Bihar Board Political science model Paper 2022 Set-6 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें
यहां, इस पोस्ट में हम कक्षा 12 बिहार बोर्ड के राजनीतिक विज्ञान मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। मॉडल पेपर प्राप्त करने से पहले हम मॉडल पेपर के बारे में कुछ विवरण जानते हैं। चलिए, शुरू करते हैं
- किस विचारक ने युद्ध को क्रूर अनिवार्यता कहा?
(A) मैकियावली
(B) हीगल
(C) मुसोलिनी
(D) ग्रीन
सभी प्रश्न का उत्तर निचे है
- भौतिक समानता का अर्थ है
(A) धार्मिक समानता
(B) सामाजिक समानता
(C) वितरणात्मक समानता
(D) वैधानिक समानता
- किस सिद्धान्त के अनुसार वर्गविहीन समाज में ही न्याय उपलब्ध
हो सकता है?
(A) विधिशास्रवादी
(B) मार्क्सवादी
(C) उदारवादी
(D) लोकतान्त्रिक समाजवादी
- क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ?
(A) वर्ष 1960
(B) वर्ष 1961
(C) वर्ष 1962
(D) वर्ष 1963
- ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) सोवियत संघ
(D) चीन
- बर्लिन की दीवार का निर्माण किसका प्रतीक था?
(A) शीतयुद्ध का चरमोत्कर्ष
(B) द्वितीय विश्वयुद्ध का आरंभ
(C) शीतयुद्ध का अंत
(D) द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत
- 1955 के वारसा सन्धि में कौन-सा देश सदस्य नहीं था?
(A) सोवियत संघ
(B) पोलैण्ड
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) पूर्वी जर्मनी
- दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं?
(A) पूँजीवादी देश
(B) विकासशील देश
(C) गुटनिरपेक्ष देश
(D) साम्यवादी देश
- शंघाई सहयोग संगठन में कितने देश शामिल हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश नाटो का सदस्य है? (A) चीन
(B) रूस
(C) भारत
(D) ब्रिटेन
- संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं?
(A) 49
(B) 50
(C) 51
(D) 52
- किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) पश्चिम जर्मनी
(D) इटली
- बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) अमेरिका:
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
- 11 सितम्बर, 2001 को निम्नलिखित में से कौन-सी घटना घटी?
(A) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला
(B) होटल ताज पर आतंकवादी हमला
(C) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला
(D) इनमें से कोई नहीं ।
- निम्नलिखित में से किस देश ने ‘खले द्वार की नीति अपनाई?
(A) भारत ने
(B) ब्रिटेन ने
(C) पाकिस्तान ने
(D) चीन ने
- किस देश ने सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का
प्रस्ताव किया?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस
- भारत परमाणु अप्रसार सन्धि पर हस्ताक्षर क्यों नहीं करता है?
(A) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है
(B) वह इसे भेदभावपूण मानता है
(C) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होगी
(D) इनमें से कोई नहीं
- बंग्लादेश को भारत ने कब मान्यता दी?
(A) 1965 में
(B) 1970 में
(C) 1971 में
(D) 1972 में
- संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की-मून किस देश के हैं?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) चीन
(D) दक्षिण कोरिया
- 18वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) भारत
(B) काठमांडू
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
- विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 26 जनवरी को
(B) 15 अगस्त को
(C) 1 मई को
(D) 10 दिसम्बर को
- NATO की स्थापना किस वर्ष हुआ?
(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1947
(C) वर्ष 1949
(D) वर्ष 1950
- दक्षेस की स्थापना कब हुई?
(A) 1957 ई० में
(B) 1985 ई. में
(C) 1990 ई. में
(D) 2008 ई० में
- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मनीला में
(B) जकार्ता में
(C) पेरिस में
(D) वाशिंगटन में
- किसकी सिफारिश पर महासभा महासचिव की नियुक्ति करती हः
(A) सुरक्षा परिषद्
(B) आर्थिक व सामाजिक परिषद्
(C) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(D) न्यासी परिषद्
- किस देश ने सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार
प्रयोग किया?
(A) यू०एस०ए०
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) चीन
- निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(D) यूनिसेफ
- भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ?
(A) 1973 ई० में
(B) 1974 ई० में
(C) 1975 ई० में
(D) 1976 ई० में
- संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में किस व्यवस्था को स्थान दिया गया
(A) सत्ता का सन्तुलन
(B) शान्ति स्थापना
(C) शान्ति निर्माण
(D) सामूहिक सुरक्षा
- संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना?
(A) 1945 में
(B) 1952 में
(C) 1960 में
(D) 1965 में
- पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबसे पहला अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन
कहाँ हुआ?
(A) रियो-डी जेनरो में
(B) क्योटो में
(C) स्टॉकहोम में
(D) न्यूयार्क में
- चिपको आन्दोलन का उद्देश्य था कि
(A) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए।
(B) विषैली गैसों के उत्सर्जन को सीमित किया जाए।
(C) टेहरी बाँध की ऊँचाई अधिक न हो।
(D) विस्थापित लोगों का पुनर्वास किया जाए।
- पहला पर्यावरण शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) जेनेवा में
(B) वियना में
(C) मॉण्ट्रियल में ।
(D) क्योटो में
- भूमण्डलीकरण किस विचारधारा पर टिका है?
(A) समाजवाद
(B) साम्यवाद
(C) अराजकतावाद
(D) उदारवाद
- भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत किस प्रधानमंत्री ने की थी?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरसिम्हा राव
(C) राजीव गाँधी
(D) वी०पी० सिंह
- ‘गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
- भूमण्डलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1970 के दशक में
(C) 1960 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
- अमेरिका का पता किसने लगाया?
(A) मैगलन
(B) वास्कोडिगामा
(C) कोलंबस
(D) हेनरी
- अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की स्थापना किसने की?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सहजानंद सरस्वती
(C) सरदार पटेल
(D) चौधरी चरण सिंह
- विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए होता है।
(A) 3 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 7 वर्ष
- निम्नलिखित में कौन-सा अधिकार अन्तःकरण की स्वतंत्रता पर
बल देता है?
(A) सामाजिक अधिकार
(B) राजनीतिक अधिकार
(C) आर्थिक अधिकार
(D) नैतिक अधिकार
- भारतीय संसद के उच्च अथवा द्वितीय सदन का क्या नाम है?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) विधान परिषद्
(D) सर्वोच्च न्यायालय
- बिहार विधान परिषद् में सदस्यों की कितनी संख्या होती है?
(A) 287
(B) 95
(C) 243
(D) 75
- भारतीय न्यायपालिका का शीर्ष न्यायालय कौन है?
(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
- भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है
(A) ग्राम पंचायत से
(B) पंचायती राज से
(C) नगरपालिका से
(D) नगर निगम से
- संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है?
(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) हिन्दी
(D) हिन्दुस्तानी
कौन संविधान संशोधन शहरी स्थानीय शासन से जुड़ा है?
(A) 75वाँ
(B) 74वा
(C) 73वाँ
(D) 72वाँ
- मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?
(A) 1905 ई० में
(B) 1906 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1908 ई० में
- किस आन्दोलन ने आन्ध्र प्रदेश के लिए स्वायत्त प्रदेश की माँग की
थी?
(A) तेलंगाना आन्दोलन
(B) विशाल आन्ध्र आन्दोलन
(C) रेड रिबन आन्दोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
- संविधान की प्रस्तावना में बन्धुता का आदर्श क्यों रखा गया?
(A) सामाजिक विकास हेतु
(B) सामाजिक न्याय हेतु
(C) स्वतन्त्रता हेतु
(D) राष्ट्रीय एकता हेतु
- संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी
विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है?
(A) अनुच्छेद-115
(B) अनुच्छेद-183
(C) अनुच्छेद-221
(D) अनुच्छेद-249
- संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है
(A) अनुच्छेद 370 में
(B) अनुच्छेद 368 में
(C) अनुच्छेद-356 में
(D) अनुच्छेद-352 में
- लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या
(A) 552 हो सकती है
(B) 545 हो सकती है
(C) 525 हो सकती है
(D) 550 हो सकती है
- लोक लेखा समिति में होते है
(A) केवल लोकसभा के सदस्य
(B) केवल राज्यसभा के सदस्य
(C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से
(D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से
- अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है
(A) राज्यों के पास
(B) केन्द्र एवं राज्यों के पास
(C) केन्द्र के पास
(D) किसी के पास नहीं
- भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है?
(A) निश्चित निवास
(B) विवाह
(C) सरकारी सेवा
(D) इनमें से कोई नहीं
- भारत के संविधान में पहला संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
- नगर निगम स्थापित होने के लिए कम से कम कितनी जनसख्या
आवश्यक है?
(A) 3 लाख से अधिक
(B) 4 लाख से अधिक
(C) 5 लाख से अधिक
(D) 7 लाख से अधिक
- संविधान के किस संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया?
(A) 1951 का पहला संविधान संशोधन ।
(B) 1971 का 24वाँ संविधान संशोधन
(C) 1976 का 42वाँ संविधान संशोधन
(D) 1978 का 44वाँ संविधान संशोधन
- भारतीय राजनीतिक दलीय व्यवस्था को किस श्रेणी में रखा गया है?
(A) एक-दलीय व्यवस्था
(B) द्वि-दलीय व्यवस्था
(C) बहु-दलीय व्यवस्था
(D) एकल दल प्रभुत्व व्यवस्था
61.भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने समाज के समाजवादी प्रतिमान के बारे में कब संकल्प लिया?
(A) 1948 के जयपुर अधिवेशन में
(B) 1955 के अवाड़ी अधिवेशन में
(C) 1960 के बंगलौर अधिवेशन में
(D) 1964 के भुवनेश्वर अधिवेशन में
- धारा 370 का सम्बन्ध किस प्रदेश से है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तराखण्ड
(D) जम्मू और कश्मीर
- भारत में वर्तमान में कितने राष्ट्रीय दल हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D)7
- 26 जनवरी को हम मनाते हैं
(A) गणतन्त्र दिवस के रूप में
(B) स्वतन्त्रता दिवस के रूप में
(C) शिक्षक दिवस के रूप में
(D) झण्डा दिवस के रूप में
- जवाहरलाल नेहरू का देहान्त कब हुआ? .
(A) 27 मई, 1964 को
(B) 30 मई, 1964 को
(C) 27 मई, 1960 को
(D) 28 मई, 1968 को
- “भारत विविधता में एकता का देश है।” किसने कहा?
(A) गाँधी जी
(B) नेहरू जी ।
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) सरदार पटेल
- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद निर्वाचन के लिए प्रावधान
करता है?
(A) अनुच्छेद-320
(B) अनुच्छेद-321
(C) अनुच्छेद-322
(D) अनुच्छेद-324
- 1930 में गाँधीजी ने किस आंदोलन की शुरूआत की थी?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) स्वराज आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन
- भारतीय अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं?
(A) निजी अर्थव्यवस्था को
(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था को
(D) इनमें से कोई नहीं
- निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) चुनाव आयोग
- किसने नए आर्थिक हितों को उभारा?
(A) निजी क्षेत्र ने
(B) सार्वजनिक क्षेत्र ने
(C) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र ने
(D) इन सभी ने
- किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी हटाओ’ को विशेष स्थान दिया गया?
(A) पहले योजना (1956-61)
(B) तीसरी योजना (1961-66)
(C) पाँचवी योजना (1974-79)
(D) छठी योजना (1980-85)
- भारत में वित्तीय वर्ष होता है
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
- भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है?
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 45 वर्ष
- भारत-चीन युद्ध किस वर्ष हुआ?
(A) 1971 ई० में
(B) 1982 ई. में
(C) 1972 ई० में
(D) 1962 ई० में
- शिमला समझौता पर 3 जुलाई 1972 को किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया?
(A) जुल्फिकार अली भुट्टो और इन्दिरा गाँधी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी और इन्दिरा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू और कोसीजीन 5
(D) इनमें से कोई नहीं
- कारगिल ( भारत और पाकिस्तान ) युद्ध कब हुआ था?
(A) 1997 ई० में
(B) 1998 ई० में
(C) 1999 ई० में
(D) इनमें से कोई नहीं
- भारत ने किस सन्धि पर हस्ताक्षर किए?
(A) परमाणु परीक्षण प्रतिबन्ध संधि
(B) परमाणु अप्रसार संधि
(C) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध संधि
(D) बागदाद संधि
- भारत को किस संस्था में पूर्ण संवादी का स्थान प्राप्त है?
(A) यूरोपीय संघ
(B) दक्षिण एशियाई राज्यों का क्षेत्रीय सहयोग
(C) एशियाई क्षेत्रीय मंच
(D) शंघाई सहयोग मंच
- 1971 के ‘ग्रैंड एलाएंस’ में निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी शामिल
नहीं थी?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) संयुक्त समाजवादी दल
(C) साम्यवादी दल
(D) भारतीय क्रन्ति दल
- नेहरू के निधन के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) गुलजारी लाल नन्दा
(C) के. कामराज
(D) लाल बहादुर शास्त्री
- 2010 ई० के बिहार विधानसभा चुनावों में किस राजनीतिक दल
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(A) जनता दल (यू)
(B) काँग्रेस
(C) राष्ट्रीय जनता दल
(D) भारतीय जनता पार्टी
- नेहरू के राजनीतिक उत्तराधिकारी के चयन में किसने निर्णायक
भूमिका निभाई?
(A) राष्ट्रपति राधाकृष्णन् ।
(B) कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नन्दा
(C) पार्टी अध्यक्ष, कामराज
(D) उप-राष्ट्रपति जाकिर हुसैन
- 1971 के चुनावों में कांग्रेस को लोकसभा में कुल कितने स्थान मिले?
(A) 283
(B) 300
(C) 320
(D) 352
- कांग्रेस की स्थापना किसने किया था?
(A) ए०ओ० ह्यूम
(B) लार्ड माउन्ट बेटन
(C) राज राममोहन राय
(D) सरदार पटेल
- उल्फा एक आतंकवादी संगठन है
(A) श्रीलंका का
(B) पाकिस्तान का
(C) भारत का
(D) रूस का
- किसने कहा कि दोष होते हुए भी नौकरशाही एक अपरिहार्य
आवश्यकता है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) मैक्स वेबर
(C) हैरोल्ड लॉस्की
(D) एफ०एम० मार्क्स
- जनता सरकार के समय में किसे विशेषाधिकार हनन के आरोप पर
लोकसभा की सदस्यता से वंचित किया गया?
(A) राजनारायण
(B) चन्द्रशेखर
(C) मधुलिमये
(D) इन्दिरा गाँधी
- 1975 में आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति का नाम है
(A) फखरूद्दीन अली अहमद
(B) जाकिर हुसैन
(C) ज्ञानी जैल सिंह ।
(D) इनमें से कोई नहीं
- सम्पूर्ण क्रान्ति का नारा किसने दिया?
(A) आचार्य कृपलानी
(B) राजनारायण
(C) चन्द्रशेखर
(D) जयप्रकाश नारायण
- किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण
प्रदान किया गया?
(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 65वाँ
(D) 73वाँ
- ‘सूचना का अधिकार’ कानून कब लागू हुआ?
(A) 2001
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2007
- ताड़ी विरोध आन्दोलन किस राज्य से सम्बन्धित है?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
- डी०एम०के० किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(A) असम
(B) नागालैण्ड
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
- तेलुगुदेशम् पार्टी किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
- किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
- क्षेत्रीय दलों के उदय का सबसे बड़ा कारण क्या है?
(A) कांग्रेस के नेतृत्व का पतन
(B) क्षेत्रीय असन्तुलन
(C) भारत की संघीय व्यवस्था
(D) बहु-दलीय व्यवस्था
- 1989 ई० में किसने राष्ट्रीय मोर्चा सरकार का नेतृत्व किया?
(A) वी०पी० सिंह
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) चौधरी देवीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं
- अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की स्थापना किसने की?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सहजानंद सरस्वती
(D) चौधरी चरण सिंह
- 1989 में किसने राष्ट्रीय मोर्चा सरकार का नेतृत्व किया?
(A) वी०पी० सिंह
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) देवीलाल
(D) चन्द्रशेखर
CLASS 12TH ALL SUBJECT CHAPTER WISE & MODEL PAPER 2022 | Click Here |
Online Test के लिए click करें ![]() |
यहाँ से मॉडल पेपर Download करें | CLICK HERE ![]() |
BIHAR BOARD NEWS | Click Here |