Bihar Board Political science model Paper 2023 Set-10 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

POLITICAL SCIENCE

Bihar Board Political science model Paper 2023 Set-10 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

यहां, इस पोस्ट में हम कक्षा 12 बिहार बोर्ड के राजनीतिक विज्ञान मॉडल पेपर 2023 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। मॉडल पेपर प्राप्त करने से पहले हम मॉडल पेपर के बारे में कुछ विवरण जानते हैं। चलिए, शुरू करते हैं

 

 

  1. किसे सत्ता का सिद्धान्तशास्त्री माना जाता है?

(A) प्लेटो

(B) अरस्तू

(C) हाब्स

(D) हीगल

सभी प्रश्न के उत्तर निचे है 

  1. किसने कहा कि ‘मुझे स्वतंत्रता दो या मुझे मार दो”?

(A) सुकरात

(B) रूसो

(C) थामस जैफरसन

(D) एच०जे०लास्की

 

  1. अधिग्रहणयुक्त व्यक्तिवाद की अवधारणा किसके चिन्तन में निहित

(A) हाब्स व ग्रीन

(B) लॉक व बर्क

(C) हाब्स व लॉक

(D) लास्की व बारकर

 

 

 

 

  1. ‘नागरिक निष्क्रियवाद’ पदबन्ध प्रतिपादित किया

(A) जुर्गेन हेबरमास ने

(B) एन्थोनी गिडिन्स ने

(C) ब्रियों एस० टर्नर ने

(D) टी०एच० मार्शल ने

 

  1. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ का सम्बन्ध से आशय किससे है?

(A) विश्व युद्ध से

(B) शीत युद्ध से

(C) तनाव शैथिल्य से

(D) उत्तर-शीत युद्ध दौर से

 

  1. ‘वारसा सन्धि’ किस देश का सैनिक गुट था?

(A) सोवियत संघ

(B) अमेरिका

(C) पश्चिमी जर्मनी

(D) फ्रांस

 

 

 

 

 

  1. मई, 1945 में राइस्टैंग बिल्डिंग (बर्लिन, जर्मनी) पर जिस देश

के सैनिकों ने झण्डा फहराया था, उसका नाम था

(A) सोवियत संघ

(B) फ्रांस

(C) ब्रिटेन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. सोवियत अर्थव्यवस्था की प्रकृति के बारे में निम्नलिखित में से

कौन-सा कथन गलत है?

(A) सोवियत अर्थव्यवस्था में समाजवाद प्रभावी विचारधारा थी।

(B) उत्पादन के साधनों पर राज्य का स्वामित्व/नियंत्रण होना।

(C) जनता को आर्थिक आजादी थी।

(D) अर्थव्यवस्था के हर पहलू का नियोजन और नियंत्रण राज्य करता था।

 

  1. सोवियत संघ के विघटन का क्या परिणाम हआ?

(A) दूसरी दुनिया का अंत

(B) प्रथम दुनिया का अंत

(C) शीतयुद्ध का आरंभ

(D) संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना

 

 

 

  1. 1917 में रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) फ्रेडरिक एंजिल्स

(C) लेनिन

(D) स्टालिन

 

  1. भारत व पाकिस्तान के बीच ताशकन्द का समझौता कराने में किस

सोवियत नेता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?

(A) स्टालिन

(B) खुश्चे व

(C) कोसिगिन

(D) ब्रेजनेव

 

  1. 1975 में यूरोप में सुरक्षा व सहयोग सम्मेलन कहाँ हुआ?

(A) लन्दन में

(B) पेरिस में

(C) मॉस्को में

(D) हेलसिंकी में

 

 

 

 

  1. ‘On liberty’ शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) जे०एस०मिल

(B) बेन्थम

(C) प्लेटो

(D) मार्क्स

 

  1. आइवो जीव की लड़ाई (23 फरवरी, 1945) जिन दो देशों में

हुई थी, वे थे

(A) जापान और अमेरिका

(B) जापान और सोवियत संघ

(C) जर्मनी और अमेरिका

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. किस अमरीकी राष्ट्रपति ने नयी विश्व व्यवस्था का चित्र प्रस्तुत

किया?

(A) रिचर्ड निक्सन

(B) जिम्मी कार्टर

(C) रोनाल्ड रीगन

(D) जॉर्ज बुश

 

 

 

  1. इतिहास के अन्त का सूत्र किसने दिया?

(A) फ्रांसिस फुकुयामा

(B) डैनियल बेल

(C) एन० चोमस्की

(D) जिबिगन्यु ब्रेजेजिन्सकी

 

  1. इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जॉन मेजर

(B) टोनी ब्लेयर

(C) डेविड कैमरून

(D) इनमें से कोई नही

 

  1. विश्व को इंटरनेट की सुविधा किस देश की देन है?

(A) जापान

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) चीन

(D) भारत

 

 

 

 

 

  1. 1957 में अपनी स्थापना के समय यूरोपीय संघ का क्या नाम था?

(A) यूरोप का अर्थिक समुदाय

(B) आर्थिक समुदाय

(C) यूरोप का इस्पात व कोयला समुदाय

(D) यूरोपीय संघ

 

  1. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता वर्ष के रूप में मनाया गया?

(A) 1954

(B) 1962

(C) 1988

(D) 2006

 

  1. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?

(A) 2004 में

(B) 2006 में

(C) 2007 में

(D) 2008 में

 

 

 

 

 

  1. यूरो क्या है?

(A) सार्क देशों की मुद्रा

(B) पाकिस्तान की नयी मुद्रा

(C) यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

  1. निम्नलिखित में से कौन एक देश नहीं है?

(A) म्यांमार

(B) भारत

(C) हांगकांग

(D) चीन

 

  1. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है?

(A) बांग्लादेश

(B) भूटान

(C) नेपाल

(D) पाकिस्तान

 

 

 

 

25.किस राज्य में संविधानवाद की पावनता से बार-बार खिलवाड़

किया जाता है?

(A) भारत

(C) बांग्लादेश

(B) पाकिस्तान

(D) श्रीलंका

 

  1. निम्नलिखित में से सार्क का सदस्य नहीं है

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) इण्डोनेशिया

 

  1. भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौते पर हस्ताक्षर कब

हुए?

(A) 1967 में

(B) 1971 में

(C) 1996 में

(D) 2000 में  

 

 

 

  1. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति तथा सुरक्षा बनाये रखने हेतु 1920 में किस

संगठन की स्थापना हुई?

(A) संयुक्त राष्ट्रसंघ

(B) राष्ट्रसंघ अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

 

  1. दक्षेस (सार्क) में कितने देश हैं।

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

 

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे?

(A) बान की मून

(B) यू थांट

(C) कोफी अन्नान

(D) बुतरस घाली

 

 

 

 

 

  1. संयक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव कौन है?

(A) मनमोहन सिंह

(B) गुटरेस

(C) बाराक ओबामा

(D) माधव नेपाली

 

  1. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय अवस्थित है

(A) जिनेवा में

(B) पेरिस में

(C) दिल्ली में

(D) लंदन में

 

  1. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हई?

(A) 1957 ई० में

(B) 1993 ई० में

(C) 2005 ई. में

(D) 2006 ई. में

 

 

 

 

 

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस महासचिव की वायु दुर्घटना में मृत्यु हुई?

(A) ट्रागिव लॉर्ड

(B) डैग हैमरशोल्ड

(C) ऊथांट

(D) डॉ० बी०बी० घाली

 

  1. 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई, उसका मौलिक सदस्य

कौन था?

(A) पाकिस्तान

(B) बांग्लादेश

(C) श्रीलंका

(D) भारत

 

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग कौन है?

