Bihar Board Hindi model Paper 2022 Set-7 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें
यहां, इस पोस्ट में हम कक्षा 12 बिहार बोर्ड के हिन्दी मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। मॉडल पेपर प्राप्त करने से पहले हम मॉडल पेपर के बारे में कुछ विवरण जानते हैं। चलिए, शुरू करते हैं
- ‘प्रगीत और समाज’ निबंध किस निबंध-संग्रह से लिया गया है?
(A) दूसरी परंपरा की खोज से (B) आलोचक के मुख से
(C) कहना न होगा से (D) वाद-विवाद संवाद से
सभी प्रश्न के उत्तर निचे है
- ‘आदमी’ शब्द है
(A) अंग्रेजी (B) फारसी
(C) अरबी (D) तुर्की
- स्वरूप या रचना के अनुसार वाक्य के भेद है
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
4.मैं देखता हूँ’ वाक्य है
(A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य (D) इनमें से कोई नहीं
5.”तिरिछ’ किस प्रकार की रचना है?
(A) आधुनिक त्रासदी (B) सुखान्त की
(C) हँसी लाने वाली (D) आधुनिक कामेडी
6.”कहीं नहीं वहीं’ कविता संग्रह किसके द्वारा रचित है?
(A) भूषण (B) अशोक वाजपेयी
(C) जयशंकर प्रसाद (D) रघुवीर सहाय
- ज्ञानेन्द्रपति किस प्रशासनिक पद पर थे?
(A) जिलाधिकारी (B) पुलिस अधिकारी
(C) कारा अधीक्षक (D) सेना अधिकारी
- ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) कभी-कभी दिखाई देना (B) स्पष्ट दिखाई देना
(C) कभी भी दिखाई न देना (D) व्यर्थ की बात करना
- हेनरी लोपेज का जन्म कब हुआ था?
(A) 1920 (B) 1935
(C) 1936 (D) 1937
- ‘भीड़’ शब्द संज्ञा है
(A) जातिवाचक संज्ञा (B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा (D) समूहवाचक संज्ञा
- ‘यात्रा’ शब्द है
(A) पुंल्लिग (B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
- ‘चमक’ शब्द है
(A) पुंल्लिग (B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
- महान रूसी कथाकार कौन थे?
(A) हेनरी लोपेज (B) पूतिन
(C) लेव तोल्सलोय(D) इनमें से कोई नहीं
- 1870-90 के बीच मोपासाँ की लगभग कितनी कहानियाँ प्रकाशित
(A) 100 (B) 200
(C) 300 (D) 400
- मैंने भोजन नहीं किया और इसलिए मेरी भूख नहीं मिटी—किस वाक्य का उदाहरण है?—
(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य (D) इनमें से कोई नहीं
- शुद्ध वाक्य है
(A) वह बिल्कुल भी बात करना नहीं चाहती थी
(B) उसके स्त्री नहीं है
(C) उसके बेटी नहीं है
(D) यह बात कहने में किसी को संकोच नहीं होगा
- ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है?
(A) रोज (B) उसने कहा था
(C) तिरिछ (D) जूठन
- ‘रक्षक’ शब्द में प्रत्यय है
(A) र (B) रक्ष
(C) अक (D) रअ
- ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है?
(A) नामवर सिंह (B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) रामचन्द्र शुक्ल
- ‘पुराण’ शब्द का विशेषण है
(A) पौराणिक (B) धार्मिक
(C) पुराणीक (D) पुराना
- ‘यह नया माल है’ इस वाक्य में ‘नया’ शब्द है
(A) संज्ञा (B) सर्वनाम
(C) विशेषण (D) क्रिया
- भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है?
(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को
(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को
(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को
(D) किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु को
- ‘निराधार’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) निरा + धार (B) नि + राधार
(C) निः + आधार (D) निराधा + र
- ‘यशोदा’ का सही संधि-विच्छेद क्या होगा? ।
(A) यशः + दा (B) यश + ओदा
(C) यशो + दा (D) यश + उदा
- ‘रामपुरवा’ कहाँ है?
(A) भितिहरवा के पास (B) नवगछिया के पास
(C) राँची के पास (D) इलाहाबाद के पास
- ‘परलोक’ शब्द में उपसर्ग है?
(A) पर (B) प
(C) ओक (D) परल
- ‘सपरिवार’ शब्द में उपसर्ग है
(A) स (B) सहित
(C) सप् (D) सपरि
- ‘मुन्नी’ कौन थी?
(A) सुखनी की बेटी (B) रजनी की बेटी
(C) शिवनी की बेटी (D) बिशनी की बेटी
- मलिक मुहम्मद जायसी की मृत्यु कब हुई?
(A) लगभग 1548 ई० (B) लगभग 1540 ई०
(C) लगभग 1549 ई० (D) लगभग 1550 ई०
- ‘ईमानदार’ शब्द का विलोम होगा
(A) शरीफ (B) बेईमान
(C) भला मानुष (D) दुर्जन
- ‘रात’ का विलोम है
(A) सुबह (B) दिन
(C) सवेरा (D) दोपहर
- तुलसीदास ने अपने युग की किन दो साहित्यिक भाषाओं को अपनाया?
(A) उर्दू और फारसी (B) संस्कृत और हिन्दी
(C) अवधी और ब्रज (D) अपभ्रंश और प्राकृत
- जो खाने योग्य हो, वह है
(A) शुद्ध (B) स्वच्छ
(C) खाद्य (D) ग्रहणीय
- ‘कार्य करने वाला’ के लिए एक शब्द है
(A) कार्यकर्ता (B) कारक
(C) कामकार (D) कार्यिक
- ‘नाभादास’ का काव्य रचना क्षेत्र था
(A) हरिद्वार (B) काशी
(C) वृन्दावन (D) मथुरा
- ‘शेर सिंह का शस्त्र समर्पण’ नामक आख्यानक काव्य किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला (B) जयशंकर प्रसाद
(C) तुलसीदास (D) रामधारी सिंह दिनकर
- ‘चन्द्रशेखर’ शब्द कौन समास है?
(A) बहुव्रीहि (B) द्विगु
(C) तत्पुरुष (D) द्वन्द्व
- ‘रसोईघर’ शब्द कौन समास है? ।
(A) तत्पुरुष (B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व (D) अव्ययीभाव
- ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है?
(A) रघुवीर सहाय को (B) जयशंकर प्रसाद को
(C) मुक्तिबोध को (D) शमशेर बहादुर सिंह को
- ‘अंगूठा चमना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) इन्कार करना (B) तिरस्कार करना
(C) नासमझी दिखाना (D) खुशामद करना
- “साकार’ का विलोम है
(A) निराकार (B) कुआकार
(C) बेकार (D) अतिकार
- ‘निश्चय’ का सन्धि-विच्छेद है
(A) निः + चय (B) निश् + चय
(C) निस + चय (D) निश् + चय
- भूषण किस काल के कवि माने जाते है?
(A) रीतिकाल (B) आधुनिक काल
(C) आदिकाल (D) भक्तिकाल
- ‘देवता’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) देव (B) पुरुषोत्तम
(C)विप्र (D)अवनी
- रघुवीर सहाय का जन्म स्थान है…
(A) आगरा (B) मेरठ
(C) लखनऊ (D) प्रयाग
- ‘मलयज’ की रचना नहीं है
(A) न आने वाला काल (B) जूठन
(C) सलाम (D) इनमें से कोई नहीं
- ‘ज्ञात’ का विलोम है
(A) अनजान (B) अज्ञात
(C) नासमझ (D) बेज्ञात
- ‘भारत’ का विशेषण है
(A) भरत (B) भारतीय
(C) भारतीया (D) भारतों
- ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के रचनाकार है
(A) जे०कृष्णमूर्ति (B) भगत सिंह
(C) जयप्रकाश नारायण (D) इनमें से कोई नहीं
- चंद्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म हुआ था
(A) 1880 (B) 1881
(C) 1882 (D) 1883
- बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था
(A) 23 जून, 1884 ई० को
(B) 23 जून, 1844 ई० को
(C) 20 जुलाई, 1902 ई० को
(D) 18 सितम्बर, 1834 ई० को
- पलटन का विदूषक कौन था?
(A) हजारा सिंह (B) मुख्तार सिंह
(C) वजीरा सिंह (D) कुलदीप सिंह
- ‘माटी के मूरते’ रचना किसकी है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध (D) आरसी प्रसाद सिंह
- कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है?
(A) शुद्ध कविता की खोज (B) पुनर्नवा
(C) स्मृति की रेखाएँ (D) कविता के नए प्रतिमान
- अज्ञेय के पिता का नाम था
(A) दयानंद शास्त्री (B) डॉ० हीरानंद शास्त्री
(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री (D) डॉ० अच्युतानन्द शास्त्री
- प्रथम विश्वयुद्ध में इंगलैंड किसके विरुद्ध लड़ा था?
(A) भारत (B) आस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका (D) जर्मनी
- चंपारन में धाँगड़ कहाँ से आए?
(A) (B) जमशेदपुर
(C) छोटानागपुर (D) आंध्र प्रदेश
- ‘सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है?
(A) ऊसर (B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई (D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
- निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया’ के कवि है?
(A) निराला (B) पंत
(C) जयशंकर प्रसाद (D) रामकुमार वर्मा
- ‘सलाम’ कहानी-संग्रह के कहानीकार है
(A) जयशंकर प्रसाद (B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) कृष्णा सोबती (D) कमलेश्वर
61, कौन-सी रचना मलयज की नहीं है?
(A) जख्म पर धूल (B) संवाद और एकालाप
(C) ‘रामचन्द्र शुक्ल’ (D) सुनो राधिके
- पंडित राम औतार क्या थे?
(A) ज्योतिषी (B) वैद्य
(C) राजनेता (D) ज्योतिषी और वैद्य
63.जे० कृष्णमूर्ति क जन्म कब हुआ था?
(A) 12 मई, 1895 ई० को (B) 18 जून, 1892 ई० को 4
(C) 23 मई, 1898 ई० को (D) 15 अगस्त, 1902 ई० को
- पद्मावत के रचनाकार है
(A) जायसी (B) सूरदास
(C) कालिदास (D) दिनकर
- सूरदास के गुरु का क्या नाम था?
(A) नरहरिदास (B) विट्ठलनाथ
(C) वल्लभाचार्य (D) आनंददास
- तुलसीदास का मूल नाम क्या था?
(A) बमभोला (B) रामबोला
(C) हरिबोला (D) इनमें कोई नहीं
- ‘भक्तमाल’ के रचयिता कौन है?
(A) कबीरदास (B) गुरु नानक
(C) रैदास (D) नाभादास
- भूषण के पिता का नाम था
(A) रत्नाकार त्रिपाठी (B) नंदन त्रिपाठी
(C) भृगुनंदन त्रिपाठी (D) शत्रुघ्न त्रिपाठी
- जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे?
(A) छायावाद (B) प्रगतिवाद
(C) प्रयोगवाद (D) अतियथार्थवाद
- ‘बिखरे मोती’ क्या है?
(A) उपन्यास (B) काव्य संकलन
(C) निबंध संकलन (D) कहानी संग्रह
- शमशेर बहादुर सिंह की पत्नी का नाम क्या है?
(A) कर्म देवी (B) धर्म देवी
(C) रीता देवी (D) इनमें से कोई नहीं
- मुक्तिबोध की माँ का नाम क्या था?
(A) पुतली बाई (B) पार्वती बाई
(C) अम्बिका बाई (D) राधा बाई
- आशीर्वाद का संधि-विच्छेद करें?
(A) आशीर + वाद (B) आशीः + वाद
(C) आर्शी + वाद (D) इनमें से कोई नहीं
- नायक किस संधि का उदाहरण है?
(A) दीर्घ संधि (B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि (D) अयादि संधि
- सदैव किस संधि का उदाहरण है?
(A) वृद्धि संधि (B) यण संधि
(C) अयादि संधि (D) गुण संधि
- सन्मति का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) सम् + मति । (B) सन् + मति
(C) सद् + मति (D) सत् + मति
77.दश हैं आनन जिसके अर्थात् दशानन (रावण) में कौन-सा समास
(A) बहुब्रीहि (B) अव्ययी भाव
(C) द्विगु (D) तत्पुरुष
- ‘गजानन’ शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) बहुव्रीहि (B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय (D) तत्पुरुष
- चरणकमल में प्रयुक्त समास है?’
(A) बहुव्रीहि (B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष (D) द्वन्द्व
- ‘घुड़सवार’ में समास है?
(A) द्विगु (B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष (D) अव्ययीभाव
- अतिशय का विलोम है?
(A) कम (B) ज्यादा
(C) थोड़ा (D) अधिक
- आकर्षण का विलोम है?
(A) आकृष्ट (B) विकर्षण
(C) अनाकर्षण (D) पराकर्षण
- पूर्ण का विलोम है?
(A) अर्द्ध (B) कम
(C) ज्यादा (D) समाप्त
- अनाथ का विलोम है?
(A) धनी (B) सनाथ
(C) निर्धन (D) बेकार
- धुंधला में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) ला (B) धुंध
(C) धुं (D) धला
- निम्नलिखित पद ‘इक’ प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है?
(A) दैविक (B) सामाजिक
(C) पौमिक (D) पक्षिक
87.विज्ञान में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) अन (B) विज्ञ
(C) आन (D) वि
- ‘निर्वासित’ में प्रत्यय है?
(A) इक (B)नि
(C) सित (D)इत
- अमृत का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अमिय (B) सुधा
(C) पीयूष (D) रसाल
- हाथी का पर्यायवाची नहीं है?
(A) गज (B) हस्त
(C) कुंभी (D) वारण
- ‘काठ का उल्लू’ मुहावरा का क्या अर्थ है?
(A) निर्जीव (B) गुणवान
(C)मुर्ख (D) अत्यधिक सरल
- ‘कूपमंडूक होना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा?
(A) घर में ही रहना
(B) कुएँ में गिरना
(C) अत्यन्त सीमित ज्ञान होना
(D) मुर्ख होना
- ‘कच्चे घड़े पानी भरना’ महावरा का क्या अर्थ होगा?
(A) कमजोर से मदद की अपेक्षा रखना
(B) ठीक ढंग से काम न करना
(C) कठिन काम करना
(D) मूर्खतापूर्ण कार्य करना
- ‘चूड़िया पहनना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा?
(A) वीरता दिखाना (B) पौरूप प्रदर्शन
(C) कायरता दिखाना (D) शक्तिशाली होना
- रात्रि का पर्यायवाची है?
(A) क्षपा (B) तमीचर
(C) अमा (D) विभावरी
- इन्द्र का पर्यायवाची है?
(A) वाजीगर (B) राजराज
(C) मधवा (D) विनायक
- बेईमान में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) बेइन (B)बेई
(C)बे (D) इन
- किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) उपकार (B) लाभदायक
(C) पढ़ाई (D) अपनापन
- विज्ञान में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) अन (B) ज्ञान
(C) वि (D) विज्ञ
- ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है
(A) प्र (B) परा
(C) परि (D) प्रति
CLASS 12TH ALL SUBJECT CHAPTER WISE & MODEL PAPER 2022 | Click Here |
Online Test के लिए click करें ![]() |
यहाँ से मॉडल पेपर Download करें | CLICK HERE ![]() |
BIHAR BOARD NEWS | Click Here |