Bihar Board Psychology model Paper 2022 Set-6 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

PSYCHOLOGY

Bihar Board Psychology model Paper 2022 Set-6 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

यहां, इस पोस्ट में हम कक्षा 12 बिहार बोर्ड के मनोविज्ञान मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। मॉडल पेपर प्राप्त करने से पहले हम मॉडल पेपर के बारे में कुछ विवरण जानते हैं। चलिए, शुरू करते हैं

  1. निम्नलिखित में से कौन एक व्यक्ति का शीलगुण है? (A) बुद्धि

(B) अभिप्रेरणा

(C) सृजनात्मकता

(D) संवेग

 

सभी प्रश्न के उत्तर निचे है 

 

2.व्यक्ति के जीवन में सफलता का कितना प्रतिशत संवेगात्मक बुद्धि से निर्धारित होता है?

(A) लगभग 60 प्रतिशत

(B) लगभग 70 प्रतिशत

(C) लगभग 80 प्रतिशत

(D) लगभग 100 प्रतिशत

 

3.जिस बच्चे की बुद्धि लब्धि 35-49 होती है, उसे किस श्रेणी में रखा जा सकता है?

(A) सौम्य मानसिक दुर्बलता

(B) साधारण मानसिक दुर्बलता

(C) गम्भीर मानसिक दुर्बलता

(D) अति गम्भीर मानसिक दुर्बलता

 

  1. बुद्धि संरचना मॉडल किसने विकसित किया?

(A) गार्डनर

(B) गिलफोर्ड

(C) जेनसन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

  1. बुद्धि के बहुतत्व सिद्धान्त का प्रतिपादन कौन किया? (A) थर्स्टन

(B) बिने

(C) रेबर

(D) स्पीयर मैन

 

6.समूह खण्ड सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था? (A) गार्डनर

(B) स्पीयरमैन

(C) बिने

(D) अलेक्जेण्डर

 

  1. व्यक्ति की किसी विशेष क्षेत्र की विशेष योग्यता कहलाती है

(A) व्यक्तित्व

(B) अभिक्षमता

(C) अभिवृत्ति

(D) अभिरुचि

 

 

 

 

8.विभेदक परीक्षण का उपयोग किस मनोवैज्ञानिक ने भारतीय अनुकूलन के अनुसार विकसित किया है?

(A) होरेस

(B) वालाश

(C) जे०पी० गिलफोर्ड

(D) जे०एम० ओझा

 

9.प्रतिभाशाली बालकों की सबसे बड़ी विशेषता है—

(A) सूझ

(B) दृढ़ता

(C) मौलिकता

(D) संवेगात्मक परिपक्वता

 

  1. व्यक्तित्व का विश्लेषणात्मक सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?

(A) कार्ल युग

(B) एडलर

(C) फ्रायड

(D) शेल्डन

 

 

 

  1. किसने कहा, “जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है?” (A) युंग

(B) कार्डिनर

(C) फ्रॉम

(D) एडलर

 

12.निम्नांकित में से कौन युग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत । समझा जाता है?

(A) बहिर्मुखी

(B) एंडोमॉर्फी

(C) अन्तर्मुखी

(D) उभयमुखी

 

13.सीखने के सूझ सिद्धांत के अनुसार प्राणी की सफलता मिलती है

(A) संयोगवश

(B) क्रमशः

(C) एकाएक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

  1. एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता है?

(A) गत्यात्मक मनोविज्ञान

(B) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान

(C) मानवतावादी मनोविज्ञान

(D) वैयक्तिक मनोविज्ञान

 

  1. वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ होता है

(A) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर

(B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में विभिन्नता से

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

16.निम्नांकित में से कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशित होता है?

(A) उपाहं

(B) पराह

(C) अहं

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

  1. फ्रायड के अनुसार मन के अकारात्मक मॉडल है

(A) चेतन

(B) उपाह

(C) अहम्

(D) पराहम

 

  1. पी०एफ० अध्ययन को किसने विकसित किया?

(A) रोजेनज्विग

(B) हार्पर

(C) फ्राम

(D) ओइंजर

 

  1. टी०ए०टी० को किसने विकसित किया?

(A) फ्रायड और गार्डनर

(B) मरे और स्पैरा

(C) मॉर्गन और फ्रायड

(D) मॉर्गन और मरें

 

 

 

 

 

20.इड आधारित है

(A) वास्तविकता के सिद्धान्त पर

(B) नैतिकता के सिद्धान्त पर

(C) सुखेप्सा के सिद्धान्त पर

(D) सामाजिकता के सिद्धान्त पर

 

21.व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्त्वि को विभाजित किया?

(A) क्रेश्मर

(B) शेल्डन

(C) युग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

22.टाइप A एवं B के व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?

(A) फ्रीडमैन

(B) आलपोर्ट

(C) कैटेल

(D) मास्लो

 

 

 

23.किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील शक्ति पाना है?

(A) काल रोजर्स

(B) मास्तो

(C) कार्ल युग

(D) एरिक फ्रॉम

 

24.सामान्य अनुकुलन संलक्षण की तीसरी अवाधा का नाम क्या।

(A) परिश्रांति अवस्था

(B) प्रतिरोध अवस्था

(C) चेतावनी प्रतिक्रिया अवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. दवाव प्रतिरोधी व्यक्तित्व में कौन विशेषता नहीं पायी जाती है?

(A) दुश्चिंता

(B) प्रतिबद्धता

(C) चुनौती

(D) नियंत्रण

 

 

26, आक्रामकता का अध्ययन करने के लिए आप निम्नांकित में से किस विधि को सबसे अधिक उपयुक्त मानते हैं?

(A) अन्तनिरी

(B) नियंत्रित निरीक्षण

(C) प्राकृतिक निरीक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. व्यक्तियों में शारीरिक बीमारियों में कितने प्रतिशत तक दवाव की भूमिका महत्वपूर्ण है?

(A) 45 से 65

(B) 51 से 69

(C) 52 से 71

(D) 50 से 70

 

  1. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में कितनी अवस्थाएँ पायी जाती हैं?

(A) तीन

(B) दो

(C) चार

(D) पाँच

 

29.लक्ष्य प्राप्ति में बाधा और आवश्यकताओं एवं अभिप्रेरकों के अवरुद्ध होने से क्या उत्पन्न होता है?

(A) आन्तरिक दबाव

(B) कुंठा

(C) द्वन्द्व

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. कौन-सी क्रिया जीवन शैली में व्यापक रूप से लोकप्रिय अनुमोदन प्राप्त करने जैसा परिवर्तन लाती है?

(A) आहार

(B) सकारात्मक चिन्तन

(C) व्यायाम

(D) सकारात्मक अभिवृत्ति

 

31.लियोन फेस्टिंगर ने संज्ञानात्मक असंवादिता सिद्धान्त का प्रतिपादन किस वर्ष किया?

(A) 1947

(B) 1967

(C) 1977

(D) 1957

 

 

  1. निम्न में असमान्यता की कौन-सी कसौटी सर्वोपरी है?

(A) सांख्यिकीय कसौटी

(B) समायोजन की उपयुक्तता

(C) परिवक्वता की कसौटी

(D) सामाजिक कल्याण की कसौटी

 

  1. निम्नलिखित में से कौन स्नायु विकृति नहीं है?

(A) मनोविदलता

(B) चिन्ता विकृति

(C) बाध्य विकृति

(D) दुर्भाति

 

  1. किसने सर्वप्रथम स्वीकार किया कि द्वंद्व एवं अन्तर्वैयक्तिक संबंधों में बाधा मानसिक विकारों में महत्वपूर्ण कारण है?

(A) हिप्पोक्रेटस

(B) जॉन वेयर

(C) सुकरात

(D) गैलन

 

 

 

  1. द्वि-ध्रुवीय विकार के दो ध्रुव हैं

(A) तर्क संगत तथा अतर्क संगत

(B) उन्माद तथा विषाद

(C) स्नायु विकृति तथा मनोविकृति

(D) मनोग्रस्ति तथा बाध्यता

 

  1. ट्रीसोमी-21 का अन्य नाम क्या है?