(A) सुरक्षा परिषद्

(B) महासभा

(C) सचिवालय

(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

 

 

 

 

  1. 1974 ई० में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कहाँ किया?

(A) पोखरन

(B) बीकानेर

(C) मिर्जापुर

(D) त्रिवेन्द्रम

 

  1. किस सन्धि ने परमाणु परीक्षणों को पूर्णतया वर्जित किया?

(A) परमाणु अप्रसार सन्धि

(B) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

(C) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

(D) दक्षिण-पूर्व एशियाई परमाणु शस्त्रों से मुक्त क्षेत्र सन्धि

 

  1. कोरिया की लड़ाई रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ को सुरक्षा परिषद्

ने किस व्यवस्था का आह्वान किया?

(A) शान्ति स्थापना

(B) शान्ति निर्माण

(C) सत्ता का सन्तुलन

(D) सामूहिक सुरक्षा

 

 

 

 

  1. निम्नलिखित में कौन नाटो का सदस्य नहीं है?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

 

  1. मेधा पाटकर का नाम किस आन्दोलन से जुड़ा है?

(A) चिपको आन्दोलन

(B) टेहरी बाँध आन्दोलन

(C) भूदान आन्दोलन

(D) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

 

  1. 1992 के पृथ्वी शिखर सम्मेलन में निश्चित किया गया

(A) सभी राज्य साझी सम्पदा का शोषण कर सकते हैं।

(B) पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व मात्र संयुक्त राष्ट्र पर है।

(C) सभी राज्य पर्यावरण के प्रदूषण को रोकें तथा जैव विविधता बनाए रखें।

(D) एजेण्डा-21 का पालन करना राज्यों की स्वेच्छा पर है।

 

 

 

 

 

  1. 1992 का पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ जिसका आयोजन

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका ने किया

(B) संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया

(C) ब्राजील की सरकार के आग्रह पर किया गया

(D) गुट-निरपेक्ष देशों के उपक्रम पर किया गया

 

  1. विश्व पर्यावरण दिवस हम लोग कब मनाते हैं?

(A) 5 मई

(B) 10 अगस्त

(C) 5 जून

(D) 10 दिसम्बर

 

  1. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है?

(A) अनुबंधित मजदूर को

(B) रोगियों को

(C) छिपकली को

(D) अंग्रेजों को

 

 

 

 

 

  1. पहले विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभर कर आया?

(A) अलेक्जेण्ड्रिया

(B) दिलमून

(C) मैनचेस्टर

(D) बहरीन

 

  1. आर्थिक संकट (मंदी) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन

प्रणाली का उदय हुआ?

(A) साम्यवादी शासन प्रणाली

(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली

(C) फासीवादी-नाजीवादी शासन

(D) पूँजीवादी शासन प्रणाली

 

  1. कार्न ला किस देश का कानून था?

(A) भारत का

(B) चीन का

(C) अमेरिका का

(D) ब्रिटेन का

 

 

 

 

  1. दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप-राष्ट्रपति

(C) लोकसभा के अध्यक्ष

(D) प्रधानमंत्री

 

  1. 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में कौन से विषय जोड़े

गए?

(A) जनसंख्या नियंत्रण

(B) सार्वजनिक स्वास्थ्य

(C) जेल

(D) फौजदारी विधि

 

  1. किसने कहा, “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है”?

(A) सरदार पटेल

(B) भगत सिंह

(C) तिलक

(D) चन्द्रशेखर आजाद

 

 

 

 

  1. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति दो आंग्लभारतीयों को लोक सभा में मनोनीत कर सकता है?

(A) अनुच्छेद 361

(B) अनुच्छेद 313

(C) अनुच्छेद 331

(D) अनुच्छेद 133

 

  1. एक साल में विधान सभा के कितने अधिवेशन आवश्यक हैं?

(A) 2 अधिवेशन

(B) 4 अधिवेशन

(C) 5 अधिवेशन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. राज्य सभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या है

(A) 12

(B) 13

(C) 21

(D) 11

 

 

 

 

 

  1. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

 

  1. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति-निर्देशक

तत्व निहित है?

(A) भाग-II

(B) भाग-III

(C) भाग-IV

(D) भाग-V

 

  1. भारत में कुल कितने राज्य हैं?

(B) 27

(C) 28

(D) 29

(C) 21

 

 

 

 

  1. भारत में वर्तमान में कुल कितने संघ-शासित प्रदेश हैं?

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

 

  1. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव दिया

(A) राज मन्नार समिति ने

(B) बलवन्त राय मेहता समिति ने

(C) अशोक मेहता समिति ने

(D) चन्दा समिति ने

 

  1. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है?

(A) भू-भाग

(B) जनसंख्या

(C) संप्रभुता

(D) राजनीतिक दल

 

 

 

 

 

  1. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं?

(A) 97

(B) 52

(C) 61

(D) 67

 

  1. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को

कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया?

(A) द्वि-स्तरीय

(B) एक-स्तरीय

(C) त्रि-स्तरीय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है?

(A) 18 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 35 वर्ष

 

 

 

 

 

  1. किसी नगर निगम के मेयर का चुनाव कौन करता है?

(A) वार्ड काउन्सिलर

(B) स्थायी समिति

(C) जनता

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ?

(A) 1970

(B) 1971

(C) 1972

(D) 1973

 

  1. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम क्या है?

(A) रामनाथ कोविंद

(B) मनमोहन सिंह

(C) सोनिया गाँधी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

  1. चुनाव अंक (कोटा) निकाल कर मतों की गणना किस प्रणाली के अन्तर्गत की जाती है?

(A) साधारण बहुमत प्रतिनिधित्व प्रणाली

(B) स्पष्ट बहुमत प्रतिनिधित्व प्रणाली

(C) संचयी मत प्रणाली

(D) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली

 

  1. कांग्रेस का विभाजन किस वर्ष हुआ?

(A) 1967

(B) 1969

(C) 1968

(D) 1970

 

  1. सीमान्त गाँधी के नाम से कौन जाने जाते हैं?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

(D) सरदार पटेल

 

 

 

 

 

  1. भारत के प्रथम शिक्षामन्त्री कौन थे?

(A) डॉ०बी०आर० अम्बेडकर

(B) अबुल कलाम आजाद

(C) सुचेता कृपलानी

(D) के०एम०मुंशी

 

  1. लालबहादुर शास्त्री का निधन किस वर्ष हुआ?

(A) 1965 ई. में

(B) 1966 ई० में

(C) 1967 ई० में

(D) 1968 ई० में

 

  1. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

(A) राबड़ी देवी

(B) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(C) सोनिया गाँधी

(D) इंदिरा गाँधी

 

 

 

 

 

  1. भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त हैं?

(A) केन्द्र को

(B) राज्यों को

(C) जिलों को

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. एक साथ कितने निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?

(A) 8

(B) 10

(C) 12

(D) 14

 

  1. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था?

(A) 1950 ई० में

(B) 1951 ई० में

(C) 1952 ई० में

(D) 1953 ई० में

 

 

 

 

 

  1. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप-राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

 

  1. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था।

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) प्रधानमन्त्री

(D) योजना मन्त्री

 

  1. प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी किस दल के हैं?

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) आम आदमी पार्टी

(C) लोक दल

(D) राष्ट्रीय जनता दल

 

 

 

 

 

  1. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ का सत्र किस पंचवर्षीय योजना

में अपनाया गया?

(A) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(B) चौथी पंचवर्षीय योजना

(C) पांचवीं पंचवर्षीय योजना

(D) छठी पंचवर्षीय योजना

 

  1. बीस-सुत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है?

(A) राजीव गाँधी

(B) इन्दिरा गाँधी

(C) वी०पी० सिंह

(D) आई०के० गुजराल

 

  1. भारतीय विदेश नीति का आधार स्तम्भ है

(A) विश्वशांति

(B) शांति सह-अस्तित्व

(C) पंचशील

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

  1. निम्नलिखित में से कौन एक गुट-निरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं

(A) सुकर्णो

(B) अराफात

(C) मार्शल टीटो

(D) पंडित नेहरू

 

  1. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) सुकर्णो

(C) अब्दुल नासिर

(D) मार्शल टीटो

 

  1. इंदिरा गांधी की हत्या किस वर्ष हुई?

(A) 1983 ई० में

(B) 1984 ई० में

(C) 1985 ई० में

(D) 1986 ई० में

 

 

 

 

 

  1. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) एनी बेसेन्ट

(B) सरोजिनी नायडू

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) सोनिया गाँधी

 

  1. ‘गैर-काँग्रेसवाद’ का नारा किसने दिया?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) मोरारजी देसाई

(C) राममनोहर लोहिया

(D) राजनारायण

 

  1. देश में ‘आन्तरिक गड़बड़ी’ के कारण संकटकालीन स्थिति की

घोषणा कब हुई?

(A) 1975 में

(B) 1974 में

(C) 1972 में

(D) 1977 में

 

 

 

 

  1. भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था

(A) 25 जून, 1975 में

(B) 6 अप्रैल, 1980 में

(C) 25 जुलाई, 1978 में

(D) 6 मार्च, 1982 में

 

  1. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर-निकायों को संवैधानिक दर्जा

दिया गया?

(A) 72वाँ

(B) 73वाँ

(C) 74वाँ

(D) 75वाँ

 

  1. भारत में वर्तमान में कुल कितने राष्ट्रीय दल हैं?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

 

 

 

 

  1. सूचना के अधिकार आन्दोलन की शुरूआत कहाँ से हुई?

(A) राजस्थान

(B) दिल्ली

(C) तमिलनाडु

(D) बिहार

 

  1. सुन्दरलाल बहुगुणा किस आन्दोलन से सम्बन्धित है?

(A) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

(B) ऑपरेशन फ्लड

(C) चिपको आन्दोलन

(D) सम्पर्ण कान्ति

 

  1. नेशनल कांफ्रेंस किस राज्य की पार्टी है?

(A) असम

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) नागालैंड

(D) त्रिपुरा

 

 

 

 

 

  1. बिहार विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल क्या है?

(A) 6 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 4 वर्ष

(D) 7 वर्ष

 

  1. भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काटकर सबसे पहले कौन-सा राज्य बना?

(A) नागालैण्ड

(B) मेघालय

(C) मिजोरम

(D) त्रिपुरा

 

  1. बोडोललैण्ड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है?

(A) असम

(B) नागालैण्ड

(C) मेघालय

(D) मिजोरम

 

 

 

 

 

  1. अकाली आन्दोलनकारियों की क्या मांग थी।

(A) अलग पंजाब

(B) खालिस्तान

(C) पृथक् राष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. 1974 ई० को रेल हड़ताल के नेता कौन थे?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) राज नारायण

(C) जॉर्ज फनांडीस

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. पहला पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कौन था?

(A) काका साहब कालेलकर

(B) बी०पी० मंडल

(C) बी० आर० अम्बेदकर

(D) वी०पी० सिंह

 

  1. हम पार्टीका संयोजक कौन है?

(A) लालू प्रसाद यादव

(B) जितन राम मांझी

(C) अरबिन्द केजरीवाल

(D) चिराग पासवान

 

 

tel

 

CLASS 12TH    ALL SUBJECT CHAPTER WISE & MODEL PAPER 2022 Click Here

 

Online Test के लिए click करें 

 

यहाँ से मॉडल पेपर Download करें  CLICK HERE

 

 

BIHAR BOARD NEWS  Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *