (D) सविता HIV के ITS
- उत्तर :B
3. मैकमोहन रेखा कहाँ है?
- (A) जम्मू-कश्मीर में
- (B) अरुणाचल प्रदेश में
- (C) उत्तर प्रदेश में
- (D) नागालैण्ड में
- उत्तर :B
4.प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए?
अथवा, ताशकन्द समझौता कब हुआ था?
- (A) शिमला समझौता (1972)
- (B) सिन्धु नदी समझौता (1960)
- (C) भारत-पाक समझौता (1959)
- (D) ताशकन्द समझौता (1966)
- उत्तर 😀
6.भारत ने पहला सफल परमाणु परीक्षण कब किया?
- (A) 1963 में
- (B) 1974 में
- (C) 1980 में
- (D) 1998 में
- उत्तर :B
7.भारत ने किस सन्धि पर हस्ताक्षर किए?
- (A) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि
- (B) परमाणु अप्रसार सन्धि
- (C) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि
- (D) बगदाद सन्धि
- उत्तर :
8.भारत को किस संस्था में पूर्ण संवादी का स्थान प्राप्त है?
- (A) यूरोपीय संघ
- (B) दक्षिण एशियाई राज्यों का क्षेत्रीय सहयोग
- (C) एसियाई क्षेत्रीय मंच
- (D) शंघाई सहयोग संघ
- उत्तर :C
9.भारत ने दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया?
- (A) 1971 में
- (B) 1974 में
- (C) 1980 में
- (D) 1998 में
- उत्तर 😀
10.इन्दिरा गाँधी ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए?
- (A) 1960 का सिन्धु नदी जल समझौता
- (B) 1963 की पाक्षिक परमाणु परीक्षण सन्धि
- (C) 1966 का ताशकन्द समझौता
- (D) 1972 का शिमला समझौता
- उत्तर 😀
10. एसियाई क्षेत्रीय मंच का सम्बन्ध किस संगठन से है?
- (A) यूरोपीय संघ
- (B) दक्षेस
- (C) उत्तरी अमरीका मुक्त व्यापार क्षेत्र
- (D) आसियान
- उत्तर 😀
11.नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है?
- (A) इण्डोनेशिया
- (B) फिलीपीन्स
- (C) सिंगापुर
- (D) श्रीलंका
- उत्तर 😀
12.गुट-निरपेक्षता का अर्थ है
- (A) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल होना
- (B) विश्व के किसी सैन्य गुट में शामिल नहीं होना
- (C) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना
- (D) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना
- उत्तर :B
13.किस देश ने भारत पर आक्रमण कर ‘पंचशील’ का उल्लंघन किया?
- (A) चीन
- (B) पाकिस्तान
- (C) फ्रांस
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
- उत्तर :A
14.3 जुलाई, 1972 को किसके द्वारा हस्ताक्षर किए गए?
- (A) जुल्फिकार अली भुट्टो और इन्दिरा गाँधी
- (B) अटल बिहारी वाजपेयी और चीन के प्रधानमन्त्री
- (C) जवाहरलाल नेहरू और कोसिजिन
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :A
15.1974 में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कहाँ किया?
- (A) पोखरण में
- (B) बीकानेर में
- (C) मिर्जापुर में
- (D) त्रिवेन्द्रम में
- उत्तर :A
16.मारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हआ?
- (A) 1995 में
- (B) 1996 में
- (C) 1998 में
- (D) 1999 में
- उत्तर 😀
17.ताशकंद समझौता पर 10 जनवरी, 1966 को किनके द्वारा हस्ताक्षर किया गया?
- (A) अयूब खान और लाल बहादुर शास्त्री
- (B) जेड. ए. भुट्टो और लाल बहादुर शास्त्री
- (C) अयूब खान और जवाहरलाल नेहरू
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :A
18 .1971 के ‘ग्रैंड एलाएंस’ में निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी शामिल नहीं थी?
- (A) भारतीय जनसंघ
- (B) संयुक्त समाजवादी दल
- (C) साम्यवादी दल
- (D) भारतीय क्रान्ति दल
- उत्तर C
19.1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते को क्या कहते हैं?
- (A) शिमला समझौता
- (B) लाहौर समझौता
- (C) करांची समझौता
- (D) नई दिल्ली समझौता
- उत्तर :A
20.लाल बहादुर शास्त्री का निधन किस वर्ष हुआ?
- (A) 1965 में
- (B) 1966 में
- (C) 1975 में
- (D) 1976 में
- उत्तर :B
21.मैकमोहन रेखा क्या है?
- (A) भारत व पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
- (B) चीन व पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
- (C) भारत व चीन के बीच की सीमा रेखा
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :C
22.1955 में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुए?
- (A) जकार्ता में
- (B) बाडुंगा में
- (C) सिंगापुर में
- (D) हांगकांग में
- उत्तर :B
23.भारत व चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था?
- (A) 1950 में
- (B) 1952 में
- (C) 1953 में
- (D) 1954 में
- उत्तर 😀
24.1962 में भारत का किस पड़ोसी देश के साथ युद्ध हुआ था?
- (A) पाकिस्तान
- (B) चीन
- (C) श्रीलंका
- (D) बांग्लादेश
- उत्तर :B
25.अथवा, किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया?
- (A) 1962 में
- (B) 1964 में
- (C) 1966 में
- (D) 1968 में
- उत्तर :A
26.ताशकन्द समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था?
- (A) स्टालिन
- (B) कोसिजिन
- (C) तीन
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :B
27.1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था?
- (A) चीन
- (B) श्रीलंका
- (C) पाकिस्तान
- (D) बांग्लादेश
- उत्तर :C
28.किस देश के प्रभुत्व में एकध्रुवीयता कायम हुई?
- (A) रूसी संघ
- (B) चीन
- (C) फ्रांस
- (D) अमेरिका
- उत्तर D
29.किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया?
- (A) 1960
- (B) 1961
- (C) 1962
- (D) 1963 3
- उत्तर :C
30.बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ?
- (A) 1970
- (B) 1971
- (C) 1972
- (D) 1973
- उत्तर :B
31.पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ था?
- (A) भारत और पाकिस्तान
- (B) भारत और चीन
- (C) भारत और अमेरिका
- (D) भारत और रूस
- उत्तर :B
32.शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ था? ..
- (A) 1970
- (B) 1971
- (C) 1972
- (D) 1973
- उत्तर C
इसमें कुछ का उतर है और कुछ का नहीं