(A) डाउन संलक्षण

(B) एगोराफोबिया

(C) क्लाइनफेल्टर संलक्षण

(D) दुर्बल एक्स संलक्षण

 

  1. आक्रमण के मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?

(A) रोजर्स

(B) आलपोर्ट

(C) फ्रायड

(D) वाटसन

 

 

 

 

38.निम्नलिखित में अपसामान्य व्यवहार के कौन-से प्ररिप्रेक्ष्य नहीं हैं?

(A) अतिप्राकृत

(B) अजैविक

(C) जैविक

(D) आंगिक

 

  1. दुश्चिंतित व्यक्ति में कौन-से लक्षण पाए जाते हैं?

(A) हृदय गति का तेज होना

(B) साँस की कमी होना

(C) दस्त होना

(D) उपरोक्त सभी

 

  1. उत्तर अभिघातज दबाव विकार का लक्षण होते हैं.

(A) एकाग्रता में कमी

(B) बार-बार आने वाले स्वप्न

(C) सांवेगिक शून्यता का होना

(D) उपरोक्त सभी

 

 

 

 

 

  1. असामान्य मनोविज्ञान के आधुनिक युग के जनक कौन माने जाने है?

(A) सिग्मण्ड फ्रॉयड

(B) जेम्स ब्रेड

(C) ली बॉल

(D) मेस्लो

 

42.मनोविदालिता पद का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था?

(A) प्लियूलर

(B) मोरेल

(C) फ्रायड

(D) क्रेपलिन

 

  1. निम्नांकित में से कौन से दुश्चिंता विकार नहीं है? (A) दुभीति विकार

(B) आतंक विकार

(C) मनोग्रस्ति-बाध्यता विकार

(D) मनोविच्छेदी आत्मविस्मृति

 

 

 

 

  1. मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की अत्यन्त नवीनतम पद्धति क्या

(A) DSM-IV

(B) ICD-10

(C) DSM-IV-TR

(D) इनमें से सभी

 

  1. छवि निर्माण के कितने पक्ष हैं?

(A) 2

(B) 4

(C) 3

(D) 5

 

  1. आधुनिक चिकित्साशास्त्र का जनक किसे माना जाता है?

(A) हिप्पोक्रेटस

(B) फ्रायड

(C) मैसलो

(D) रोजर्स

 

 

 

 

  1. सामूहिक अचेतन के विषय को कहा जाता है

(A) मनोथि

(B) आरकीटाइप

(C) पारसोना

(D) एनीमा

 

  1. व्यवहार चिकित्सा किस सिद्धांत पर आधारित है? (A) अधिगम सिद्धांत

(B) अभिप्रेरणा सिद्धांत

(C) प्रत्यक्षण सिद्धांत

(D) विस्मरण सिद्धांत

 

  1. योग एक ………… है।

(A) आघात चिकित्सा

(B) वैकल्पिक चिकित्सा

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

  1. मनोविदलता की चिकित्सा के सम्बन्ध में सर्वप्रथम किस चिकित्सक

ने अध्ययन किया?

(A) मोरेल ने

(B) क्रेपलिन ने

(C) ब्लूलर ने

(D) कोलमैन ने

 

  1. मनःस्नायु विकृति के रचनाकार कौन हैं?

(A) फिशर

(B) कोलमैन

(C) मेयर

(D) रोगेन ग्रेगरी

 

  1. विद्युत आघात चिकित्सा को किसने विकसित किया?

(A) कार्ल रोजर्स

(B) इगास मोनिज

(C) सरलेटी तथा बिनी

(D) एफ० पर्ल्स

 

 

  1. निम्न में से कौन मनोविश्लेषण विधि से संबंधित नहीं है?

(A) मुक्त साहचर्य

(B) सकारात्मक प्रबलन और टोकन इकोनॉमी

(C) स्वप्न विश्लेषण

(D) स्थानांतरण की अवस्था

 

  1. मनोवृत्ति परिवर्तन प्रक्रिया में सन्तुलन या पी-ओ-एक्स का संप्रत्यय

किसने प्रस्तावित किया?

(A) मुहम्मद सुलेमान

(B) एस०एस० मोहसीन

(C) फ्रिट्ज हाइडर

(D) एब्राहम मेसलो

 

55.श्रेणी आधारित स्कीमा को कहा जाता है

(A) आदि रूप

(B) रूढिबद्ध

(C) दर्शक प्रभाव

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

  1. दूसरों की उपस्थिति में लोग कभी-कभी अधिक गलतियाँ करते हैं। निष्पादन पर दूसरों की उपस्थिति का यह खराब प्रभाव कहलाता

(A) सामाजिक सरलीकरण

(B) सामाजिक श्रमावनयन

(C) सामाजिक अवरोध

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्नांकित में से किसे एक समूह की विशेषताओं में नहीं रखा जा सकता है?

(A) समूह एक सामाजिक इकाई होता है

(B) समूह में सदस्यों के विशिष्ट लक्ष्य होते हैं

(C) समूह में सदस्यों में अंतर निर्भरता होती है

(D) समूह में सदस्यों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अंत:क्रिया होती है ।

.

  1. निम्नांकित में से किसका समह निर्माण में योगदान नहीं होता है?

(A) समीपता

(B) समानता

(C) आत्म-सम्मान

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से समायोजन के क्षेत्र में कौन आता है? (A) शैक्षणिक

(B) व्यावसायिक

(C) संवेगात्मक

(D) इनमें से सभी

 

  1. कोलमैन के अनसार सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रकार नहीं है?

(A) अनुपालन

(B) आज्ञापालन

(C) तादात्मय

(D) आंतरीकरण

 

61.निम्नलिखित में कौन औपचारिक समूह का उदाहरण है?

(A) परिवार

(B) जाति

(C) विश्वविद्यालय

(D) धर्म

 

 

 

 

62.समूह चिंतन का आविष्कार किसने किया?

(A) इरविंग जेनिस

(B) सैलोवी

(C) जे०एम० ओझा

(D) वालाश

 

63.सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रक्रिया निम्नांकित में से नहीं है?

(A) अनुरूपता

(B) अनुपालन

(C) आज्ञापालन

(D) सामाजिक श्रमावनयन

 

  1. उच्चतम संगठित समूह है

(A) देश

(B) परिवार

(C) सेना

(D) औद्योगिक संगठन

 

 

 

 

 

65.भारतीय परिप्रेक्ष्य में निर्धन किसे कहेंगे?

(A) आमदनी कम एवं जीवन अपर्याप्त हो

(B) आमदनी अधिक हो पर आवश्यकता कम हो

(C) आमदनी और आवश्यकता दोनों अधिक हो

(D) इनमें से कोई नहीं

 

66.किस वैज्ञानिक ने कुंठा आक्रामकता सिद्धान्त का परीक्षण करने के लिए अध्ययन किया?

(A) जान डोलार्ड

(B) स्मिथ

(C) एलबर्ट बंदूरा

(D) जॉन

 

  1. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

(A) 5 अप्रैल

(B) 5 मई

(C) 5 जून

(D) 5 जुलाई

 

 

 

 

 

68.आमने-सामने का संबंध आवश्यक है

(A) प्रश्नावली विधि में

(B) साक्षात्कार विधि में

(C) केस अध्ययन विधि में

(D) रेटिंग विधि में ।

 

  1. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक बनने के लिए किस तरह के कौशल की जरूरत होती है?

(A) सामान्य कौशल

(B) प्रेक्षणात्मक कौशल

(C) विशिष्ट कौशल

(D) इनमें से सभी

 

  1. किस कौशल को तीन भागों में विभाजित किया गया है?

(A) सामान्य कौशल

(B) आधारभूत कौशल

(C) विशिष्ट कौशल

(D) परामर्श कौशल

 

 

 

 

 

tel

 

CLASS 12TH    ALL SUBJECT CHAPTER WISE & MODEL PAPER 2022 Click Here

 

Online Test के लिए click करें 

 

यहाँ से मॉडल पेपर Download करें  CLICK HERE

 

 

BIHAR BOARD NEWS  Click Here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *