Bihar Board Political science model Paper 2023 Set-9 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें
यहां, इस पोस्ट में हम कक्षा 12 बिहार बोर्ड के राजनीतिक विज्ञान मॉडल पेपर 2023 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। मॉडल पेपर प्राप्त करने से पहले हम मॉडल पेपर के बारे में कुछ विवरण जानते हैं। चलिए, शुरू करते हैं
- प्राचीन युग में राज्य का क्या रूप था?
(A) नगर-राज्य
(B) साम्राज्य
(C) राष्ट्र-राज्य
(D) पार-राष्ट्र राज्य
सभी प्रश्न के उत्तर निचे है
- किसने कहा कि “मनुष्य जन्म से स्वतंत्र है किन्त हर जगह बेड़ियों में जकड़ा हुआ है?
(A) हॉब्स
(C) रूसो
(D) बर्लिन
3.अधिकारों की सामाजिक उपयोगिता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया? :
(A) थामस हॉब्स
(B) जॉन लॉक
(C) थामस हिल ग्रीन
(D) एच०जे०लास्की
4.किसने कहा कि धर्म लोगों के लिए अफीम है?
(A) मैकियावली
(B) हॉस
(C) मार्क्स
(D) प्रोषां
- निम्नलिखित में से कौन सोवियत संघ के विखण्डन का परिणाम नहीं है?
(A) सी०आई०एस० का जन्म
(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति
(C) शीतयुद्ध की समाप्ति,
(D) मध्य-पूर्व में संकट
6.परमाणु अप्रसार संधि पर किस राज्य ने हस्ताक्षर नहीं किए है?
(A) ईरान
(B) उत्तरी कोरिया
(C) भारत
(D) चीन
7.यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना कब हुई?
(A) 1957 ई० में
(B) 1992 ई० में
(C) 2005 ई. में
(D) 2006 ई० में
8.एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित है?
(A) बालश्रम
(B) मानवाधिकार
(C) पर्यावरण
(D) शिक्षा
9.किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता कायम हुई?
(A) रूसी संघ
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
- स्वतन्त्र राज्यों के राष्ट्रकुल की स्थापना किसने की? (A) गोर्बाच्योव
(B) माओत्से तुंग
(C) ऐल्टसीन
(D) लोच वलेसा
11.सोवियत संघ के अन्तिम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) ब्रेसनेव
(B) एण्ड्रोपोव
(C) मिखाइल गोर्वाच्योव
(D) स्टालिन
- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था? (A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) जॉर्ज बुश
(C) अब्राहम लिंकन
(D) इनमें से कोई नहीं
- 1996 में तालिबान ने किस राज्य में अपना शासन स्थापित किया जिसे 2001 में अमरीका ने मिटा दिया? (A) ईरान
(B) पाकिस्तान
(C) इराक
(D) अफागानिस्तान
- द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने जापान के किस शहर पर परमाणु बम गिराया था?
(A) नागासाकी
(B) इतोशिमा
(C) मिजामिसोमा
(D) हाशिमा
- प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) स्वीट्जरलैंड
(D) नेपाल
- यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 1957
(B) 1992
(C) 2005
(D) 2006
- आसियान को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया
(A) 1994 में
(B) 1999 में
(C) 1995 में
(D) 2003 में
- जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
- दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा देश कौन है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) बंगलादेश
- दक्षिण-एशिया का कौन सा राज्य नस्लीय उग्रवाद से पीड़ित है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) भारत
21.किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक संकट है? (A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) नेपाल
- संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम महासचिव कौन थे?
(A) ट्रिगवेली
(B) यू थांट
(C) बी०बी०घाली
(D) कोफी अन्नान
- सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 14
- दक्षेस का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
- नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है? (A) इण्डोनेशिया
(B) फिलीपिन्स
(C) सिंगापुर
(D) श्रीलंका
- निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) जापान
27.निम्नलिखित में से कौन-सा देश नाटो का सदस्य है?
(A) चीन
(B) रूस
(C) भारत
(D) ब्रिटेन
- 1950 में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने किस नयी व्यवस्था को जन्म दिया?
(A) सामूहिक सुरक्षा
(B) सत्ता सन्तुलन
(C) शान्ति स्थापना
(D) शान्ति निर्माण
- विश्व के देशों के बीच व्यापार संगठनों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है?
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व बैंक
(D) इनमें से सभी
- 1 सितम्बर 2001 को निम्नलिखित में से कौन-सी घटना घटी?
(A) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला
(B) होटल ताज पर आतंकवादी हमला
(C) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला
(D) इनमें से कोई नहीं
- शान्ति स्थापना के कार्यों की देख-रेख किस अधिकारी के अधीन
(A) महासभा का अध्यक्ष
(B) सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष
(C) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष
(D) महासचिव
- विश्व में शान्ति बनाए रखने का दायित्व किस पर है?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) आर्थिक व सामाजिक परिषद्
(D) महासचिव
33.पर्यावरण व विकास पर विश्व आयोग की रिपोर्ट का क्या शीर्षक
(A) साझी त्रासदी
(B) हमारा साझा भविष्य
(C) मात्र एक पृथ्वी
(D) टिकाऊ विकास
- 1955 ई० में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुआ था?
(A) जकार्ता में
(B) बाइंग में
(C) सिंगापुर में
(D) हांगकांग में
- 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था? (A) क्योटो
(B) रियो-डी जेनेरो
(C) लन्दन
(D) न्यूयार्क
- विश्व अहिंसा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 30 जनवरी
(B) 24 अक्टूबर
(C) 2 अक्टूबर
(D) 10 दिसम्बर
- कौन भूमण्डलीकरण का आलोचक नहीं है?
(A) ए०जी० फ्रंक
(B) ई० बालरस्टीन
(C) नोम चोमस्की
(D) मनमोहन सिंह
- मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई? (A) 1945 ई०
(B) 1946 ई०
(C) 1947 ई०
(D) 1948 ई०
- विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरम्भ हुआ?
(A) 15वीं शताब्दी
(B) 18वीं शताब्दी
(C) 19वीं शताब्दी
(D) 20वीं शताब्दी
- चीन में क्रांति कब हुई थी?
(A) 1949 ई. में
(B) 1947 ई. में
(C) 1950ई० में
(D) 1948 ई. में
41.प्राक्कलन समिति के सदस्य कौन होते हैं?
(A) संसद के दोनों सदनों में से चुने जाते हैं
(B) लोकसभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं
(C) राज्य सभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं
(D) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
- न्याय व्यवस्था को सुरक्षित रखने में किस तत्व की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है?
(A) दल प्रणाली
(B) स्वतन्त्र प्रेस व मीडिया
(C) प्रभावी विधिक व न्यायिक व्यवस्था
(D) लिखित संविधान
- भारत में किस तरह की कार्यपालिका है?
(A) नाममात्र की कार्यपालिका
(B) वास्तविक कार्यपालिका
(C) बहुल कार्यपालिका
(D) इनमें से सभी
44.राज्य विधान मंडल में विधान परिषद् को जाना जाता है
(A) उच्च सदन
(B) निम्न सदन
(C) बड़ा सदन
(D) इनमें से कोई नहीं
- उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
(A) 60 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 67 वर्ष
- केन्द्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही हैं?
(A) राज्यपाल की भूमिका
(B) अनुच्छेद 356
(C) राज्यों की केन्द्र पर निर्भरता
(D) इनमें से सभी
- संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ० अम्बेडकर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ० राधा कृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं
- राज्यों के संवैधानिक प्रमुख कौन है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) उप-मुख्यमंत्री
(D) विधान सभा के अध्यक्ष
- भारत ने लम्बे संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता पायी
(A) 15 अगस्त, 1947 में
(B) 26 जनवरी, 1950 में
(C) 15 अगस्त, 1948 में
(D) 26 जनवरी, 1951 में
- भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे दी गई है?
(A) महात्मा गाँधी को
(B) पं. जवाहरलाल नेहरु को
(C) बल्लभभाई पटेल को
(D) इनमें से कोई नहीं ।
- राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) इसकी स्थापना 1953 ई० में की गई थी।
(B) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया।
(C) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी।
(D) सभी कथन असत्य हैं।
52.भारत में ‘विविधता में एकता’ की विशेषता किसने बतायी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहर लाल नेहरू
53.भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
(A) अनुच्छेद-356
(B) अनुच्छेद-75
(C) अनुच्छेद-76
(D) अनच्छेद-61
- संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन चने गए?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) मौलाना आजाद
(C) बी०एन०राव
(D) डॉ० अम्बेडकर
55.’कानून का समान संरक्षण’ शब्दावली कहाँ से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) आस्ट्रेलिया
- मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) विधि मंत्री
57.प्रतिनिधि लोकतंत्र का आधार है
(A) स्वतंत्र न्यायपालिका
(B) सशक्त कार्यपालिका
(C) लोक सभा
(D) वयस्क मताधिकार
- राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यनतम आय क्या है।
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 35 वर्ष
- भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई?
(A) अमेरिका
(B) स्विट्जरलैण्ड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) सोवियत संघ
- विकेन्द्रीकरण किस शासन की विशेषता है?
(A) एकात्मक शासन
(B) संघात्मक शासन
(C) सैनिक शासन
(D) राजतंत्र
- 73 वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई है?
(A) 9 वीं अनुसूची
(B) 10 वीं अनुसूची
(C) 11 वीं अनुसूची
(D) 12 वीं अनुसूची
- भारत में कम्पयुनिस्ट पार्टी को सत्ता में आने का सर्वप्रथम अवसर कब मिला?
(A) 1952 के पहले चुनाव के बाद
(B) 1957 में दूसरे चुनाव के बाद
(C) 1962 के तीसरे चुनाव के बाद
(D) 1967 के चाथे चुनाव के बाद
- भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल का क्रम के हिसाब से स्थान क्या था?
(A) 12वाँ
(B) 13वाँ
(C) 14वाँ
(D) 11वाँ
- स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? (A) लॉर्ड कर्जन
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) लॉर्ड माउण्टबेटन
(D) बी०आर० अम्बेडकर
- स्वतन्त्र भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुए?
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1957
- जनता पार्टी की स्थापना कब हुई?
(A) 1977
(B)-1978
(C) 1979
(D) 1980
- ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) लाल बहादुर शास्त्री
- निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है?
(A) दोहरी नागरिकता
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था
(D) संविधान की सर्वोच्चता
- द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था? (A) 1956-56
(B) 1956-61
(C) 1961-66
(D) इनमें से कोई नहीं
- भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत कब हुई? (A) 1989 ई. में
(B) 1991 ई० में
(C) 1970 ई० में
(D) 1993 ई० में
- 1952 ई० में किस संगठन की स्थापना हुई थी? (A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
72.बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?
(A) आय
(B) व्यय
(C) आय एवं व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
- किस पंचवर्षीय योजना को योजनाएं कहा गया?
(A) दूसरी योजना (1956-61)
(B) चौथी योजना (1969-74)
(C) पाँचवीं योजना (1974-79)
(D) छठी योजना (1980-85)
- भारतीय योजना आयोग को कब समाप्त कर दिया गया?
(A) 1977
(B) 1980
(C) 2007
(D) 2014
- 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नियोजन समिति का गठन किसने किया?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) सुभाष चन्द्र बोस ने
(D) जयप्रकाश नारायण ने
- दस-सूत्रीय कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया? (A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) राजीव गांधी
- निम्नांकित में से कौन-सा कथन गुट-निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता?
(A) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने में समर्थ बनाना
(B) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इनकार करना।
(C) वैश्विक मामलों में तटस्थता की नीति अपनाना
(D) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केन्द्रित करना
- भारत एवं बंग्लादेश के बीच फरक्का समझौता पर हस्ताक्षर कब हुआ?
(A) 1967 ई. में
(B) 1971 ई. में
(C) 1996 ई० में
(D) 2000 ई. में
- मैकमोहन रेखा क्या है?
(A) भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(B) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(C) भारत एचं चीन के बीच की सीमा रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
- गुटनिरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० बी०आर० अम्बेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार पटेल 1965 और 1971 में
- भारत का किस देश से युद्ध हुआ था?
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
- गुट-निरपेक्षता का अर्थ है
(A) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल होना
(B) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना
(C) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना
(D) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना
- ताशकन्द समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था?
(A) स्यलिन
(B) कोसिजिन
(C) पुतीन
(D) इनमें से कोई नहीं
- इंदिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल किस वर्ष लगाया था?
(A) 1975 ई. में
(B) 1976 ई० में
(C) 1977 ई० में
(D) 1978 ई० में
- निम्न में से किस राज्य में सबसे पहले गैर-काँग्रेसी सरकार बनी?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिमी बंगाल
- नेहरू के निधन के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) गुलजारी लाल नन्दा
(C) के. कामराज
(D) लाल बहादुर शास्त्री
- 1969 में नयी कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में किसने अध्यक्षता की?
(A) शंकर दयाल शर्मा
(B) सी० सब्रह्मणियम
(C) के. कामराज
(D) जगजीवन राम
- भारत में गैर कांग्रेस सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) चन्द्रशेखर
(B) मोरारजी देसाई
(C) वी०पी० सिंह
(D) आई०के० गुजराल
- लिट्टे एक आतंकवादी संगठन है
(A) श्रीलंका का
(B) पाकिस्तान का
(C) भारत का
(D) रूस का
90.किस प्रधानमंत्री के समय यह बात उठी कि जज के पद पर नियुक्ति से पूर्व उस व्यक्ति के सामाजिक दर्शन को देखा जाना
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) राजीव गाँधी
91.नागरिक स्वतंत्रता संघ से किसका नाम जुड़ा है?
(A) वी०एम० तारकुण्डे
(B) राजेन्द्र सच्चर
(C) अधिवक्ता मुखी
(D) एच०डी० सूरी
- 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) जयप्रकाश नारायण ने
(B) वी०पी० सिंह ने
(C) मोरारजी देसाई ने
(D) चन्द्रशेखर ने
- भारत में तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लगाया गया?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1980
- बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) मायावती
(B) अम्बेडकर
(C) कांशीराम
(D) इनमें से कोई नहीं
- किस प्रधानमंत्री ने मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू किया?
(A) वी०पी० सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई
- भारतीय संविधान में कितने भाषाओं का उल्लेख किया गया है?
(A) 22
(B) 24
(C) 18
(D) 25
- चिपको आन्दोलन के संस्थापक थे
(A) चंडी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दरलाल बहुगुणा
(C) चौधरी देवीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं
- अनुसचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी? (A) बी०आर० अम्बेदकर
(B) कांशीराम
(C) मायावती
(D) रामविलास पासवान
- सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
- छात्र आन्दोलन की शरूआत कहा स ह
(A) बिहार
(B) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
(C) मद्रास
CLASS 12TH ALL SUBJECT CHAPTER WISE & MODEL PAPER 2022 | Click Here |
Online Test के लिए click करें ![]() |
यहाँ से मॉडल पेपर Download करें | CLICK HERE ![]() |
BIHAR BOARD NEWS | Click Here |