Bihar Board ECONOMICS model Paper 2022 Set-8 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

ECONOMICS

Bihar Board ECONOMICS model Paper 2022 Set-8 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

यहां, इस पोस्ट में हम कक्षा 12 बिहार बोर्ड के अर्थशास्त्र  मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। मॉडल पेपर प्राप्त करने से पहले हम मॉडल पेपर के बारे में कुछ विवरण जानते हैं। चलिए, शुरू करते हैं

 

1.समष्टि अर्थशास्त्र के अभिकर्ता क्या करने का प्रयास करते हैं?

(A) लाभ कमाने पर

(B) जनता के कल्याण को अधिकतम करने का

(C) आर्थिक एजेन्ट के लक्ष्य की पूर्ति का

(D) इनमें से कोई नहीं

 

सभी प्रश्न के उत्तर निचे है

  1. ‘इकोनॉमिक कसीक्वेंसेज ऑफ द पीस’ किसके द्वारा लिखित पुस्तक है?

(A) जॉन मेनार्ड कीन्स

(B) एडम स्मिथ

(C) डेविड रिकार्डो

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. अर्थव्यवस्था में उत्पादन के संसाधनों का स्वामित्व किस क्षेत्र के पास होता है?

(A) सरकारी क्षेत्रक

(B) बाह्य क्षेत्रक

(C) उत्पादन क्षेत्रक

(D) परिवार क्षेत्रक

 

  1. सबसे पहले ‘माइक्रो’ शब्द का प्रयोग करने वाले हैं

(A) मार्शल

(B) बोल्डिंग

(C) केन्स

(D) रैगनर फ्रिश

 

 

 

 

 

  1. निम्नलिखित में कौन-सी आर्थिक क्रियाएँ अर्थशास्त्र की अध्ययन

सामग्री के अन्तर्गत सम्मिलित की जाती है?

(A) असीमित आवश्यकताओं से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ

(B) सीमित साधनों से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या नहीं है?

(A) क्या उत्पादन हो

(B) विदेश व्यापार कैसे बढ़े

(C) किस विधि से उत्पादन हो

(D) किसके लिए उत्पादन हो

 

7.आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र को दो शाखाओं व्यष्टि और समष्टि में निम्न में किसने विभाजित किया?

(A) मार्शल

(B) रिकार्डो

(C) रैगनर फ्रिश

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

8.आर्थिक समस्या पलतः किस तथ्य की समस्या है?

(A) चुनाव की

(C) फर्मचयन की

(B) उपभोक्ता चयन की

(D) इनमें से कोई नहीं

 

9.एसी वस्तुएँ जिनकी माँग की मात्रा आय की दिशा में गति करती है, कहलाती हैं

(A) निम्नस्तरीय वस्तुएँ

(B) सामान्य वस्तुएँ

(C) पूरक वस्तुएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्न में कौन सार्वजनिक वस्त की श्रेणी में आता है?

(A) सड़कें

(B) सरकारी प्रशासन

(C) राष्ट्रीय सुरक्षा

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

  1. निम्न में कौन संयोग स्थानापन्न वस्तुओं का है?

(A) चाय एवं चीनी

(B) ब्रेड एवं मक्खन

(C) चाय एवं काफी

(D) कलम तथा स्याही

 

  1. सीमांत लागत वक्र औसत लागत वक्र को किस बिन्दु पर काटती

(A) उच्चतम बिन्दु

(B) न्यूनतम बिन्दु

(C) बढ़ते हुए क्षेत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. तटस्थता वक्र का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?

(A) मार्शल

(B) गोसेन

(C) हिक्स एवं एलेन

(D) सैम्युलसन

 

 

 

 

 

  1. उदासीन वक्र विश्लेषण का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है?

(A) गोसेन

(B) हिक्स एवं एलेन

(C) हिक्स

(D) सैम्यूलसन

 

  1. उत्पादक के निम्न में से कौन-से साधन हैं?

(A) भूमि

(B) श्रम एवं पूँजी

(C) व्यवस्था

(D) इनमें से सभी

 

  1. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के प्रतिपादक हैं

(A) गोसेन

(B) एडम स्मिथ

(C) चैपमैन

(D) हिक्स

 

 

 

 

 

  1. माँग वक्र नीचे झुकती है बायें से—

(A) दाहिनी ओर

(B) बायीं ओर

(C) सीधे

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. माँग का नियम व्यक्त करता है

(A) वस्तु की कीमत तथा मांगी गयी मात्रा के बीच सम्बन्ध को

(B) दो वस्तुओं की कीमत में सम्बन्ध को

(C) उपभोक्ता की आय तथा माँगी गयी मात्रा के बीच सम्बन्ध को

(D) इनमें से कोई नहीं

 

19.माँग में संकुचलन तब होता है, जब

(A) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है

(B) कीमत बढ़ती है और माँग भी बढ़ती है

(C) कीमत स्थिर रहती है और माँग घटती है

(D) कीमत धाटती है लेकिन माँग स्थिर रहती है

 

 

 

 

 

  1. निम्न में से कौन सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम का अपवाद नहीं

(A) नशीली वस्तु का उपभोग

(B) मुद्रा का संचय

(C) दुर्लभ वस्तु का संग्रह

(D) रोटी तथा दूध

 

  1. जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कल उपयोगिता

(A) अधिकतम होती है

(B) घटने लगती है

(C) घटती दर से बढ़ती है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. कीमत या बजट रेखा की ढाल होती है.

(A) _ P/PY

(B) _ PY/P

(C) + P/PY

(D) + PY/P

 

  1. एक ऋजरेखी मांग वक्र के मध्य बिन्दु पर माँग की लोन

(A) शून्य होगी

(B) इकाई होगी

(C) अनंत होगी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. पुँजी की सीमान्त क्षमता या उत्पादकता

(A) प्रत्याशित आय /लागत

(B) लागत /प्रत्याशित आय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है तब सीमांत उत्पाद (MP)

(A) ΔQ/Q> ΔP/P

(B) ΔP/P >ΔQ/Q

(C) ΔP/P >ΔQ/Q

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

  1. पूँजीगत वस्तुओं के उत्पादन में विस्तार से वृद्धि होगी

(A) अर्थव्यवस्था की उत्पादन क्षमता में

(B) उत्पादित वस्तुओं में

(C) आय में

(D) इन सभी में

 

 

 

 

27.उत्पादन संभावना वक्र का आकार कैसा होता है?

(A) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर

(B) नतोदर

(C) सीधी रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

28.निम्न में कौन स्थिर लागत नहीं है?

(A) ऋण पर ब्याज

(B) कच्चे माल की लागत

(C) फैक्ट्री का किराया

(D) बीमा की किश्त

 

29.ह्रासमान प्रतिफल नियम का संचालन के मुख्य कारण है

(A) सीमित साधन

(B) साधनों का अपूर्ण प्रतिस्थानापन्न होना

(C) (A) और (B) दोनों का होना

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

  1. कोई उत्पादक या फर्म उत्पादन के साधनों जैसे—भूमि, श्रम, पूँजी एवं कच्चे माल आदि का प्रयोग करते हुए अपना उत्पादन करती है। इस प्रक्रिया को कहते हैं

(A) उत्पादन प्रक्रिया

(B) निर्गत

(C) उत्पादन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है?

(A) साधनों की सीमितता

(B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम सम्बन्धित है

(A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों से

(B) दीर्घकाल से

(C) अल्पकाल से

(D) अति दीर्घकाल से

 

 

 

 

 

  1. निम्न में से कौन उत्पादन फलन को व्यक्त करता है?

(A) Cf (Q)

(B) Q= f (C)

(C) D = f (P)

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. पूर्ति लोच की माप निम्न में किस सूत्र से ज्ञात की जाती है?

(A) ΔQ/SP/ΔP

(B) QS/ ΔP1/P

(C) QS/ΔQS ΔP

(D) ΔP/QS P/ΔQ

 

  1. एकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त है

(A) औसत आय = औसत लागत

(B) सीमांत आय = सीमांत लागत

(C) सीमांत लागत वक्र की ढाल > सीमांत आय वक्र की ढाल

(D) (B) और (C) दोनों

 

 

 

 

 

  1. निम्नलिखित में किसने विचार प्रस्तुत किया?

(A) रिकार्डो

(B) वालरस

(C) मार्शल

(D) जे०के० मेहता

 

  1. एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म को समय तत्व काप्रतियोगी फर्म को निम्नलिखित का सामना करना सामना करना पड़ता

(A) स्थिर कीमत

(B) स्थिर औसत आगम

(C) स्थिर सीमान्त आगम

(D) उपरोक्त सभी

 

 

  1. ‘बाजार’ शब्द का सही अर्थ क्या है?

(A) क्रय-विक्रय स्थल

(B) ग्रामीण हाट-बाजार

(C) सुपर बाजार

(D) कोई माध्यम (स्थान, टेलिफोन, इंटरनेट) जिसके दाग,

क्रय-विक्रय हो सके

 

 

 

  1. किस बाजार में उपभोक्ता को उत्पादन की अत्यल्प है और प्रत्येक इकाई के लिए अधिक कीमत अदा कानी

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) एकाधिकार

(C) अल्पाधिकार

(D) इनमें से सभी

 

  1. ‘खुले बाजार की क्रियाएँ’ क्या हैं?

(A) बैंक द्वारा सरकारी बांड्स की खरीद

(B) बैंक द्वारा सरकारी बांड्स की विक्रय

(C) केन्द्रीय बैंक द्वारा व्यावसायिक बैंक को ऋण प्रदान करता

(D) (A) एवं (B) दोनों

 

  1. स्थायी पूँजी का उपभोग क्या है?

(A) पूँजी निर्माण

(B) घिसावट

(C) निवेश

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

42.एकाधिकार बाजार किसे दर्शाता है?

(A) उत्पादन प्रक्रिया

(B) वितरण प्रणाली

(C) बाजार प्रवृत्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. जिस बाजार में स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन हो, उसका नाम है…

(A) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता बाजार

(B) अपूर्ण प्रतियोगिता का बाजार

(C) पूर्ण प्रतियोगिता का बाजार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

44.पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है?

(A) AR

(B) MR

(C) AR तथा MR

(D) उपर्युक्त में को नहीं

 

 

 

 

 

  1. सन्तुलन कीमत के निर्धारक घटक निम्नलिखित में कौन से है?

(A) वस्तु की मांग

(B) वस्तु की पूर्ति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. स्थिर आगत किस काल में स्थिर रहते हैं?

(A) अल्पकाल में

(B) दीर्घकाल में

(C) दोनों काल में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. सामान्य लाभ के संदर्भ में कौन कथन सही है?

(A) यह फर्मों का न्यूनतम अपेक्षित लाभ है

(B) यह अवसर लागत के बराबर होता है

(C) सामान्य लाभ = स्पष्ट लागत + अवसर लागत

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

  1. उत्पादन अनधिमान वक्र चित्र दोनों अक्षों पर क्या दर्शाया जाता है?

(A) कारक

(B) उत्पादन

(C) संतुष्टि

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. पूर्ण प्रतियागिता में

(A) AR = MR

(B) AR > MR

(C) AR <MR

(D) AR = MR = 0

 

 

 

 

 

 

 

 

  1. निम्न में से कौन सही सम्बन्ध है?

(A) सीमांत आगम – औसत आगम (e-1) MR=AR

(e-1)

(B) कुल आगम – सीमांत आगम (e=1) TR=MR(e-1)

 

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

  1. अंतरण-गुणक का मान क्या होता है?

(A) /1

(B) 1/1

(C) /1

(D) 1/1

 

 

  1. 52. रोजगार सिद्धान्त का सम्बन्ध है

(A) स्थैतिक अर्थशास्त्र से

(B) व्यष्टि अर्थशास्त्र से

(C) समष्टि अर्थशास्त्र से

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है.

(A) अर्थव्यवस्था के यौगिक चरों-जैसे राष्ट्रीय आय तथा राष्ट्रीय आय का

(B) सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित समस्याओं बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि का

(C) सम्पूर्ण समाज में उत्पादन एवं आय के वितरण का

(D) इनमें से सभी विषयों का ।

 

 

 

 

 

  1. “पूर्ति स्वयं मांग का सृजन करती है।” यह किसका कथन है?

(A) जे०एस० मिल

(B) जे०एम० केन्स

(C) जे०के० मेहता

(D) जे०बी० से

 

  1. कीन्स के अर्थव्यवस्था में न्यून मांग की दशा को निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता है?

(A) पूर्ण रोजगार संतुलन

(B) अपूर्ण रोजगार संतुलन

(C) दोनों (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. समष्टि अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएं हैं?

(A) समष्टि अर्थशास्त्र में राष्ट्रीय आय, कुल रोजगार, सामान्य कीमत

स्तर आदि का अध्ययन किया जाता है।

(B) समष्टि अर्थशास्त्र में सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित नीतियों का

अध्ययन किया जाता है।

(C) समष्टि आर्थिक चर समष्टि अर्थशास्त्र विषय-सामग्री के महत्वपूर्ण

भाग होते हैं।

(D) उपर्युक्त सभी

 

 

  1. पूँजी के स्टॉक की वृद्धि कहलाती है

(A) पूँजी ह्रास

(B) पूँजी लाभ

(C) पूँजी निर्माण

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद को किस मल्य पर मापा जाता है?

(A) स्थिर कीमतों पर

(B) आधार वर्ष कीमतों पर

(C) वर्तमान कीमतों पर

(D) (A) और (B) दोनों

 

  1. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष कर है?

(A) सीमा शुल्क

(B) निषेधात्मक आबकारी कर

(C) आयकर

(D) बिक्री कर

 

 

 

 

 

  1. यदि किसी देश की विदेशों से प्राप्त निवल आया ऋणात्मक है,

(A) सकल घरेलू उत्पाद < सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(B) सकल घरेलू उत्पाद > सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(C) सकल घरेलू उत्पाद > सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(D) सकल घरेलू उत्पाद = सकल राष्ट्रीय उत्पाद

 

  1. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है?

(A) हस्तान्तरण भुगतान

(B) शेयर और बॉण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि

(C) काले धन्धे से प्राप्त आय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. स्थायी पूंजी के उपभोग को क्या कहते हैं?

(A) पूँजी निर्माण

(B) मूल्य ह्रास

(C) निवेश

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

63.तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन-सी सेवाएं समिमलित

(A) खनन

(B) निर्माण

(C) संचार

(D) पशुपालन

 

64.लाभ के निम्नलिखित में कौन-से घटक हैं?

(A) लाभांश

(B) अवितरित लाभ

(C) निगम लाभ कर

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. स्थिर मूल्य पर आकलित सकल गपर आकलित सकल राष्ट्रीय उत्पाद क्या कर

(A) वास्तविक GNP

(B) वास्तविक GDP

(C) मुद्रा GNP

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

 

 

  1. बैंक में जमा किए गए कोषों का बैंड कोषों का बैंक क्या करता है?

(A) परा कोष जमाकत्तोआ को देने के लिए

(B) कोष का कुछ भाग जमकर्ना

(C) एक भाग जमाकर्ताओं को पर उधार देता है

(D) (B) एवं (C) दोनों

 

  1. ‘तरलता पाश में ब्याज दर का मान क्या,

(A) ऊँचा

(C) न्यूनतम

(B) कम

(D) औसत

 

68 कागजी मुद्रा का कान मूल्य अधिक होता है।

(A) अंकित मूल्य

(B) आंतरिक मूल्य

(C) बाजार मूल्य

(D) इनमें से सभी

 

 

 

  1. मुद्रा का कार्य है

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का संचय

(C) मूल्य का मापक

(D) इनमें से सभी

 

  1. भारत में बैंकिंग क्षेत्र के सुधार से जुड़ा हुआ है।

(A) वर्ष 1991

(B) नरसिंहम कमेटी

(C) वाई०वी० रेड्डी

(D) केवल (A) एवं (B)

 

 

  1. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का पहला नाम क्या था?

(A) इम्पीरियल बैंक

(C) फेडरल बैंक

(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(D) ओरिएंटल बैंक

 

 

 

 

  1. निम्न में से कौन साख नियंत्रण की गुणात्मक विधि नहीं है?

(A) नैतिक दबाव

(B) मार्जिन आवश्यकता

(C) उपभोक्ता साख पर नियंत्रण

(D) बैंक के नगद कोष अनुपात में परिवर्तन

 

  1. भारत का केन्द्रीय बैंक है

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) भारत का वित्त मंत्रालय

(D) इलाहाबाद बैंक ऑफ इण्डिया

 

  1. मुद्रा की पूर्ति से हमारा आशय है

(A) बैंक में जमा राशि

(B) जनता के पास उपलब्य रुपये

(C) डाकघर में जमा-बचत खाते की राशि

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

  1. मुद्रास्फीति वह स्थिति है जब

(A) मूल्य स्तर स्थिर रहता है

(B) मूल्य में हास की प्रवृत्ति होती है

(C) मूल्य स्तर में निरंतर तीव्र वृद्धि हो ।

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्य क्या हैं?

(A) ग्राहकों की जमा स्वीकार करना

(B) ग्राहकों को कर देना

(C) नोट निर्गमन

(D) केवल (A) और (B)

 

  1. वस्तु-विनिमय प्रणाली के निम्नलिखित में कौन-से लाभ है?

(A) सरल प्रणाली

(B) आपसी सहयोग में वृद्धि

(C) आर्थिक असमानताएँ नहीं

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

  1. जनता का बैंक कौन-सा है?

(A) व्यापारिक बैंक

(B) केन्द्रीय बैंक

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से सभी

 

  1. व्यापारिक बैंक द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाए कान

(A) चालू जमा

(B) बचत जमा

(C) सावधि जमा

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. किस विधि से हम बैंक से मदा निकाल सकत ह ।

(A) आहरण पत्र

(B) चेक

(C) ए०टी०एम०

(D) उपर्युक्त सभी

 

 

 

 

 

  1. कन्द्रीय बैंक के निम्नलिखित में कौन-से काय हा

(A) नोट निर्गमन का एकाधिकार

(B) सरकार :

(C) विदेशी विनिमय कोषों का संरक्षक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. मौट्रिक निति सम्बन्ध है?

(A) सार्वजनिक व्यय से

(B) करों से

(C) सार्वजनिक ऋण से

(D) खुले बाजार की क्रियाओं से

 

  1. 83. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया

(D) भारतीय जीवन बीमा निगम

 

 

 

 

 

84.उत्पादन में वृद्धि के साथ साथ लागत एवं कूल स्थिर लागत का

(A) बढ़ता है

(B) स्थिर रहता है

(C) घटता है

(D) घटता बढ़ता रहता है

 

85.यदि MPC-0.5 तो गुणक (K) होगा

(A) 1/2

(B) 0

(C) 1

(D) 2

 

86.एक निश्चित समयावधि में अर्थव्यवस्था में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को कहते हैं.

(A) समग्र माँग

(B) समग्र पूर्ति

(C) समग्र निवेश

(D) समग्र ब्याज

 

 

 

 

 

87.आय के संतुलन स्तर पर

(A) बचत और निवेश बराबर होते हैं

(B) बचत निवेश से कम होती है

(C) बचत निवेश से अधिक होती है

(D) बचत का निवेश से कोई संबंध नहीं है

 

  1. किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष के अंतर्गत उत्पादित अंतिम वस्तुओं

तथा सेवाओं के बाजार मूल्य को कहते हैं

(A) कुल राष्ट्राय उत्पादन

(B) राष्ट्रीय आय

(C) कुल घरेलू उत्पादन

(D) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन

 

  1. कीन्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में आय एवं रोजगार का सन्तुलित

स्तर स्थापित होता है जहाँ

(A) AD > AS

(B) AS > AD

(C) AD = AS

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

  1. चालू खाते की निम्नलिखित में कौन सी मदें है?

(A) दृश्य मदों का आयात

(B) पर्यटकों का खर्च

(C) दृश्य मदों का निर्यात

(D) उपर्युक्त सभी

 

91.केन्द्र सरकार के कर राजस्व के अंतर्गत निम्न में से कौन शामिल नहीं है? (A) आय कर

(B) सीमा शुल्क

(C) निगम कर

(D) राज्य उत्पादन शुल्क

 

  1. पंजीगत प्राप्तियों में निम्नलिखित में से क्या शामिल होता है?

(A) केवल ऋण

(B) केवल विदेशी सहायता

(C) केवल ऋणों की वसूली

(D) उपरोक्त सभी

 

 

 

 

 

 

  1. निम्न में से कौन-सा व्यय एक पुल के निर्माण के दौरान उत्पन्न होता है? (A) राजस्व व्यय

(B) पूँजीगत व्यय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. बजट प्राप्तियों के संघटक निम्नलिखित में कौन हैं?

(A) राजस्व प्राप्तियाँ

(B) पूँजीगत प्राप्तियाँ

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A) आय कर

(B) उपहार कर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) उत्पाद कर

 

 

 

 

 

 

  1. बजट की अवधि क्या होती है?

(A) वार्षिक

(B) दो वर्ष

(C) पाँच वर्ष

(D) दस वर्ष

 

97.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

(A) कुल व्यय और कुल प्राप्तियों का अन्तर राजकोषीय घाटा होता है

(B) कुल प्राप्तियों और व्याज भुगतान कर अन्तर प्राथमिक घाटा होता है

(C) राजकोषीय घाटा प्राथमिक घाटे और ब्याज भगतान का योग होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

98.भारत में संसद बजट को सामान्यतः स्वीकृति दे देती है।

(A) 28 फरवरी तक

(B) 01 मार्च तक

(C) 15 मार्च तक

(D) 31 मार्च तक

 

 

 

 

 

  1. भगतान शेष की संरचना में कौन-सा खाता शामिल होगा।

(A) चालू खाता

(B) पूँजी खाता

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) बचत खाता

 

  1. भुगतान संन्तुलन में असन्तुलन का निम्न में से कौन आर्थिक र

(A) अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

(C) व्यापार चक्र

(B) राजनीतिक अस्थिरता

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

tel

 

CLASS 12TH    ALL SUBJECT CHAPTER WISE & MODEL PAPER 2022 Click Here

 

Online Test के लिए click करें 

 

यहाँ से मॉडल पेपर Download करें  CLICK HERE

 

BIHAR BOARD NEWS  Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *