इस ब्लॉग में हम लोग शीत युद्ध का दौर के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि बारहवीं का पहला अध्याय का नाम ही “विश्व राजनीति में शीत युद्ध का दौर” है इस अध्याय के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे जो आपके बोर्ड परीक्षा में आते हैंI
शीत युद्ध क्या होता है?
शीत युद्ध का अर्थ होता है जब दो या दो से अधिक देशों के बीच ऐसी स्थिति बन जाएगी यह दोनों देशों को लगेगी युद्ध हो जाएगा लेकिन वास्तव में कोई भी युद्ध नहीं हो इसमें युद्ध की पूरी संभावना रहती है युद्ध की आशंका दोनों देशों के बीच रहती है इसे ही शीतयुद्ध कहते हैं
शीत युद्ध कब हुआ था?
>इस दुनिया में शीत युद्ध 1945 से 1990 तक यानी लगभग 45 वर्ष तक ऐसा चला था
>पहला और दूसरा विश्व युद्ध के बाद दुनिया में दो ही महा शक्तिशाली देश हुआ करता था अमेरिका और सोवियत संघ
अमेरिका आज भी शक्तिशाली देश है लेकिन सोवियत संघ नहीं है
1945 से 1990 के बीच में अमेरिका और सोवियत संघ के बीच ऐसा लगता था कि युद्ध होगा लेकिन नहीं हुआ
अमेरिका और सोवियत संघ कि जो लड़ाइयां की वह विचारधारा की लड़ाइयां थी। यह विचारधारा क्या है
सोवियत संघ का विचारधारा था कि जिस देश का समाजवादी, अर्थव्यवस्था, बेहतर है उसी देश का विचारधारा अच्छा है
और अमेरिका का कहना था कि जिस देश का पूंजीवाद, व्यापार ,अधिक निजी व्यवस्था, हो अमेरिका का यही विचारधारा था
शीत युद्ध का कारण
शीत युद्ध का कारण अमेरिका और सोवियत संघ दोनों ही है क्योंकि अमेरिका सोच रहा था कि 1945 की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे शक्तिशाली देश हम हैं लेकिन सोवियत संघ भी कम नहीं था तो यह संघ भी अपने आप को शक्तिशाली मानकर इन दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ गया था I और दोनों महाशक्तियां दूसरे विश्व युद्ध के बाद एक दूसरे के मुकाबले में खड़ी हो गई इनके बीच हथियारों की होड़ शुरू हो गई यानी दोनों ने हथियार इकट्ठा करना शुरू कर दिया यही कारण ही शीत युद्ध का कारण बना I
प्रथम विश्व युद्ध जो हुआ था वह किन-किन देशों के बीच और कब हुआ?
प्रथम विश्व युद्ध 1914 से 1918 तक मित्र राष्ट्र और धुरी राष्ट्र के बीच हुआ था मित्र राष्ट्र के चार देश हुआ करते थे जिसका नाम अमेरिका, फ्रांस, सोवियत संघ,ब्रिटेन ,था दूरी रास्ते में तीन देश हुआ करते थे जर्मनी, जापान, इटली, इस लड़ाई में धुरी राष्ट्र की हार हुई थी
>मित्र राष्ट्र इस विश्व युद्ध जीत गया था तो अमेरिका सोवियत संघ को कहा कि तुम मेरे ही अंडर में रहो लेकिन सोवियत संघ कह रहा था के तुम मेरे अंदर रहो दोनों अपने आप को महाशक्तिशाली समझते थे इस वजह से दोनों में तनाव हो गयाI
अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम विश्व युद्ध के दौरान कब गिराए थे?
अगस्त 1945 में जापान के 2 मशहूर शहर में जिसका नाम हिरोशिमा, नागासाकी है
हिरोशिमा और नागासाकी में जो बम गिराया था उस बम का कोड नाम क्या था?
लिटिल बॉय और फैट मैन इन दोनों बमों की क्षमता 15 से 21 किलो टन कि जो जापान को भयंकर बर्बादी की थीI
अमेरिका जापान में बम गिराने के बाद अमेरिका की बहुत आलोचना होने लगी कि बम क्यों गिराया क्योंकि जापान अब खुद ही आत्मसमर्पण कर देता बम गिराने की जरूरत नहीं थी अमेरिकी ने सभी देशों को जवाब दिया कि अगर बम नहीं गिराते तो और भी बहुत दिनों तक लड़ाइयां चलती और लोग तबाह होते इसलिए हम इस युद्ध को रोकने के लिए और जापान को खत्म करने के लिए परमाणु बम गिराएI
क्यूबा मिसाइल संकट क्या है?
क्यूबा अमेरिका के एक पड़ोसी देश था और अमेरिका के काफी दुश्मन हुआ करता था और सोवियत संघ के साथ अच्छा संबंध था अमेरिका और सोवियत संघ के बीच जब तनाव चल रहा था तो सोवियत संघ ने सोचा कि हम अपना परमाणु बम को क्यूबा में रखकर अमेरिका पर हमला करेंगे क्योंकि क्यूबा अमेरिका के बहुत करीब था और सोवियत संघ ने क्यूबा पर परमाणु बम रख रख दिया और अमेरिका को धमकी देने लगा लेकिन अमेरिका के जो राष्ट्रपति थे यह युद्ध करने से डरते थे इसीलिए दोनों देशों के बीच उनको सुझाव करने के लिए समझौता करके इस युद्ध को रोका और यह युद्ध होता तो बहुत बड़ा युद्ध होता यह तीसरा विश्व युद्ध भी होता इसी को क्यूबा मिसाइल संकट कहा गया हैI
>क्यूबा मिसाइल 1962 में रखा गया था इस संकट में पूरी दुनिया को लगा था कि अब तीसरा विश्व युद्ध होगा
अमेरिका और सोवियत संघ के बीच तीसरे युद्ध होने से कैसे रोका?
अमेरिका और सोवियत संघ के बीच तीसरा विश्व युद्ध को रोकने के लिए यूरोप महादेश को दो भागों में बांट दिया गयाI जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक दीवार बना दी गई जो दो भाग पूर्वी और पश्चिम में बांट दियाI जिसमें अमेरिका पश्चिम भाग में सभी देशों को अपना लिया और सोवियत संघ पूर्वी भागों के सभी देशों को अपने राष्ट्र में शामिल कर लियाI
अमेरिका और सोवियत संघ ने छोटे-छोटे देशों को अपने में शामिल क्यों किया?
अमेरिका और सोवियत संघ ने छोटे बड़े देशों को अपने में शामिल किया तो इसमें सभी देशों को लाभ होने लगा क्योंकि छोटे देशों को सुरक्षा, आर्थिक मदद, और हथियार, दिया जाता और अमेरिका और सोवियत संघ को अपने क्षेत्र के सभी देशों को वह सभी चीज दिया जाता जो एक देश को जरूरत होती है