Political Science class 12th chapter 3 Important question
दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में इस पोस्ट में हम ने Political Science कक्षा 12 के चैप्टर 3 का अध्यन करेंगे है जो आप के परीक्षा की तैयारी कर सकते है
Bihar board Important Questions for Class 12th Political Science Chapter Wise
bihar Important Questions for Class 12th Political Science Chapter Wise in Political Science medium Pdf free download was designed by expert teachers from latest edition of NCERT books to get good marks in board exams. Here we have given Political Science Class 12th Important Questions.
Political Science class 12th chapter 3 important objective question. 3th Political Science objective question for board exam. bseb Political Science class 12th chapter 3. 3 chapter objective question of Political Science class 12th .
1.1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नियोजन समिति का गठन किसने कि
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) सुभाष चन्द्र बोस
- (D) जय प्रकाश नारायण
- उत्तर :C
2.भारत में योजना आयोग का अध्यक्ष कौन था?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उप-राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमन्त्री
- (D) वित्त मन्त्री
- उत्तर :C
3.किस पंचवर्षीय योजना में समाज के समाजवादी प्रतिमान को साकार करने का ध्येय रखा गया?
- (A) पहली पंचवर्षीय योजना
- (B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
- (C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
- (D) चौथी पंचवर्षीय योजना
- उत्तर B
4.’सामाजिक न्याय के साथ विकास’ का सूत्र किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया?
- (A) तीसरी पंचवर्षीय योजना
- (B) चौथी पंचवर्षीया योजना
- (C) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
- (D) छठी पंचवर्षीय योजना
- उत्तर :B
5.राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब हुई?
- (A) 1950 में
- (B) 1952 में
- (C) 1955 में
- (D) 1956 में
- उत्तर :B
6.सार्वजनिक क्षेत्र के लिए विकास का लक्ष्य सबसे पहले किस पंचवर्षीय योजना में रखा गया?
- (A) पहली पंचवर्षीय योजना
- (B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
- (C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
- (D) चौथी पंचवर्षीय योजना
- उत्तर :B
7.हरित क्रान्ति का क्या दुष्प्रभाव हुआ?
- (A) वाणिज्यिक वस्तुओं का अधिक उत्पादन
- (B) कृषि का मशीनीकरण
- (C) कीटनाशकों का अधिकाधिक प्रयोग
- (D) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी
- उत्तर D
8.हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आश्रित है?
- (A) उदारवाद
- (B) साम्यवाद
- (C) लोकतान्त्रिक समाजवाद
- (D) गाँधीवादमा
- उत्तर :C
9 . किसने नए आर्थिक हितों को उभारा?
- (A) निजी क्षेत्र ने शायर
- (B) सार्वजनिक क्षेत्र ने
- (C) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र ने
- (D) इन सभी ने
- उत्तर :B
10.किस पंचवर्षीय योजना को योजनाएँ कहा गया? मा
- (A) दूसरी योजना (1956-61)
- (B) चौथी योजना (1969-74)
- (C) पाँचवीं योजना (1974-79)
- (D) छठी योजना (1980-85)
- उत्तर 😀
11.भारत में हरित क्रान्ति के जनक कौन है?
- (A) एम. एस. स्वामीनाथन
- (B) वर्गीज कुरियन ।
- (C) यू. आर. राव का
- (D) वी. जी. देशमुख
- उत्तर :A
12.योजना आयोग कौन-सा निकाय है?
- (A) संवैधानिक निकाय
- (B) गैर-संवैधानिक निकाय व
- (C) व्यक्तिगत निकाय
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर B
13.दस सूत्रीय कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया?
- (A) प. जवाहरलाल नेहरू
- (B) लाल बहादुर शास्त्री
- (C) इन्दिरा गाँधी गायक
- (D) राजीव गाँधी
- उत्तर :C
14.तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
- (A) 1961-66
- (B) 1962-67
- (C) 1963-68
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :A
15.एम. एस. स्वामीनाथन का सम्बन्ध था
- (A) श्वेत क्रान्ति से
- (B) नीली क्रान्ति से
- (C) ऑपरेशन फ्लड से
- (D) हरित क्रान्ति से
- उत्तर 😀
16.विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) प्रधानमन्त्री
- (D) योजना मन्त्री
- उत्तर :C
17 .गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया
- (A) जवाहरलाल नेहरू ने
- (B) इन्दिरा गाँधी ने
- (C) सरदार पटेल ने
- (D) जयप्रकाश नारायण ने
- उत्तर :B
18.योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?
- (A) 1950 में
- (B) 1952 में
- (C) 1955 में
- (D) 1960 में
- उत्तर :A
19.1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी?
- (A) योजना आयोग
- (B) वित्त आयोग
- (C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :A
20.किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ कार्यक्रम’ को विशेष स्थान दिया गया?
- (A) पहले योजना (1951-56)
- (B) तीसरी योजना (1961-66)
- (C) पाँचवीं योजना (1974-79)
- (D) छठी योजना (1980-85)
- उत्तर :C
21.भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया?
- (A) 1977
- (B) 1980
- (C) 2007
- (D) 2014
- उत्तर D
22.भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?
- (A) 2010
- (B) 2012
- (C) 2011
- (D) 2009
- उत्तर :B
23.प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी किस दल के हैं?
- (A) भारतीय जनता पार्टी
- (B) आम आदमी पार्टी
- (C) लोक दल
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :A
24.योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?
- (A) नीति आयोग
- (B) वित्त आयोग
- (C) राज्य वित्त आयोग
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :A
25.भारतीय अर्थव्यवस्था है
- (A) पूँजीवाद
- (B) साम्यवाद
- (C) मिश्रित
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :C
26.बीस-सूत्री कार्यक्रम’ किस प्रधानमन्त्री से सम्बन्धित है?
- (A) राजीव गाँधी
- (B) इन्दिरा गाँधी
- (C) वी. पी. सिंह
- (D) आई. के. गुजराल
- उत्तर :B
27.भारत में वित्तीय वर्ष होता है
- (A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
- (B) 1 जुलाई से 30 जून तक
- (C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
- (D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
- उत्तर C
28.राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था?
- (A) 1950
- (B) 1951
- (C) 1952
- (D) 1953
- उत्तर :C
29.बजट का सम्बन्ध किस पक्ष के साथ है? _
- (A)
- (B) व्यय
- (C) आय एवं व्यय
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर :C
30.भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?
- (A) पाँच वर्ष
- (B) चार वर्ष
- (C) छ: वर्ष
- (D) कोई सीमा नहीं
- उत्तर :A
31.निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
- (A) नीति आयोग
- (B) वित्त आयोग
- (ब) संघ लोक सेवा आयोग
- (D) चुनाव आयोग
- उत्तर :A
32.दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया?
- (A) के. एन. राज
- (B) जे. सी. कुमारप्पा
- (C) पी. सी. महालनोबिस
- (D) अमर्त्य सेन ।
- उत्तर :C
33.भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई थी?
- (A) 1950
- (B) 1951
- (C) 1952
- (D) 1953
- उत्तर :B
34.द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?
- (A) 1951-1956
- (B) 1956-1961
- (C) 1961-1966
- (D) इनमें से कोई नहीं
- उत्तर B
यहाँ से आप लोग class 12th Political Science chapter 7 important question answer को पढ़ कर अच्छी तैयारी कर सकतें है