Bihar Board ECONOMICS model Paper 2022 Set-6 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

OTHER

Bihar Board ECONOMICS model Paper 2022 Set-6 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें

यहां, इस पोस्ट में हम कक्षा 12 बिहार बोर्ड के अर्थशास्त्र मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। मॉडल पेपर प्राप्त करने से पहले हम मॉडल पेपर के बारे में कुछ विवरण जानते हैं। चलिए, शुरू करते हैं

 

 

  1. किस अर्थव्यवस्था में निजी स्वामित्व होता है?

(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D) (A) एवं (C) दोनों

सभी प्रश्न के उत्तर निचे है

  1. निम्न में कौन आर्थिक समस्या है?

(A) सीमित संसाधन

(B) अनंत इच्छायें

(C) आवश्यकता की पूर्ति के लिए सीमित संसाधनों का उत्कृष्ट उपयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. अर्थव्यवस्था में निवेश का कार्य किस क्षेत्रक द्वारा किया जाता है?

(A) सरकारी क्षेत्रक

(B) बाह्य क्षेत्रक

(C) उत्पादन क्षेत्रक (फर्म)

(D) पारिवारिक क्षेत्रक

 

 

 

 

  1. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है?

(A) चुनाव की

(B) पूर्ण रोजगार

(C) कर्मचयन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्नलिखित में से कौन उत्पति का साधन नहीं है?

(A) भूमि

(B) श्रम

(C) मुद्रा

(D) पंजी

 

6.अर्थव्यवस्था को वर्गीकृत किया जा सकता है?

(A) पूँजीवादी या बाजार अर्थव्यवस्था के रूप में

(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था के रूप में

(C) केन्द्रीकृत नियोजित या समाजवादी अर्थव्यवस्था के रूप में

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

7.अर्थशास्त्र के जनक कौन थे?

(A) जे०बी० से

(B) माल्थस

(C) एड्म स्मिथ

(D) जॉन रॉबिन्सन

 

8.यदि उपभोक्ता की आय (M) में वृद्धि होती है तो बजट सेट

(A) बड़ा हो जाएगा

(B) छोटा हो जायेगा

(C) अपरिवर्तित रहेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

9.यदि सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) 0.1 हो तो निवेश गुणक क्या होगा?

(A) 1

(B) 10

(C) 100

(D) 1.10

 

 

 

 

 

10.किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की माँग तथा वस्तु की कीमत के बीच प्रतिलोम सम्बन्ध कहलाता है

(A) कीमत का नियम

(B) मांग का नियम

(C) वस्तु का नियम

(D) उपभोक्ता का नियम

 

  1. निर्गत १, एवं १, – 1 इकाइयों की कुल उत्पादन लागन क्रमश: 50 रुपये एवं 40 रुपये हो तो सीमांत लागत क्या होगी?

(A) 50 रुपये

(B) 90 रुपये

(C) 40 रुपये

(D) 10 रुपये

 

  1. माँग की लोच मापने के लिए प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया?

(A) मार्शल

(B) फ्लक्स

(C) हिक्स

(D) रॉबिन्स

 

 

  1. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमान्त उपयोगिता

(A) शून्य होती है

(B) ऋणात्मक होती है

(C) धनात्मक होती है ।

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्न में से कौन माँग की लोच को प्रभावित करता है?

(A) वस्तु की प्रकृति

(B) वस्तु का विविध उपयोग

(C) समय तत्व

(D) इनमें से सभी

 

  1. उदासीन वक्र की ढाल होती है

(A) दायें से बायें

(B) बायें से दायें

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

  1. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं

(A) उत्पादक

(B) संतुष्टि

(C) उपयोगिता

(D) लाभदायकता

 

  1. मूल्य वृद्धि से ‘गिफिन’ वस्तुओं की मांग

(A) बढ़ जाती है

(B) घट जाती है

(C) स्थिर रहती है

(D) अस्थिर हो जाती है

 

  1. उत्पादन संभावना वक्र—

(A) अक्ष की ओर अवनतोदर होती है

(B) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती है

(C) अक्ष के समानान्तर होती है

(D) अक्ष से लम्बवत् होती है

 

 

 

 

 

  1. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है?

(A)ΔY/ΔC

(B) ΔC/ΔY

(C) ΔY/ΔI

 

  1. उपभोक्ता संतुलन के लिए वस्तु की

(A) मूल उपयोगिता मूल्य

(B) सीमांत उपयोगिता — मूल्य

(C) औसत उपयोगिता = मूल्य

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. विलासिता वस्तुओं की मांग

(A) बेलोचदार होती है

(B) लोचदार होती है

(C) अत्यधिक लोचदार होती है

(D) पूर्णतया बेलोचदार होती है

 

 

 

 

 

 

  1. मांग की लोच को मापने का सूत्र निम्न में से कौन सा है?

(A) माँग की मात्रा में आनुपातिकपरिवर्तन /कीमत में आनुपातिक परिवर्तन

(B) कीमत में आनुपातिक परिवर्तन /माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन

(C) माँग में परिवर्तन/ कीमत में परिवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. उपयोगिता की निम्न में कौन-सी विशेषताएं हैं?

(A) उपयोगिता एक मनोवैज्ञानिक धारणा है

(B) उपयोगिता व्यक्तिपरक होती है

(C) उपयोगिता का विचार सापेक्षिक है

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. अतिपरवलयाकार माँग वक्र निम्न में से क्या दिखलाता है?

(A) पूर्णतया बेलोचदार माँग

(B) पूर्णतया लोचदार माँग

(C) इकाई माँग लोच

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

  1. काफी के मल्य में वद्धि होने के चाय की मांग

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

(C) स्थिर रहती है।

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. उद्यमी का आर्थिक एजेंट के रूप में क्या कार्य है?

(A) संगठन

(B) समन्वयन

(C) जोखिम वहन करना

(D) इनमें से सभी

 

  1. उत्पादन संभावना वक के नतोदर आकार का क्या कारण है?

(A) बढ़ती अवसर लागत

(B) घटती अवसर लागत

(C) समान् अवसर लागत

(D) ऋणात्मक अवसर लागत

 

 

 

 

 

  1. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) औसत लागत = कुल स्थिर लागत = कुल परिवर्तनशील लागत

(B) औसत लागत = औसत स्थिर लागत = कुल परिवर्तनशील लागत

(C) औसत लागत = कुल स्थिर लागत = औसत परिवर्तनशील लागत

(D) औसत लागत = औसत स्थिर लागत = औसत परिवर्तनशील लागत

 

29.औसत लागत वक्र का आकार होता है

(A) U अक्षर जैसा

(B) X समकोणीय अतिपरवल जैसा

(C) अक्ष की समांतर रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. उत्पादन संभावना वक्र की अवधारणा जुड़ी है

(A) सैम्यूल्सन से

(B) मार्शल से

(C) हिक्स से

(D) रॉबिन्स से

 

 

 

 

 

  1. वह कौन-सा समय है जिसमें उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित

किये जा सकते हैं?

(A) अल्पकाल

(B) दीर्घकाल

(C) अति दीर्घकाल

(D) तीनों

 

  1. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागतं नहीं है?

(A) बीमे की प्रिमियम

(B) ब्याज

(C) कच्चे माल की लागत

(D) फैक्ट्री का किराया

 

  1. उत्पादन बंद कर देने पर निम्न में से कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

(A) स्थिर लागत बढ़ जाती है

(B) परिवर्तनशील लागत कम हो जाती है

(C) परिवर्तनशील लागत शून्य हो जाती है

(D) स्थिर लागूत शून्य हो जाती है

 

 

 

 

34.एकाधिकार की निम्न में कौन-सी विशेषताएं हैं?

(A) फर्म कीमत निर्धारक होती है

(B) एक विक्रेता किन्तु कई क्रेता

(C) कीमत-विभेद की सम्भावना

(D) इनमें से सभी

 

  1. ऐकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त नहीं है

(A) औसत आय सीमांत लागत

(B) सीमांत आय = सीमांत लागत

(C) सीमांत लागत वक्र सीमांत आय वक्र को नीचे से काटे

(D) (A) एवं (B) दोनों

 

36.निम्नलिखित में किसके अनुसार-“किसी वस्तु की कीमत मांग

और पूर्ति की शक्तियों द्वारा निर्धारित होती है?

(A) जेवन्स

(B) वालरस

(C) मार्शल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

  1. एक फर्म का मांग वक्र पूर्ण लोचदार होता है

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) एकाधिकार

(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(D) अल्पाधिकार

 

  1. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन-से

(A) उत्पादन लागत में वृद्धि

(B) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि

(C) उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी

(D) उपर्यक्त सभी

 

39.ऐकाधिकार बाजार के लिए कौन सही है?

(A) औसत संप्राप्ति (आगत) = सीमांत संप्राप्ति (आगम)

(B) सीमांत संप्राप्ति (आगम) > औसत संप्राप्ति (आगम)

(C) औसत संप्राप्ति (आगम) > सीमांत संप्राप्ति (आगम)

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

  1. दीर्घकाल में प्रतिस्पर्धी बाजार में फर्मों का निर्वाध प्रवेश और

बहिर्गमन किस कीमत पर जाकर रुकेगा?

(A) p= न्यूनतम औसत लागत

(B) p= न्यनतम सीमांत लागत

(C) p= न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. बाजार मूल्य का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) स्थायी मूल्य

(B) अति अल्पकालीन मूल्य

(C) सामान्य मूल्य

(D) इनमें से सभी

 

  1. बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है? *-. बाजार का निम्नलिखित

(A) एक क्षेत्र

(B) क्रेताओं और विक्रेताओं की स्थिति

(C) वस्तु का एक मूल्य

(D) उपर्युक्त सभी

 

 

 

 

43.ऐकाधिकार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है?

(A) एक विक्रेता और अधिक क्रेता

(B) निकट स्थानापन्न का अभाव

(C) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबंध

(D) उपर्युक्त सभी

 

44.किसमें क्रेताओं और विक्रेताओं की संख्या बड़ी होती है?

(A) केवल पूर्ण प्रतियोगिता में

(B) केवल एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) अल्पाधिकार में

 

45.निम्न में से कौन सही है?

(A) AR = MR[e/e-1]

(B) MC = MR[e/e-1]

(C) MR = MC[e/e-1]

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

46.निम्न में कौन परिवर्ती आंगत नहीं है?

(A) श्रमिक

(B) मशीन

(C) कच्चा माल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

47.एक रैखिक मांग वक्र के मध्य बिन्द पर कीमत मांग की लोच ep क्या होगी?

 

 

 

 

 

  1. फेम द्वारा प्रयुक्त मशीन किस तरह का आगत है?

(A) परिवर्ती

(B) स्थिर

(C) तकनीक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

  1. जिस बाजार में क्रेताओं और विक्रेताओं की संख्या बहुत अधिक होती है, उस बाजार को किस श्रेणी में रखा जाता है?

(A) पूर्ण एकाधिकार

(B) अपूर्ण प्रतियोगिता

(C) पूर्ण प्रतियोगिता

(D) अल्प विक्रेताधिकार

 

50.अर्पर्ण प्रतियोगिता में MR वक्र AR वक्र

(A) की तुलना में धीमी गति से नीचे गिरता है

(B) की तुलना में तीव्र गति से नीचे गिरता है

(C) की गति से ही नीचे गिरता है

(D) उपर्युक्त सभी सत्य

 

 

51.किस बाजार में फर्म का स्वतंत्र प्रवेश तथा बाहिर्गमन होता

(A) एकाधिकारी प्रतियोगिता बाजार

(B) अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार

(C) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. अपूर्ण प्रतियोगिता और एकाधिकार की स्थिति में

(A) फर्म का माँग वक्र नीचे की ओर गिरता हुआ जाता है

(B) फर्म के औसत संप्राप्ति वक्र का ढाल ऋणात्मक होता है

(C) फर्म का सीमांत संप्राप्ति वक्र औसत संप्राप्ति वक्र के नीचे रहता

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. अन्य बातें सामान्य रहीं तो करों में कटौती से, उपभोग में क्या होता है?

(A) वृद्धि

(B) कटौती

(C) ऋणात्मक वृद्धि

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. समष्टि अर्थशास्त्र का सम्बन्ध है

(A) कीमत स्तर से |

(B) राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन से

(C) रोजगार स्तर से

(D) इनमें से सभी

 

  1. आय की चार क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के चक्रीय प्रवाह के सन्तुलन के

लिए शर्त निम्न में से कौन-सी है?

(A) G+I+G

(B) C+I+G+ (X- M)

(C)C-I

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. सरकार द्वारा दिए गये हस्तान्तरण भगतान

(A) राष्ट्रीय आय में सम्मिलित किए जाते हैं

(B) राष्ट्रीय आय को कम कर देते हैं

(C) राष्ट्रीय आय में सम्मिलित नहीं किए जाते

(D) हस्तांतरण भुगतान से सम्मिलित नहीं किए जाते

 

 

 

 

57.फर्म क्षेत्र पूँजी बाजार से पूँजी उधार लेता है

(A) निवेश करने के लिए

(B) लेकर न लौटाने के लिए

(C) हस्तांतरण भुगतान मानकर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

58.कौन-सा कथन सत्य है?

(A) गुणक (K)=1/सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति (MPC)

(B) गुणक (K)=1/ सीमान्त बचत प्रवृत्ति (MPS)

(C) गुणक (K)=1/1- सीमान्त बचत प्रवृत्ति (MPS)

(D) गुणक (K)=1/1+ सीमान्त बचत प्रवृत्ति (MPS)

 

  1. पूँजी खाते में निम्न में से कौन मद है?

(A) सरकारी विदेशी ऋण

(B) निजी विदेशी ऋण

(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(D) इनमें से सभी

  1. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन है

(A) अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर का

(B) वस्तुओं की पूर्ति नियम का

(C) स्कूटर में माँग की लोच का

(D) बाजार में गेहूँ की कीमत का

  1. स्थिर पूँजी का उपभोग क्या कहलाता है?

(A) पूँजी निर्माण

(B) घिसावट व्यय

(C) निवेश

(D) इनमें से सभी

 

  1. अर्थव्यवस्था के समस्त कारक अदायगी का योग क्या होता है?

(A) राष्ट्रीय आय

(B) बाजार आय

(C) उद्यमी की आय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्नांकित में कौन सही है?

(A) GNP = GDP + घिसावट

(B) NNP = GNP + घिसावट

(C) NNP = GNP – घिसावट

(D) GNP = NNP – घिसावट

 

 

 

 

 

  1. निम्नलिखित में से कौन सही है?

(A) प्रयोज्य आय = व्यक्तिगत आय – प्रत्यक्ष कर

(B) प्रयोज्य आय = निजी आय – प्रत्यक्ष कर

(C) प्रयोज्य आय = निजी आय – अप्रत्यक्ष कर

(D) प्रयोज्य आय = निजी आय + अप्रत्यक्ष कर

 

  1. साधन लागत पर शद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को कहा जाता है

(A) राष्ट्रीय आय

(B) सकल निवेश

(C) घरेलू आय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

66.राष्ट्रीय आय का मापन निम्नलिखित में किस विधि से किया जाता है?

(A) उत्पादन विधि

(B) आय विधि

(C) व्यय विधि

(D) ये सभी

 

 

 

 

 

  1. राष्ट्रीय आय की गणना में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित

किया जाता है?

(A) नई अंतिम वस्तुएँ एवं सेवाएँ

(B) भारतीय कम्पनियों द्वारा विदेश में अर्जित आय

(C) विदेशी पर्यटकों द्वारा देश में किया गया व्यय

(D) उपर्यटन सी

 

  1. GNP अवस्पीतक क्या है?

(A) GNP अवस्फीतक = नकद GNP /वास्तविक GNP X100

(B) GNP अवस्फीतक = वास्तविक GNP /नकद GNP X100

(C) GNP अवस्फीतक = वास्तविक GNP /नकद GNP

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. सोना, भू-संपत्ति, मकान एवं बंधपत्र मटा संपत्ति, मकान एवं बधपत्र मुद्रा का कार्य क्यों कर सकते।

(A) इनमें मूल्य संचय का गुण नहीं है

(B) दसरे वस्तु के रूप में आसानी से परिवर्तनीय नहीं

(C) इसकी सार्वभौमिक स्वीकार्यता नहीं है

(D) (B) एवं (C) दोनों

 

 

 

 

  1. निम्न में कौन सरकार का बैंकर है?

(A) केन्द्रीय बैंक

(B) व्यावसायिक बैंक

(C) सहकारी बैंक

(D) ग्रामीण बैंक

 

  1. निम्न में किसे संकुचित मुद्रा कहा जाता है?

(A) M1

(B) M2

(C) M3 एवं M4

(D) M1 एवं M2 दोनों

 

72.विद्यमान पूँजी स्टॉक में टूट-फूट का समायोजन (मूल्य ह्रास) क्यों किया जाता है?

(A) पूँजी स्टॉक में अभिवृद्धि के लिए

(B) धारित पूँजी स्टॉक को बचाने के लिए

(C) परानी मशीन को नई मशीन से प्रतिस्थापन करने के लिए

(D) (B) एवं (C) दोनों

 

 

 

 

 

  1. किसने कहा “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है”?

(A) हाटे

(B) कीन्स

(C) हार्टले विदर्स

(D) राबर्टसन

 

  1. दूसरी नरसिम्हम समिति का गठन किस वर्ष हुआ?

(A) 1989 में

(B) 1993 में

(C) 1998 में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. केन्द्रीय बैंक किसके द्वारा साख पर नियंत्रण रखता है?

(A) बैंक दर

(B) खुले बाजार की क्रियाएँ

(C) नकद-कोष अनुपात

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

  1. भारत की मुद्रा को किस वर्ग में रखा जा सकता है

(A) अपरिवर्तनीय

(B) पूर्णतः परिवर्तनीय

(C) न तो परिवर्तनीय न ही अपरिवर्तनीय

(D) परिवर्तनीय एवं अपरिवर्तनीय दोनों

 

  1. नरसिम्हम समिति की स्थापना हुई थी

(A) कर सुधार के लिए

(B) बैंकिंग सुधार के लिए

(C) कृषि सुधार के लिए

(D) आधारभूत संरचना सुधार के लिए

 

  1. निम्न में से कौन केन्द्रीय बैंक का कार्य नहीं है?

(A) मुद्रा नोट का निर्गमन

(B) अतिम आश्रयदाता

(C) आर्थिक आँकडे एकत्र करना

(D) वित्तीय नीति का नियंत्रण

 

 

 

 

 

  1. मुद्रा के स्थैतिक और गत्यात्मक कार्यों का विभाजन किसने किया?

(A) रैगनर फ्रिश

(B) पॉल ऐंजिंग।

(C) मार्शल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. मुद्रा के प्राथमिक कार्य के अन्तर्गत निम्नलिखित में किस किया जाता है?

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का मापक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) मूल्य का संचय

 

  1. मुद्रा की पूर्ति से हमारा आशय है

(A) बैंक में जमा राशि

(B) जनता के पास उपलब्ध रुपये

(C) डाकघर में जमा-बचत खाते की राशि

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

82.साख मुद्रा का विस्तार होता है जब नकद कोष अनुपात

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) (A) तथा (B) दोनों सम्भव

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्नांकित में से कौन-सा साख नियन्त्रण का परिमाणात्मक उपाय

नहीं है?

(A) बैंक दर

(B) नैतिक दबाव

(C) खुले बाजार की क्रियाएँ

(D) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

 

  1. देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है?

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) केन्द्रीय बैंक

(C) विश्व बैंक

(D) औद्योगिक बैंक

 

 

 

 

  1. मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं

(A) उत्पादन एवं रोजगार में वृद्धि

(B) विदेशी विनिमय दर की स्थिरता

(C) मूल्य स्थिरता

(D) इनमें से सभी

 

  1. आय एवं सामान्य वस्तु की माँग किस दिशा में गति करती है?

(A) समान दिशा में

(B) विपरीत दिशा में

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें कोई सम्बन्ध नहीं है

 

  1. कीन्सीयन विचारधारा के अन्तर्गत आय के सन्तुलन का निर्धारक

निम्न में से कौन है?

(A) सामूहिक माँग

(B) सामूहिक पूर्ति

(C) C+ S = C+I

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

  1. MPC (सीमांत उपभोग प्रवृत्ति) का मान होता है

(A)1

(B) 0 से अधिक किन्तु 1 से कम

(C) 0

(D) अनन्त

 

  1. अर्थव्यवस्था में उस समय संतुलन अवस्था होगी जब कुल माँग और कुल

(A) पूर्ति के बराबर होगी

(B) पूर्ति से अधिक होगी

(C) पूर्ति से कम होगी

(D) पूर्ति से कोई संबंध नहीं होगा

 

  1. औसत आय है

(A) TR/Q

(B) ΔQ/P

(C) ΔFR/ΔQ

(D) AR/Q

 

 

 

 

 

  1. न्यून माँग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौनसे मौद्रिक

उपाय किए जा सकते है?

(A) बैंक दर में कमी

(B) खुले बाजार से प्रतिभूतियौ खरीदना

(C) नकद का अनुपात को कम करना

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष कर है?

(A) आय कर

(B) निगम कर

(C) उत्पादन कर

(D) (A) और (B) दोनों

 

  1. सरकारी व्यय जिससे परिसम्पत्ति का सृजन नहीं होता, कहलाता है

(A) राजस्व व्यय

(B) पूँजीगत व्यय

(C) नियोजित व्यय

(D) बजट व्यय

 

 

 

 

  1. असंतुलित बजट में

(A) आय व्यय से अधिक होता है

(B) आय की अपेक्षा व्यय अधिक होता है

(C) घाटा ऋण या नोट छापकर पूरा किया जाता है

(D) केवल (B) एवं (C)

 

95.पूँजी बजट शामिल करता है

(A) राजस्व प्राप्तियाँ तथा राजस्व व्यय

(B) पूंजीगत प्राप्तियाँ तथा पूँजीगत व्यय

(C) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. विकासशील राष्ट्रों के लिए कौन-सा बजट सबसे उपयुक्त होता है?

(A) घाटे का बजट

(B) सन्तुलित बजट

(C) बचत का बजट

(D) इनमें से सभी

 

 

 

 

 

97.पंजी खाते के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) एकपक्षीय अंतरण

(B) निजी सौदे

(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(D) दोनों (B) और (C)

 

98.निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्व प्राप्ति नहीं है?

(A) ऋणों की वसूली

(B) विदेशी अनुदान

(C) सार्वजनिक उपक्रमों के लाभ

(D) सम्पत्ति कर

 

  1. विदेशी विनिमय बाजार के रूप हैं.

(A) हाजिर या चालू बाजार

(B) वायदा बाजार

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

100.निम्न में से भुगतान शेष की परिभाषा किसने दी?

(A) मार्शल

(B) बेन्हम

(C) कीन्स

(D) कैनन

 

 

 

 

tel

 

CLASS 12TH    ALL SUBJECT CHAPTER WISE & MODEL PAPER 2022 Click Here

 

Online Test के लिए click करें 

 

यहाँ से मॉडल पेपर Download करें  CLICK HERE

 

BIHAR BOARD NEWS  Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *