Bihar Board Geography model Paper Set-9 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

Geography

Bihar Board Geography model Paper Set-9 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

यहां, इस पोस्ट में हम कक्षा 12 बिहार बोर्ड के भूगोल मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। मॉडल पेपर प्राप्त करने से पहले हम मॉडल पेपर के बारे में कुछ विवरण जानते हैं। चलिए, शुरू करते हैं


  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पानव भूगोल से संबंधित नहीं है?
  • (A) क्षेत्रीय विभिन्नता
  • (B) मात्रात्मक क्रांति
  • (C) स्थानिक संगठन
  • (D) अन्वेषण एवं वर्णन
  • Ans:-B

  1. ‘एन्थोपोज्योग्राफी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
  • (A) रेटजेल
  • (B) हटिंगटन
  • (C) सेंपल
  • (D) जींस बुन्स
  • Ans:-A

  1. निम्नलिखित में कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?
  • (A) मानव बुद्धिमता
  • (B) प्रौद्योगिकी
  • (C) लोगों के अनुभव
  • (D) मानवीय भाईचारा
  • Ans:-A

  1. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है
  • (A) प्रवास के लिए
  • (B) भू-निम्नीकरण के लिए
  • (C) वायु प्रदूषण के लिए
  • (D) गंदी बस्तियों के लिए
  • Ans:-A

5.जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है?

  • (A) स्थलाकृति
  • (B) मिट्टी
  • (C) प्राकृतिक वनस्पति
  • (D) जलवायु
  • Ans:-D

6.विश्व के किस महाद्वीप में 90% से अधिक आबादी नगरीय है?

  • (A) उत्तर अमेरिका
  • (B) अफ्रीका
  • (C) एशिया
  • (D) यूरोप
  • Ans:-A

7.विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है?

  • (A) भारत
  • (B) चीन
  • (C) सं०रा० अमेरिका
  • (D) जापान
  • Ans:-B

  1. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
  • (A) 11 जुलाई
  • (B) 11 जून
  • (C) 11 मार्च
  • (D) 11 अप्रैल
  • Ans:-A

  1. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म-दर पायी जाती है?
  • (A) फ्रांस
  • (B) जापान
  • (C) जर्मनी
  • (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • Ans:-C

  1. ‘डॉ० महबूब-उल-हक मूल निवासी थे
  • (A) भारत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) अफगानिस्तान
  • (D) इराक
  • Ans:-B

  1. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कषि का विकास किया गया था?
  • (A) मिल्पा
  • (B) रोपण कृषि
  • (C) मिश्रित कृषि
  • (D) अंगूर की खेती
  • Ans:-B

  1. भारत में हरित क्रांति शुरू हुई थी
  • (A) 1950 के दशक में
  • (B) 1960 के दशक में
  • (C) 1970 के दशक में
  • (D) 1980 के दशक में
  • Ans:-B

  1. रबी की फसल पैदा होती है
  • (A) शीत ऋतु में
  • (B) वर्षा ऋतु में
  • (C) ग्रीष्म ऋतु में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans:-A

  1. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है?
  • (A) कपास
  • (B) कॉफी
  • (C) मेस्टा
  • (D) जूट
  • Ans:-B

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक
  • (A) भारत
  • (B) आस्ट्रेलिया
  • (C) यू०एस०ए० .
  • (D) चीन
  • Ans:-D

  1. रबड़ किस प्रकार की कृषि का उपज है?
  • (A) रोपण कृषि
  • (B) भूमध्यसागरीय कृषि
  • (C) प्रारम्भिक स्थायी कृषि
  • (D) मिश्रित कृषि
  • Ans:-A

  1. फूलों की कृषि कहलाती है
  • (A) फार्मिंग
  • (B) फैक्टरी फार्मिंग
  • (C) मिक्सड फार्मिंग
  • (D) फ्लोरी कल्चर
  • Ans:-D

  1. रूर कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है?
  • (A) फ्रांस
  • (B) जर्मनी
  • (C) बल्जियम
  • (D) डेनमार्क
  • Ans:-B

  1. गहन निर्वाहन कृषि प्रचलित है
  • (A) कनाडा में
  • (B) चीन में
  • (C) सं०रा० अमेरिका में
  • (D) यूक्रेन में
  • Ans:-B

  1. निम्न में से कौन बागाती कृषि नहीं है?
  • (A) रबड़
  • (B) चाय
  • (C) गन्ना
  • (D) मक्का
  • Ans:-D

  1. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है?
  • (A) कहवा
  • (B) कोको
  • (C) गन्ना
  • (D) चुकन्दर
  • Ans:-B

  1. टोयोटा कम्पनी किस दे चुकन्दर
  • (A) ग्रेट-ब्रिटेन
  • (B) जापान
  • (C) जर्मनी
  • (D) रूस
  • Ans:-B

  1. विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है?
  • (A) खनन
  • (B) पर्यटन
  • (C) गायन
  • (D) शिक्षण
  • Ans:-B

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पंचम क्रियाकलाप है?
  • (A) खेती
  • (B) आखेट
  • (C) बाह्यस्रोतन
  • (D) पर्यटन
  • Ans:-C

  1. लोहरदगा किसलिए प्रसिद्ध है?
  • (A) मैंगनीज
  • (B) बॉक्साइट
  • (C) ताँबा
  • (D) लोहा
  • Ans:-B

  1. निम्नलिखित महाद्वीपों में किससे विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह

होता है?

  • (A) एशिया
  • (B) उत्तरी अमेरिका
  • (C) यूरोप
  • (D) अफ्रीका
  • Ans:-C

  1. पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को
  • (A) पोर्ट सईद से
  • (B) कोलोन से
  • (C) हीनोलूलू से
  • (D) लाल सागर से
  • Ans:-B

  1. बृहद ढूंक मार्ग होकर जाता है
  • (A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर
  • (B) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
  • (C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
  • (D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर
  • Ans:-B

  1. किस समुद्री मार्ग पर ‘जिब्राल्टर’ स्थित है?
  • (A) स्वज मार्ग
  • (B) केप मार्ग
  • (C) पनामा मार्ग
  • (D) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग
  • Ans:-A

  1. विश्व व्यापार संघटन का मुख्यालय कहाँ है?
  • (A) न्यूयॉर्क
  • (B) वियना
  • (C) वशिंगटन
  • (D) जेनेवा
  • Ans:-D

  1. निम्न व्यापार समूहों में से भारत किसका एक सह-सदस्य है?
  • (A) साफ्टा (SAFTA)
  • (B) आसियान (ASEAN)
  • (C) ओइसीडी (OECD)
  • (D) ओपेक (OPEC)
  • Ans:-A

32.समुद्र तट से दूर स्थल खंड के पत्तन को क्या कहते हैं?

  • (A) आन्तरिक पत्तन
  • (B) नेवी पत्तन
  • (C) आन्त्रेपी पत्तन
  • (D) तेल पत्तन
  • Ans:-A

  1. कोमकोन व्यापार संघ समाहित करता है
  • (A) पूर्वी यूरोपीय देशों को
  • (B) उत्तरी अमेरिकी देशों को
  • (C) पश्चिमी यूरोपीय देशों को
  • (D) कॉमनवेल्थ के देशों को
  • Ans:-A

  1. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के किनारे होती हैं?
  • (A) रेखीय
  • (B) वृत्ताकार
  • (C) वर्गाकार
  • (D) चौक पट्टी
  • Ans:-A

  1. ऐसेन कहाँ है?
  • (A) जापान में
  • (B) रूस में
  • (C) जर्मनी में
  • (D) भारत में
  • Ans:-C

  1. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार व्यवसायी की प्रधानता रहती
  • (A) वृत्ताकार
  • (B) औद्योगीकरण
  • (C) व्यापार
  • (D) पदानुक्रम
  • Ans:-C

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या थी
  • (A) 10.41 करोड़
  • (B) 11.41 करोड़
  • (C) 9.61 करोड़
  • (D) 8.51 करोड़
  • Ans:-A

  1. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तरी मैदान में बसता है?
  • (A) 2/3%
  • (B) 1/4%
  • (C) 1/3%
  • (D) 1/2%
  • Ans:-C

  1. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह से संबंधित हैं?
  • (A) आस्ट्रिक
  • (B) द्रविडियन
  • (C) यूरोपियन
  • (D) चीनी
  • Ans:-A

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह भारत में विशालतम भाषाई

समूह है?

  • (A) चीनी-तिब्बती
  • (B) भारतीय-आर्य
  • (C) आस्ट्रिक
  • (D) द्राविड़
  • Ans:-B

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग कि०मी०

जनसंख्या घनत्व है

  • (A) 1006
  • (B) 1106
  • (C) 1136
  • (D) 1166
  • Ans:-B

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण
  • (A) विवाह
  • (B) शिक्षा
  • (C) काम और रोजगार
  • (D) व्यवसाय
  • Ans:-C

  1. भारत में कौन-से पड़ोसी देश की सबसे अधिक प्रवासी आए हैं?
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) श्रीलंका
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) अफगानिस्तान
  • Ans:-C

  1. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस

एक की कोटि उच्चतम है?

  • (A) केरल
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) पंजाब
  • (D) हरियाणा
  • Ans:-A

  1. किस पर्वत पर ऊँटी पर्यटक केद्र अवस्थित है?
  • (A) अरावली
  • (B) नीलगिरि
  • (C) सतपुड़ा
  • (D) विंध्य
  • Ans:-B

  1. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है?
  • (A) जेरूसलम
  • (B) मैनचेस्टर
  • (C) ओसाका
  • (D) फ्रेंकफर्ट
  • Ans:-A

  1. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का प्रमुख कारण है
  • (A) अवनालिका अपरदन
  • (B) मृदा लवणता
  • (C) वायु अपरदन
  • (D) सिल्ट का जमाव
  • Ans:-B

  1. बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है
  • (A) बिहार में
  • (B) पंजाब में
  • (C) मेघालय में
  • (D) केरल में
  • Ans:-C

  1. किस फसल को ‘उजला सोना’ कहा जाता है?
  • (A) जूट
  • (B) कपास
  • (C) गेहूँ
  • (D) गन्ना
  • Ans:-B

  1. झूमिंग कृषि की जाती है
  • (A) उत्तर प्रदेश में
  • (B) पंजाब में
  • (C) बिहार में
  • (D) असोम में
  • Ans:-D

  1. भारत में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) बिहार
  • (B) ओडिशा
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) आन्ध्र प्रदेश
  • Ans:-C

  1. निम्नलिखित में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है?
  • (A) रावी
  • (B) गोदावरी
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) यमुना
  • Ans:-D

53.भारत की सबसे लंबी नदी कौन है?

  • (A) गंगा
  • (B) महानदी
  • (C) नर्मदा
  • (D) ब्रह्मपुत्र
  • Ans:-A

  1. निम्नलिखित राज्यों में किसमें हीराकुंड परियोजना अवस्थित है?
  • (A) ओडिशा
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) मध्यप्रदेश
  • (D) महाराष्ट्र
  • Ans:-A

  1. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?
  • (A) बोकारो
  • (B) तारापुर
  • (C) चेन्नई
  • (D) नरौरा
  • Ans:-B

  1. निम्नलिखित में से कौन राज्य गोंडवाना कोयला के लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) जम्मू-कश्मीर
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) झारखण्ड
  • Ans:-D

  1. उदयपुर किस राज्य में है?
  • (A) राजस्थान
  • (B) गुजरात
  • (C) पंजाब
  • (D) हरियाणा
  • Ans:-A

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है?
  • (A) असम
  • (B) बिहार
  • (C) राजस्थान
  • (D) तमिलनाडु
  • Ans:-A

59.खेतड़ी में क्या है?

  • (A) ताँबा की खानें
  • (B) कोयला की खाने
  • (C) बॉकसाइट की खाने
  • (D) लौह-अयस्क की खाने
  • Ans:-A

  1. निम्न में से किस राज्य में कोयले का सबसे अधिक भण्डार है?
  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) झारखण्ड
  • (C) ओडिशा
  • (D) मध्य प्रदेश
  • Ans:-B

  1. केन्दुझर मैंगनीज क्षेत्र स्थित है
  • (A) मध्य प्रदेश में
  • (B) झारखंड में
  • (C) ओडिशा में
  • (D) छत्तीसगढ़ में
  • Ans:-C

  1. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) पंजाब
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) तमिलनाडु
  • Ans:-C

  1. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है
  • (A) कोलकाता-हावड़ा
  • (B) कोलकाता-रिसरा
  • (C) कोलकाता-मेदनीपुर
  • (D) कोलकाता-कोननगर
  • Ans:-A

  1. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
  • (A) वर्ष 2005-10
  • (B) वर्ष 2007-12
  • (C) वर्ष 2006-11
  • (D) वर्ष 2009-13
  • Ans:-B

  1. जल-जन्य रोग है.
  • (A) श्वसन संक्रमण
  • (B) नेत्रश्लेष्मल शोथ
  • (C) अतिसार
  • (D) श्वासनली शोथ
  • Ans:-C

66.निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थलबद्ध पत्तन है?

  • (A) विशाखापत्तनम
  • (B) एन्नौर
  • (C) मुम्बई
  • (D) हल्दिया
  • Ans:-A

  1. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
  • (A) कोलकाता
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) गुवाहाटी
  • (D) हाजीपुर
  • Ans:-D

  1. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?
  • (A) एन०एच०-8
  • (B) एन०एच०-44
  • (C) एन०एच०-6
  • (D) इनमें से कोई नही
  • Ans:-B

  1. पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) उड़ीसा
  • (C) केरल
  • (D) गुजरात
  • Ans:-B

  1. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं?
  • (A) ध्वनि
  • (B) जल
  • (C) मृदा
  • (D) वायु
  • Ans:-B

 

 

 

tel

 

CLASS 12TH    ALL SUBJECT CHAPTER WISE & MODEL PAPER 2022 Click Here

 

Online Test के लिए click करें 

 

यहाँ से मॉडल पेपर Download करें  CLICK HERE

 

 

BIHAR BOARD NEWS  Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *